Credit Cards

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर 8% उछले; कंपनी को UAE, अमेरिका में मिला ₹3,243 करोड़ का ऑर्डर

KEC International Shares: आरपीजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में आज 23 सितंबर को 8 फीसदी तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को 3,243 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। KEC इंटरनेशनल ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे अपने ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में कुल 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
KEC International shares: पिछले एक महीने में यह शेयर 11.4% तक चढ़ चुका है

KEC International Shares: आरपीजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में आज 23 सितंबर को 8 फीसदी तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को 3,243 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। KEC इंटरनेशनल ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे अपने ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में कुल 3,243 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने बताया कि इसमें उसका अब तक का उसका सबसे बड़ा EPC ऑर्डर भी शामिल है। इन नए कॉन्ट्रैक्ट्स में यूएई (UAE) में 400 केवी ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण और अमेरिका (America) में टावर्स, हार्डवेयर और पोल्स की सप्लाई शामिल है।

जून तिमाही के नतीजे

KEC इंटरनेशनल के हालिया जून तिमाही के नतीजे काफी मजबूत रहे थे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 42.3% बढ़कर 125 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी अवधि में 87.6 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 11.3% बढ़कर 5,023 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 4,512 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने बताया कि सभी सेगमेंट्स में अच्छी रफ्तार के चलते यह ग्रोथ देखने को मिली।


कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में 29.5% बढ़कर 350 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन भी बढ़कर 7% पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 6% थे। इसके पीछे बेहतर कॉस्ट एफिशिएंसी और तेज प्रोजेक्ट एक्जीक्यूशन मुख्य वजह रहे।

शेयरों में तेजी

ऑर्डर जीतने की खबर और मजबूत तिमाही नतीजों के चलते मंगलवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई। KEC International का शेयर 7.6% चढ़कर 932 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। सुबह 9:30 बजे के करीब यह शेयर 6% की तेजी के साथ 918.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक महीने में यह शेयर 11.4% तक चढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- ‘अमेरिका को होना चाहिए भारत का सबसे अच्छा दोस्त’, ट्रंप की नीतियों पर बोले JP मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमॉन

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।