Credit Cards

KIOCL के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 20% का अपर सर्किट, क्या है इस तेजी की वजह?

जून 2023 को समाप्त तिमाही में KIOCL ने 501.38 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, जो कि एक साल पहले की तिमाही में दर्ज 366.24 करोड़ रुपये से 36 फीसदी अधिक है। इसका राजस्व एक साल पहले के 385.25 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 514.5 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Oct 17, 2023 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
KIOCL के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    KIOCL के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक 476.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही, स्टॉक ने अपने 52-वीक हाई को छू लिया है। दरअसल, 14 अक्टूबर को मैंगलोर में कंपनी की पेलेट प्लांट यूनिट में ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है। लौह अयस्क फाइन और जरूरी मेंटेनेंस नहीं हो पाने के कारण ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। ऑपरेशन फिर से शुरू होने की खबर के बीच निवेशक स्टॉक में जमकर निवेश कर रहे हैं।

    तिमाही नतीजे

    जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 501.38 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, जो कि एक साल पहले की तिमाही में दर्ज 366.24 करोड़ रुपये से 36 फीसदी अधिक है। इसका राजस्व एक साल पहले के 385.25 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 514.5 करोड़ रुपये हो गया। FY23 की इसी तिमाही में 43.78 करोड़ रुपये की तुलना में इसका नेट लॉस बढ़कर 58.04 करोड़ रुपये हो गया।


    कंपनी के बारे में

    KIOCL एक मिनीरत्न एंटरप्राइज है जिसके पास मैंगलोर में 2.16 लाख टन प्रति वर्ष पिग आयरन के निर्माण के लिए 3.5 MTPA आयरन-ऑक्साइड पेलेट प्लांट और ब्लास्ट फर्नेस यूनिट संचालित करने की फैसिलिटी है। यह पॉजिटिव नेट वर्थ के साथ मुनाफा कमाने वाली और डिविडेंड देने वाली कंपनी है।

    कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

    पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही स्टॉक में 46 फीसदी की शानदार तेजी आई है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 51 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 132 फीसदी चढ़े हैं। इस साल अब तक इसने 112 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में निवेशकों को 160 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।