SPARC Shares: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) के शेयरों में आज 3 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 11.42% तक उछलकर 179.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले सोमवार 2 दिसंबर को इसके शेयरों में 20 फीसदी की उछाल आई थी। इन दो दिनों में कंपनी के शेयर 33.71% तक चढ़ चुके हैं।
SPARC के शेयरों में यह तेजी अमेरिकी कोर्ट के एक फैसले के बाद आई है। कोर्ट ने कंपनी के प्रोडक्ट 'सेजाबी ( Sezaby)' से जुड़े प्रायोरिटी रिव्यू वाउचर (PRV) मामले में उसके पक्ष में फैसला सुनाया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि अमेरिका की डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने Sezaby की मंजूरी से जुड़े PRV जारी करने के मामले में SPARC के पक्ष में समरी जजमेंट दिया है।
अदालत ने कहा कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर का PRV को रोककर रखने का फैसला कानून के खिलाफ था, क्योंकि फिनोबार्बिटल सोडियम वाली किसी भी दवा उत्पाद को पहले कभी कभी उस परिभाषा के तहत ‘मंजूर’ नहीं किया गया था, जैसा कि कानून में कहा गया है। अदालत ने FDA को इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 60 दिनों की समय-सीमा भी दी है।
SPARC के CEO अनिल राघवन ने इस मौके पर कहा, "अदालत का यह फैसला हमारे लंबे समय से बनाए रखे गए रुख को सही साबित करता है। हम इस फैसले से बेहद संतुष्ट हैं।"
यह विवाद अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के उस पहले वाले फैसले से जुड़ा था, जिसमें Sezaby को मंजूरी मिलने के बावजूद प्रायोरिटी रिव्यू वाउचर (PRV) जारी नहीं किया गया था। PRV को दवा कंपनियों के लिए बहुत मूल्यवान माना जाता है। यह भविष्य की किसी दवा के लिए नियामकीय समीक्षा की प्रक्रिया तेज कर सकता है, इससे नई दवाओं को बाजार में जल्दी लाने में मदद मिलती है।
Sezaby एक फिनोबार्बिटल सोडियम पाउडर आधारित इंजेक्शन फॉर्म्युलेशन है जिसमें बेंजाइल अल्कोहल और प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल नहीं होता। इसे नवजात शिशुओं में आने वाले दौरे के इलाज के लिए US FDA ने मंजूरी दी है। सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 65.67% थी।सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 65.67% थी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।