मई सीरीज की शुरुआत में आज सेंसेक्स करीब सवा सौ प्वाइंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता हुआ दिखा। निफ्टी भी 18000 का लेवल छूने की कोशिश कर रहा है। मिडकैप इंडेक्स 3 महीने के उच्चम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि आज बाजार में बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। एक्सिस बैंक का शेयर अच्छे नतीजों और कमेंट्री के बावजूद दबाव में कारोबार करता हुआ दिखा। शेयर करीब 3 परसेंट नीचे कारोबार करता नजर आया। ऐसे बाजार में आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17900, 18000 और 18100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17900, 17800 और 17700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 42900, 43000 और 43100 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 42700, 42600 और 42500 के स्तर पर नजर आये।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Hindustan Aeronautics Future : खरीदें - 2910 रुपये, टारगेट - 3000 रुपये, स्टॉपलॉस - 2830 रुपये
Apollo Tyres Future : खरीदें - 352 रुपये, टारगेट - 365 रुपये, स्टॉपलॉस - 344 रुपये
Persistent Systems Future : खरीदें - 4688 रुपये, टारगेट - 4900 रुपये, स्टॉपलॉस - 4640 रुपये
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने L&T पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि L&T की मई की एक्सपायरी वाली 2340 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 59.90 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 90 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 45 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)