Get App

संवत 2079 के लिए ब्रोकरेज हाउसेज की इन स्टॉक्स में है खरीदारी की सलाह, अगले 12 महीने में दे सकते हैं 30% तक का रिटर्न

Aegis Logistics-कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 20 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 330 रुपये का स्तर छू सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 22, 2022 पर 8:48 PM
संवत 2079 के लिए ब्रोकरेज हाउसेज की इन स्टॉक्स में है खरीदारी की सलाह, अगले 12 महीने में दे सकते हैं 30% तक का रिटर्न
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि Lemon Tree Hotels अगले 12 महीनों में वर्तमान स्तर से 29 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 110 रुपये का स्तर छू सकता है

भारतीय इक्विटी बाजार के लिए संवत का बदलना शुभ माना जाता है। इससे परंपरागत नए हिदू वर्ष की शुरुआत होती है। निवेशकों का मानना है कि नए संवत के शुरुआती घंटे में किए गए निवेश से पूरे वर्ष सुख और समृद्धि आती है। इस खरीद को मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाताहै। इस साल भी ब्रोकरेज हाउस भारतीय इक्विटी मार्केट को लेकर बुलिश है। उनका मानना है कि स्टॉक मार्केट नए संवत में अच्छे रिटर्न देता नजर आएगा। यहां हम आपको भारत के जाने-माने ब्रोकरेज हाउसेज के संवत 2079 के टॉप पिक्स दे रहे हैं।

Kotak Securities की मुहूर्त पिक्स

Kotak Securities का मानना है कि वित्त वर्ष 2023 में निफ्टी के नेट प्रॉफिट में 9.9 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी जबकि वित्त वर्ष 2024 में इसमें 15.4 फीसदी की ग्रोथ मुमकिन है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वित्त वर्ष 2023 में निफ्टी 50 इंडेक्स 806 रुपये का लेवल छू सकता है जबकि वित्त वर्ष 2024 में 932 रुपये का स्तर छु सकता है। निफ्टी की इस तेजी में ऑटोमोबाइल, फाइनेंशियल और टेलीकॉम का बड़ा योगदान होगा।

Kotak Securities की टॉप पिक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें