Stocks to Watch: अगले हफ्ते इन 10 शेयरों पर रहेगी नजर, दिख सकता है तगड़ा एक्शन, जानिए डिटेल
Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते हल्की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इस हफ्ते लगभग 0.3% टूटे, जिससे उनकी चार हफ्तों की लगातार तेजी पर ब्रेक लग गया। इस गिरावट के पीछे मुनाफावसूली और कमजोर ग्लोबल संकेत मुख्य वजह रहे हैं। अब निवेशकों की नजरें अगले कारोबारी हफ्ते पर है
Stocks to Watch: टाटा केमिकल्स का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 60 फीसदी घटकर 77 करोड़ रहा
Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते हल्की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इस हफ्ते लगभग 0.3% टूटे, जिससे उनकी चार हफ्तों की लगातार तेजी पर ब्रेक लग गया। इस गिरावट के पीछे मुनाफावसूली और कमजोर ग्लोबल संकेत मुख्य वजह रहे हैं। अब निवेशकों की नजरें अगले कारोबारी हफ्ते पर है। आने वाले हफ्ते में निवेशकों की नजर कुछ चुनिंदा शेयरों पर रहेगी, जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर से लेकर जेके सीमेंट और टाटा केमिकल्स तक शामिल हैं।
1. Hindustan Unilever Ltd (HUL)
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से ₹1,986.25 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने जारी किया है। निवेशक अब कंपनी की प्रतिक्रिया और इस पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
2. TVS Motor Company
टीवीएस मोटर ने अक्टूबर 2025 में 5.43 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है, जो अब तक की सबसे ज्यादा मंथली बिक्री है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि (4.89 लाख यूनिट्स) की तुलना में 11% की सालाना ग्रोथ को दिखाता है।
कंपनी की संयुक्त उपक्रम इकाई एस्ट्रा रफाएल कॉम्सिस प्राइवेट लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से 285.56 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह डील डिफेंस सेक्टर में एस्ट्रा माइक्रोवेव की स्थिति को और मजबूत कर सकती है।
4. जेके सीमेंट (JK Cement)
जेके सीमेंट का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 27.6% बढ़कर 160.53 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 125.83 करोड़ रुपये रहा था। मजबूत कमाई के चलते कंपनी के शेयरों में पॉजिटिव रुझान देखने को मिल सकता है।
5. टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals)
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 60 फीसदी घटकर 77 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 194 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान घटकर 3,877 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,999 करोड़ रुपये रहा था।
6. नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies)
नेटवेब टेक्नोलॉजी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 20.1 प्रतिशत बढ़कर 31.43 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26.18 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 21 फीसदी बढ़कर 3,037.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,510.6 करोड़ रुपये था।
7. Azad Engineering (आजाद इंजीनियरिंग)
आजाद इंजीनियरिंग का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 60% बढ़कर 33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 20.5 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 30.6% बढ़कर 145.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में ₹111.5 करोड़ रहा था।
8. R R Kabel Ltd
वायर और केबल बनाने वाली कंपनी आरआर केबल ने जुलाई–सितंबर 2025 तिमाही में 135% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 49.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 116.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह प्रदर्शन कंपनी के मजबूत संचालन और मांग में सुधार का संकेत देता है।
9. Gujarat Gas Ltd
कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टर पंकज जोशी ने अपने पद से 1 नवंबर 2025 से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने इस जानकारी को स्टॉक एक्सचेंज को भेजा है। लीडरशिप में बदलाव के बाद निवेशक कंपनी की नई रणनीति और बोर्ड पुनर्गठन पर नजर रखेंगे।
10. Zensar Technologies
जेनसार टेक के सितंबर तिमाही के नतीजे सपाट रहे। कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान 182.2 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो इसकी पिछली तिमाही में रहे 182 करोड़ के मुकाबले केवल 0.1% की मामूली बढ़त है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।