Credit Cards

कंपनी की कहानी मैनेजमेंट की जुबानी, निवेश से पहले समझें IndiaMART InterMESH का कारोबार

कंपनी पिछले 3-4 तिमाहियों से कस्टमरों को जोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन कंपनी को अपनी इस कोशिश में बहुत सफलता नहीं मिली है। हालांकि कंपनी के पुराने गोल्ड और प्लेटिम कस्टमरों के संख्या में मजबूती बनी हुई है। इनमें रेवेन्यू योगदार और एआरपीयू में भी अच्छी बढ़त हुई है

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
इंडियामार्ट के मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी के लिए अभी भी बाजार में ग्रोथ के लिए बेहतर स्पेस है। कंपनी के कलेक्शन में दूसरी तिमाही में नरमी रही है। लेकिन चौथी तिमाही के इसमें सुधार दिखने की उम्मीद है

नो योर कंपनी में आज सीएनबीसी-आवाज़ ने बात की IndiaMART InterMESH के मैनेजमेंट से। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हई है। वहीं मुनाफे में भी 95 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। EBITDA फ्रंट पर कंपनी की ग्रोथ 68 फीसदी के करीब रही है। नतीजों और कंपनी के ग्रोथ आउटलुक पर बात करने के लिए आज जुड़े IndiaMART के CEO, दिनेश अग्रवाल

दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी कोविड के बाद काफी तेजी से कस्टमर जोड़े थे। 18 महीने के अंदर कंपनी के कस्टरों की संख्या 1.50 लाख से बढ़कर 2 लाख पर पहुंच गई। लेकिन उसके बाद कंपनी इतने कस्टमर बनाने में सफल नहीं रही है। कंपनी पिछले 3-4 तिमाहियों से कस्टमरों को जोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन कंपनी को अपनी इस कोशिश में बहुत सफलता नहीं मिली है। हालांकि कंपनी के पुराने गोल्ड और प्लेटिम कस्टमरों के संख्या में मजबूती बनी हुई है। इनमें रेवेन्यू योगदार और एआरपीयू में भी अच्छी बढ़त हुई है। लेकिन सिल्वर मंथली और सिल्वर एनुअल में नए कस्टरों में बढ़त का तरीका कंपनी नहीं खोज पाई है। हालांकि इसे लिए कोशिश लगातार जारी है।

कंपनी को बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से दिक्कत नहीं है। हमें अपने की प्रोडक्ट लाइन और ऑफर में बदलाव करके इस समस्या का समाधान खोजना होगा। कंपनी के लिए अभी भी बाजार में ग्रोथ के लिए बेहतर स्पेस है। कंपनी के कलेक्शन में भी दूसरी तिमाही में नरमी रही है। लेकिन चौथी तिमाही के इसमें सुधार दिखने की उम्मीद है और ये डबल डिजिट में रह सकती है।


स्टॉक में क्या हो रणनीति

आज इंडियामार्ट में भारी गिरावट दिखी है। ये स्टॉक आज 18 फीसदी तक टूटा है। स्टॉक बात करते हुए NAV Investment के आशीष बहेती का कहना है कि इंडियामार्ट का चार्ट काफी कमजोर दिख रहा है। अभी स्टॉक में न खरीदारी न बिकवाली की सलाह होगी। स्टॉक में 1-2 दिन अभी और इंतजार करना चाहिए। स्टॉक अपने बेस एऱिया के पास दिख रहा है। इसके पहले भी स्टॉक ने इस बेस के आसपास आकर मजबूत बाउंस दिया है। स्टॉक इस समय अपने एक मजबूत सपोर्ट क्लस्टर पर आ गया है। जिनके पास ये स्टॉक कैश में है वे इसको होल्ड करें। जो लोग इस स्टॉक में एफ&ओ में लॉन्ग हैं वो अपनी लॉन्ग पोजीशन काट लें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।