पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PI Industries Ltd) के शेयर 9 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3349.85 रुपये पर पहुंच गए। 28 अप्रैल की शुरुआत में दिखी छलांग दो महीने की सबसे बड़ी छलांग रही। हायर वाल्यूम और एक अमेरिकी फार्मा फर्म की भारतीय शाखाओं में इसकी सहायक कंपनी द्वारा हिस्सेदारी लिये जाने के कारण ये उछाल देखने को मिला। 27 अप्रैल को फर्म ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी, पीआई हेल्थ साइंसेज लिमिटेड (PI Health Sciences Ltd), अमेरिकी थेरेकेम रिसर्च मेडिलैब एलएलसी (Therachem Research Medilab LLC), पूरन चंद, नमिता बंसल और थेरेकेम रिसर्च मेडिलैब इंडिया ( Therachem Research Medilab India) ने टीआरएम इंडिया (TRM India) और सॉलिस फार्माकेम (Solis Pharmachem) में भी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया।
टीआरएम इंडिया और सॉलिस फार्माकेम टीआरएम यूएस की भारतीय शाखाएं हैं। टीआरएम यूएस की कुछ पहचानी गई संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए फर्म इन संस्थाओं के साथ एक समझौता भी कर रही है।
टीआरएम यूएस (TRM US) अपनी सहायक कंपनियों टीआरएम इंडिया और सॉलिस फार्माकेम के साथ रासायनिक कंपाउंड्स और प्रमुख स्टार्टिंग मटेरियल्स के रिसर्च, डेवलपमेंट और उत्पादन में शामिल है। ये सामग्री सक्रिय दवा सामग्री (active pharmaceutical ingredients (APIs) के साथ-साथ अन्य दवा उत्पादों के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
पीआई हेल्थ साइंसेज ने आर्किमिका एसपीए (Archimica SpA), प्लाहोमा ट्वेल्व जीएमबीएच (Plahoma Twelve GmbH) के साथ आर्किमिका में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है। आर्किमिका एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स (APIs) के साथ-साथ अन्य फार्मास्युटिकल उत्पादों के उत्पादन में भी शामिल है।
आज सुबह 10 बजे PI Industries Ltd का स्टॉक बीएसई पर 3,336.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जो इसके पिछले बंद से 8.9 प्रतिशत अधिक रहा। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3,698.4 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनमत स्तर 2,364.55 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)