KEC International Shares: ₹1267 करोड़ के नए ऑडर्स पर शेयरों का जश्न, 8% से अधिक की आई तेजी

KEC International Shares: केईसी इंटरनेशनल को 1267 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले तो शेयर रॉकेट बन गए। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में इसके शेयरों को इन नए ऑर्डर्स से अच्छा सपोर्ट मिला और इंट्रा-डे में ये 7 फीसदी से अधिक उछल गए। जानिए इस साल अब तक कंपनी को कितने नए ऑर्डर्स मिल चुके हैं और शेयरों की क्या स्थिति है?

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
KEC International Shares: केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में आज 7 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा।

KEC International Shares: केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में आज 8 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा। यह तेजी कंपनी को 1267 करोड़ रुपये के ऑर्डर पर आई है। कंपनी को मिले इन नए ऑर्डर्स ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी और भाव रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 6.95 फीसदी की बढ़त के साथ 719.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.54 फीसदी उछलकर 729.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

KEC International को इस साल मिले ₹23,300 करोड़ के नए ऑर्डर्स?

केईसी इंटरनेशनल को ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और केबल बिजनेस में भारत और अमेरिका में प्रोजेक्ट्स के लिए 1267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं। इन नए ऑर्डर्स के साथ इस साल कंपनी को अब तक 23,300 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिल चुके हैं जो सालाना आधार पर 35% अधिक है। इससे पहले 27 जनवरी को कंपनी को पावर ग्रिड से भारत में 1,445 करोड़ रुपये के नए T&D प्रोजेक्ट्स मिले थे।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पिछले साल 4 दिसंबर 2024 को केईसी इंटरनेशनल के शेयर 1312.00 रुपये पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से तीन महीने में यब 50 फीसदी से अधिक टूटकर इस महीने की शुरुआत में 3 मार्च 2025 को 648.45 रुपये पर आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर संभले और 10 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुके हैं लेकिन अब भी यह एक साल के हाई से 45 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

IRFC Shares: डिविडेंड पर फैसले से पहले शेयरों की बढ़ी खरीदारी, अब तक इतना मिल चुका है एक्स्ट्रा मुनाफा

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।