भारतीय इक्विटी बाजार के लिए संवत का बदलना शुभ माना जाता है। इससे परंपरागत नए हिदू वर्ष की शुरुआत होती है। निवेशकों का मानना है कि नए संवत के शुरुआती घंटे में किए गए निवेश से पूरे वर्ष सुख और समृद्धि आती है। इस खरीद को मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाताहै। इस साल भी ब्रोकरेज हाउस भारतीय इक्विटी मार्केट को लेकर बुलिश है। उनका मानना है कि स्टॉक मार्केट नए संवत में अच्छे रिटर्न देता नजर आएगा। यहां हम आपको भारत के जाने-माने ब्रोकरेज हाउसेज के संवत 2079 के टॉप पिक्स दे रहे हैं।