क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 5 सितंबर को इंट्राडे में करीब 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 830.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को को ठाणे नगर निगम से 71.4 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,160 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1023 रुपये और 52-वीक लो 629.70 रुपये है।
Krystal Integrated Services को मिले नए ऑर्डर से जुड़ी डिटेल
इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज को ठाणे नगर निगम से 71.4 करोड़ रुपये का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत जुलाई 2026 की अवधि तक मुंब्रा इलाके में वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस प्रदान किया जाएगा। इस कॉन्ट्रैक्ट में एनुअल रिन्यूअल का ऑप्शन है।
इससे पहले ब्रोकरेज मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने क्रिस्टल पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके लिए प्रति शेयर 1230 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है। इसका मतलब है कि मौजूदा प्राइस से कंपनी के शेयरों में 48 फीसदी की रैली की संभावना है।
क्रिस्टल IFMS इंडस्ट्री में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है, जो IFMS, प्राइवेट सिक्योरिटी, स्टाफिंग और कैटरिंग सहित कई तरह की सर्विस प्रदान करती है। हाल ही में कंपनी ने निकोमैक ताइकिशा क्लीन रूम प्राइवेट लिमिटेड के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)