Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17830 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17799 और 17748 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17933 फिर 17964 और 18015 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42810 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42737 और 42620 पर स्थित हैं
Trade setup:27 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1652.95 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 97.07 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup: 27 अप्रैल को बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली थी। एफएमसीजी को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी 17900 को ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 349 अंक बढ़कर 60649 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 101 अंक की बढ़त लेकर 17915 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लगातार चौथे दिन हायर हाईज हायर लोज बनाते हुए एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। एनएसई पर हर दो गिरने वाले शेयरों पर तीन बढ़ने वाले शेयर के साथ कल मार्केट ब्रेड्थ में भी सुधार हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया ये तेजी का संकेत है। इसके अलावा, निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। निफ्टी शॉर्ट टर्म में 18000-18100 की ओर जाता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17800 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17830 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17799 और 17748 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17933 फिर 17964 और 18015 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42810 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42737 और 42620 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43044 फिर 43117 और 43234 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
मासिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 93.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 10.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17800 की स्ट्राइक पर 1.04 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17900 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 68.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें ICICI Lombard General Insurance Company, HDFC, Colgate Palmolive, Hero MotoCorp और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
रोलओवरर्स
एक्सपायरी के दिन जिन 10 स्टॉक्स में सबसे ज्यादा रोलओवर देखने को मिला उनमें Grasim Industries, Jindal Steel & Power, Hindustan Unilever, Havells India और Hindustan Copper शामिल हैं। इनमें 98-99 फीसदी रोलओवर देखने को मिला।
4 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 4 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Zydus Life Sciences, Intellect Design Arena, Birlasoft और Trent के नाम शामिल हैं।
47 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 47 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ONGC, GNFC, Zee Entertainment Enterprises, State Bank of India और Balrampur Chini Mills के नाम शामिल हैं।
5 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Voltas, HDFC Life Insurance Company, Indian Hotels, Gujarat Gas और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं।
135 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 135 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें HDFC, Tata Consumer Products, Vodafone Idea और City Union Bank के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
27 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1652.95 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 97.07 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।