Bonus Shares: स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी हर शेयर पर 3 नए शेयर देगी फ्री, 3 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट

Paushak Bonus Share: इसके अलावा कंपनी स्टॉक स्प्लिट भी कर रही है। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 है। पौषक की शुरुआत साल 1968 में हुई थी। यह गुजरात के एलेंबिक ग्रुप की कंपनी है। जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 55.88 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 12 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Paushak का शेयर शुक्रवार, 26 सितंबर को BSE पर 6547.45 रुपये पर बंद हुआ।

Paushak Bonus Issue: स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेक्टर की कंपनी पौषक लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब हुआ कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 3 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

इसके अलावा कंपनी स्टॉक स्प्लिट भी कर रही है। इस कॉरपोरेट एक्शन में वर्तमान में 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूट जाएगा। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 है।

कितनी पुरानी है Paushak


पौषक की शुरुआत साल 1968 में हुई थी। यह गुजरात के एलेंबिक ग्रुप की कंपनी है। पौषक का दावा है कि वह भारत में स्पेशिएलिटी और कस्टमाइज्ड फॉस्जीन डेरिवेटिव की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये है।

शेयर 3 महीनों में 47 प्रतिशत चढ़ा

पौषक लिमिटेड का शेयर शुक्रवार, 26 सितंबर को BSE पर 3.4 प्रतिशत टूटकर 6547.45 रुपये पर बंद हुआ। शेयर 6 महीनों में 31 प्रतिशत और 3 महीनों में 47 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 2 सप्ताह में कीमत 8 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 7000 रुपये है, जो 24 सितंबर 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3746 रुपये 20 मार्च 2025 को देखा गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों को जबरदस्त झटका, m-cap ₹2.99 लाख करोड़ घटा; किसे सबसे ज्यादा नुकसान

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में पौषक का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 55.88 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 12 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 210.95 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 49.38 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।