एक्सिस बैंक (AXIS BANK) के Q4 नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। बैंक की ब्याज से कमाई में 33% का उछाल नजर आया। NIM भी उम्मीद से बेहतर रही। सिटी का भारतीय क्रेडिट कार्ड कारोबार खरीदने से बैंक को करीब 5700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। बैंक के स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश नजर रहे हैं। वहीं TCS, इंफोसिस के बाद विप्रो के नतीजों से भी निराशा हाथ लगी है। कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। मुनाफा बिल्कुल फ्लैट रहा। वहीं कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ के माइनस में फिसलने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही कंपनी ने 19% प्रीमियम पर 12000 करोड़ के बायबैक का भी ऐलान किया है। इसके सिवा आज एलटीआईमाइंडट्री, इंडियन होटल्स, श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर हैं।
मैक्वायरी ने एक्सिस बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 940 रुपये तय किया है। सिटी के पूर्ण अधिग्रहण का FY24 में क्या असर होता है इस पर निगाहें रखनी चाहिए।
KOTAK INSTL EQ ने विप्रो पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 360 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर रेवन्यू में गिरावट देखने को मिली।
KOTAK INSTL EQ ON LTIMINDTREE
KOTAK INSTL EQ ने एलटीआईमाइंडट्री पर रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाीह में रेवन्यू कम रहा हालंकि मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रही। इन्होंने Fy2025e के लिए इसका EPS अनुमान 0.9% घटाया है।
JEFFERIES ON INDIAN HOTELS
जेफरीज ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 380 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी ने FY23 में 36 नये होटल्स के लिए करार किया।
JEFFERIES ON SHRIRAM FINANCE
जेफरीज ने श्रीराम फाइनेंस पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1445 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में हायर ओपेक्स और प्रोविजंस की वजह से मुनाफा कम रहा। ब्रोकरेज ने FY24-25 के लिए इसका EPS अनुमान 6-7% घटाया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)