बाजार में बेहतर ग्लोबल संकेत भी जोश नहीं भर पाए। इसकी वजह से आज मई सीरीज की सुस्त शुरुआत देखने को मिली। बाजार एक दायरे में कारोबार करता नजर आया। बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं लेकिन मिडकैप शेयरों का अच्छा प्रदर्शन जारी है। इंडेक्स 3 महीने के उच्चम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं रिलायंस का बाजार में दम दिख रहा है। जियो फाइनेंशियल के डीमर्जर को लेकर 2 मई की बोर्ड बैठक से पहले शेयर में जोश नजर आया है। आज कंपनी का शेयर करीब 1 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे माहौल में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने रिलायंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स फ्यूचर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा मानस जायसवाल ने एसआरएफ पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने सीसीएल प्रोडक्ट्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Reliance
प्रशांत सावंत ने Reliance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 2400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 55.15 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 75 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चंदन तापड़िया ने Hindustan Aeronautics पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Hindustan Aeronautics में 2917 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3050 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2840 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः SRF
मानस जायसवाल ने SRF पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि SRF में 2522 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2565 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2490 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः CCL Products
शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से CCL Products का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि CCL Products के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 603 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम अवधि में 650 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)