IRFC Shares: इंडियन रेलवेज फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के बोर्ड की आज बैठक है। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होना है। इस फैसले के ऐलान से पहले आईआरएफसी के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा और भाव डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 118.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.70 फीसदी के उछाल के साथ 119.70 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इस वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड की बात करें तो कंपनी पर हर शेयर पर 0.80 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है।
चार साल से लगातार डिविडेंड बांट रही है IRFC
आईआरएफसी के शेयर घरेलू मार्केट में 29 जनवरी 2021 को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी हर साल अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयरहोल्डर्स को बांट रही है। लिस्टिंग के अगले महीने ही 9 फरवरी 2021 को शेयरहोल्डर्स के खाते में हर शेयर पर 1.05 रुपये का अंतरिम डिविडेंड क्रेडिट हुआ था। अब तक कंपनी आठ बार डिविडेंड बांट चुकी है। यहां इन सभी के बारे में पूरी डिटेल्स दी जा रही है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
आईआरएफसी के शेयर करीब चार साल पहले आईपीओ निवेशकों को 26 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 15 जुलाई 2024 को यह 229.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। इस रिकॉर्ड हाई से 8 महीने से कम समय में यह करीब 53 फीसदी फिसलकर 3 मार्च को 108.05 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से अब तक यह 9 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अब भी रिकॉर्ड हाई से यह 48 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।