Sharekhan के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, L&T का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

NIFTY में 24400, 24500 और 24600 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 52500, 52600 और 52700 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 52200, 52100 और 52000 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 2:42 PM
Story continues below Advertisement
L&T पर Sharekhan के जतिन गेडिया ने 3600 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आये। निफ्टी में बीईल, टीसीएस, इंफोसिस, अदाणी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में नजर आये। जबकि एसबीआई लाइफ, एचयूएल, टाटा स्टील, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स और सिप्ला के शेयर लाल निशान में नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो मणप्पुरम फाइनेंस, टाइटन, आईसीआईसीआई प्रू, ओएनजीसी, टाटा स्टील और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर लाल निशान में दिखाई दिये। इस बीच आज Sharekhan के जतिन गेडिया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24400, 24500 और 24600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52500, 52600 और 52700 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 52200, 52100 और 52000 के स्तर पर नजर आये।


सिर्फ 2 दिन में 4% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 8 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Sharekhan के जतिन गेडिया के शानदार एफएंडओ कॉल्स

BEL Future : खरीदें - 299 रुपये, टारगेट - 318 रुपये, स्टॉपलॉस - 292 रुपये

TCS Future : खरीदें - 4121 रुपये, टारगेट - 4270 रुपये, स्टॉपलॉस - 4080 रुपये

Indian Hotels Future : खरीदें - 687 रुपये, टारगेट - 718 रुपये, स्टॉपलॉस - 673 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः L&T

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि उन्होंने L&T पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि L&T की नवंबर की एक्सपायरी वाली 3600 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। जतिन गेडिया ने कहा कि इसमें 76 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 95/115 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 56 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।