Credit Cards

KEC International में 5% की रैली, कंपनी ने केबल बिजनेस को बेचने के लिए किया समझौता

KEC International Share: KEC इंटरनेशनल ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने 30 दिसंबर को अपनी सब्सिडियरी कंपनी - KEC एशियन केबल्स लिमिटेड (KACL) के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (BTA) किया है, जिसके तहत केबल्स बिजनेस को ट्रांसफर किया जाएगा

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

KEC International share price: KEC इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.61 फीसदी की बढ़त के साथ 1197.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी के साथ केबल बिजनेस को ₹125 करोड़ में बेचने के लिए समझौता किया। इस खबर के बाद आज स्टॉक में जमकर खरीदारी हुई है। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 31886 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1312 करोड़ रुपये और 52-वीक लो 586 करोड़ रुपये है।

केबल बिजनेस को ट्रांसफर करने की योजना

KEC इंटरनेशनल ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने 30 दिसंबर को अपनी सब्सिडियरी कंपनी - KEC एशियन केबल्स लिमिटेड (KACL) के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (BTA) किया है, जिसके तहत केबल्स बिजनेस को ट्रांसफर किया जाएगा।


कंपनी ने एक्सचेंज नोटिफिकेशन में कहा कि केबल्स बिजनेस का सहायक कंपनी में विभाजन (subsidiarisation) कंपनी को अपनी मुख्य गतिविधियों पर फोकस करने, मार्केट रणनीति को सरल बनाने, और कैपिटल एलोकेशन को ऑप्टिमाइज करने में मदद करेगा।

BTA में कहा गया है कि केबल्स बिजनेस को KEC एशियन केबल्स नामक पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के माध्यम से 100% नियंत्रित किया जाएगा, और 95% हिस्सा सीधे KEC इंटरनेशनल द्वारा रखा जाएगा। कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि इस समझौते से कोई संभावित हितों का टकराव नहीं होगा।

KEC International के CEO का बयान

29 दिसंबर को सीएनबीसी-टीवी18 के साथ एक इंटरव्यू में KEC इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ विमल केजरीवाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य FY26 तक तक लगभग 9% का EBITDA मार्जिन हासिल करना है। उन्होंने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) सेक्टर्स में मजबूत प्रदर्शन की भी बात कही। मुंबई मुख्यालय वाली इस कंपनी ने टीएंडडी सेगमेंट में ₹1040 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए हैं, जिससे चालू वित्त वर्ष में इसका कुल ऑर्डर फ्लो ₹17300 करोड़ हो गया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।