Aarti Surfactants share price: आरती सर्फैक्टेंट्स (Aarti Surfactants) के शेयरों में 28 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में 17 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिली। कंपनी द्वारा चौथी तिमाही के लिए जोरदार नतीजे पोस्ट करने के एक दिन बाद स्टॉक में बड़ी तेजी देखने को मिली। जनवरी-मार्च की अवधि यानी कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले इसी तिमाही में 237.54 लाख रुपये से बढ़कर 469.60 लाख रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफे में उछाल कच्चे माल की घटती लागत और बेहतर ऑपरेशनल मार्जिन के कारण नजर आया।
बॉटमलाइन यानी कि कंपनी के मुनाफे में तेज वृद्धि के साथ कंपनी की आय में भी इजाफा देखने को मिला। सालाना आधार पर कंपनी की आय 4.2 प्रतिशत बढ़कर Q4 में 157.84 करोड़ रुपये हो गई। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की आय 15,140.21 रुपये था।
आज सुबह 10.35 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में आरती सर्फैक्टेंट्स के शेयर पिछले बंद भाव से 13.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 698.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 948.80 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनमत स्तर 418.05 रुपये रहा है।
Aarti Surfactants के शेयरों का वॉल्यूम भी मजबूत बना रहा। एक महीने के दैनिक कारोबार में औसत 97,000 शेयरों के मुकाबले आज कंपनी के दो लाख शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली।
FY23 के लिए आरती सर्फैक्टेंट्स ने शुद्ध मुनाफे में 12.7 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। जो पिछले वित्त वर्ष में 5.49 करोड़ रुपये थी।
इनपुट लागत के दबाव में कमी और एक मजबूत मांग के माहौल से हाल के दिनों में कंपनी के कारोबार को सहारा मिला है। पिछले महीने स्टॉक में 66 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)