इस हफ्ते सभी एक्सपर्ट्स हुए मालामाल, सिर्फ 4 दिन में तीनों ने कमाये 22% से ज्यादा के रिटर्न
EIH पर 5Paisa.com के रुचित जैन ने 182 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 178 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने पर 205 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। वहीं Can Fin Homes पर Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल ने 621 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के आखिरी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते 5Paisa.com के रुचित जैन, Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल और Angel One के समित चव्हाण के बीच मुकाबला हो रहा है। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की रुचित जैन की टॉप कॉल Chennai Petro रही जिसने 10% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की रत्नेश गोयल की टॉप कॉल Tata Elxsi रही जिसने 2% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समित चव्हाण की टॉप कॉल PCBL रही जिसने 3% का रिटर्न दिया।
KHILADI DAY- 4 RETURN
चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 22% का रिटर्न दिया
चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रत्नेश गोयल के सुझाये स्टॉक्स ने 29% का रिटर्न दिया
चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर समित चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 23% का रिटर्न दिया
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले नये स्टॉक्स
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Mastek
रुचित जैन ने इसमें 1725 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1820 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1680 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल का कमाईवाला शेयरः BUY Can Fin Homes
रत्नेश गोयल ने इस स्टॉक में 621 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 650 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 605 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY PCBL
समित चव्हाण ने इस स्टॉक में 127.15 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 120 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 132 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY EIH
रुचित जैन ने इसमें 182 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 205 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 178 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sona BLW Precision
समित चव्हाण ने इस स्टॉक में 482 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 473 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 535 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Mishra Dhatu
रुचित जैन ने इसमें 205 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 222 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 196 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Triveni Turbine
समित चव्हाण ने इस स्टॉक में 368 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 357 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 394 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।