चुनाव नतीजों के बाद मार्केट में फिर से तेजी का मोमेंटम है। क्या यही मूड आगे भी कायम रहेगा। क्या मौजूदा बाजार में निवेश करना चाहिए या फिर संभलकर चलने में ही समझदारी है। इन तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए आज बाजार के दिग्गज और एम के वेंचर्स (MK Ventures) के फाउंडर मधु केला जुड़े। इस बातचीत में मधु जी ने कहा कि अगली 2 तिमाही के नतीजे अच्छे रह सकते हैं। ट्रंप सरकार की वापसी से भारत को फायदा होगा।