Kaveri Seed Shares price: कावेरी सीड के शेयरों में मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद रॉकेट के जैसी तेजी देखी गई। शेयरों का भाव करीब 10 फीसदी बढ़कर 1,100 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वित्त मंत्री ने बजट में अगले 2 सालों के दौरान एक करोड़ से अधिक किसानों को नैचुरल फार्मिंग से जोड़ने का ऐलान किया है। इसी के बाद कावेरी सीड्स के शेयरों में यह तेजी आई। वित्त मंत्री ने कहा कि 1 करोड़ किसानों के लिए सर्टिफिकेशन और ब्रांडिंग के जरिए प्राकृतिक खेती के लिए मजबूत समर्थन दिया जाएगा। योजना को लागू करने में सहायता के लिए देश भर में 10,000 बायो-इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि सरकार दलहन और तिलहन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाएगी और इन फसलों के उत्पादन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर फोकस करेगी। सरसों, मूंगफली और सूरजमुखी के स्टोरेज को भी मजबूत किया जाएगा। कावेरी सीड कंपनी मक्का, सूरजमुखी, कपास, धान और अनाज जैसी फसलों के लिए हाइब्रिड बीजों का उत्पादन, प्रॉसेसिंग और मार्केटिंग करती है।
इसके अलावा सरकार ने बजट में एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए कुल 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए। वित्त मंत्री ने कहा कि देश के 400 जिलों में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) का इस्तेमाल करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा।
निवेशकों में ऐसी धारणा है कि बजट में प्राकृतिक खेती से जुड़े ऐलानों से कावेरी सीड कंपनी को फायदा हो सकता है। यही कारण है कि वित्त मंत्री के भाषण के बाद इस कंपनी के शेयरों में 10% तक की बढ़ोतरी देखी गई। सुबह 11.51 बजे के करीब, कावेरी सीड्स के शेयर 8.33 फीसदी की तेजी के साथ 1,048 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 62 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशको को करीब 85 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 5,380 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 19.32 के पीई रेशियो पर कारोबार कर रहे हैं।