सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
INDIAN HOTELS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 74 करोड़ रुपये से बढ़कर 328 करोड़ रुपये रहा। जबकि आय 872 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,625 करोड़ रुपये रही। चौथी तिमाही में EBITDA 159 करोड़ रुपये से बढ़कर 536 करोड़ रुपये रहा
टेक महिंद्रा के Q4 नतीजे सुस्त रहे। कंपनी का मुनाफा करीब 14% घटा। कंपनी का रेवेन्यू फ्लैट रहा। EBIT में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। उधर LTI MINDTREE के नतीजे मिलेजुले रहे। डॉलर रेवेन्यू में एक परसेंट की बढ़त देखने को मिली। विप्रो के नतीजे चौथी तिमाही में कमजोर रहे। रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। कॉन्सटेंट रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली। लेकिन शेयर को बायबैक से सहारा मिल सकता है। कंपनी 19% प्रीमियम के साथ 445 रुपये पर बायबैक करेगी। लिहाजा ये दोनों स्टॉक्स में आज एक्शन रहेगा। इसके साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INDIAN HOTELS और ADITYA BIRLA SUN LIFE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 74 करोड़ रुपये से बढ़कर 328 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 872 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,625 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 159 करोड़ रुपये से बढ़कर 536 करोड़ रुपये रहा। जबकि EBITDA मार्जिन 18% से बढ़कर 33% रही
2. GLENMARK LIFE SCIENCES (Green)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 99 करोड़ रुपये से बढ़कर 146 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 514 करोड़ रुपये से बढ़कर 621 करोड़ रुपये रही। जबकि EBITDA 142 करोड़ रुपये से बढ़कर 206 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 28% से बढ़कर 33% रही
3. WIPRO (Green)
कंपनी के बोर्ड ने 445 रुपये/शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी। कंपनी बायबैक पर 12,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बोर्ड ने टेंडर रूट के जरिए 27 Cr शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी।
4. TECH MAHINDRA (Red)
तिमाही आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,297 करोड़ रुपये से घटकर 1,118 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 13,735 करोड़ रुपये से घटकर 13,718 करोड़ रुपये रही। Q4 EBIT 1,645 करोड़ रुपये से घटकर 1,318 करोड़ रुपये रही।
5. ACC (Red)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 396 करोड़ रुपये से घटकर 236 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 635 करोड़ रुपये से घटकर 469 करोड़ रुपये रहा
6. PI INDUSTRIES (Green)
TRM इंडिया में PI हेल्थ साइंस 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। PI हेल्थ साइंस $4.2 करोड़ में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। PI INDUSTRIES की सब्सिडियरी है PI Health Sciences Ltd
7. TINPLATE (Red)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 114 करोड़ रुपये से घटकर 57 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,227 करोड़ रुपये से घटकर 1,033 करोड़ रुपये रही
8. KEWAL KIRAN CLOTHING (Green)
सालाना आधार पर Q4 में आय 18% बढ़ी। आय 170 करोड़ रुपये से बढ़कर 200 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 27% बढ़ा, मुनाफा 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा
9. APCOTEX (Red)
Q4 में आय 8% घटी, आय 278 करोड़ रुपये से घटकर 256 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 25% घटा, मुनाफा 31 करोड़ रुपये से घटकर 23 करोड़ रुपये रहा
10. RADIANT CASH MANAGEMENT SERVICES (Green)
डवटेल इंडिया फंड क्लास 5 ने 10.50 लाख शेयर बेचे हैं। कंपनी ने 95.5/शेयर के भाव पर 10.50 लाख शेयर बेचे हैं। BNP PARIBAS ARBITRAGE ने बेचा हुआ पूरा चंक खरीदा
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 159 करोड़ रुपये से घटकर 136 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 324 करोड़ रुपये से घटकर 297 करोड़ रुपये रही
2-TRENT (Green)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 0.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 54 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,329 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,183 करोड़ रुपये रही
3-SHRIRAM FINANCE (Green)
तिमाही आधार पर Q4 में मुनाफा 1,777 करोड़ रुपये से घटकर 1,308 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q4 में आय 7,609 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,756 करोड़ रुपये रही
4-LAURUS LIFE (Red)
Q4 में मुनाफा 234 करोड़ रुपये से घटकर 103 करोड़ रुपये रही। Q4 में आय 1425 करोड़ रुपये से घटकर 1381 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA मार्जिन 27.8% से घटकर 20.7% रही
5- DWARIKESH SUGAR (Red)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 59.6 करोड़ रुपये से घटकर 46.8 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 102.5 करोड़ रुपये से घटकर 86.4 करोड़ रुपये रहा।
6-MPHASIS (Red)
Q4 में मुनाफा 2% गिरकर 405 करोड़ रुपये रहा, आय 4% गिरकर 3,361 करोड़ रुपये रही
7-CANFIN HOMES (Green)
जेफरीज की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य बढ़ाकर 705 रुपये/शेयर किया
8-M&M (Green)
जेफरीज ने कहा कि कंपनी की ग्रोथ दर 16-17% रहने की उम्मीद है
9-EICHER (Green)
जेफरीज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ दर 16-17% रहने की उम्मीद है
10-SONA BLW (Green)
जेफरीज को भारतीय ऑटो सेक्टर में अच्छी तेजी की उम्मीद है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)