Credit Cards

Lamosaic India: पहले 18% घाटे में लिस्टिंग, फिर 5% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

Lamosaic India Listing: लैमोसेक इंडिया लिमिटेड डेकोरेटिव लैमिनेट और प्लाईवुड इंडस्ट्री में एक मजबूत फर्म है। कंपनी के प्रमोटर्स विनोद जुठाला विसारिया, जय मणिलाल छेड़ा, और ​जीतेश कुशलचंद ममानिया हैं। कंपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के कस्टमर्स को सर्विस प्रोवाइड करती है

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
Lamosaic India का IPO 21 नवंबर को ओपन हुआ था और 26 नवंबर को क्लोजिंग हुई।

Lamosaic India Share Listing: एसएमई सेगमेंट की कंपनी लैमोसैक इंडिया लिमिटेड के शेयरों की 29 नवंबर को NSE SME पर शुरुआत धीमी रही लेकिन तुरंत ही शेयरों ने रफ्तार पकड़ी और अपर सर्किट लग गया।। शेयर आईपीओ प्राइस 200 रुपये से 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 164 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही यह 5 प्रतिशत उछला और 172.20 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।

कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर को ओपन हुआ था और 26 नवंबर को क्लोजिंग हुई। आईपीओ 1.77 गुना भरा। इस बीच रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.66 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.88 गुना भरा। 61.20 करोड़ रुपये के Lamosaic India IPO में 30.6 लाख नए शेयर जारी हुए।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल


कंपनी के प्रमोटर्स विनोद जुठाला विसारिया, जय मणिलाल छेड़ा, और ​जीतेश कुशलचंद ममानिया हैं। आईपीओ में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुई इनकम का इस्तेमाल कर्ज को कम करने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए अधिग्रहण और साझेदारी को फंडिंग देने के लिए किया जाएगा।

Enviro Infra Engineers की स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत, शेयर 48% प्रीमियम पर लिस्ट

Lamosaic India का कारोबार

जनवरी 2020 में शुरू हुई लैमोसेक इंडिया लिमिटेड डेकोरेटिव लैमिनेट और प्लाईवुड इंडस्ट्री में एक मजबूत फर्म है। कंपनी फ्लश डोर, डेकोरेटिव लैमिनेट, ऐक्रेलिक शीट, प्रिंटिंग पेपर (बेस) और प्लाईवुड सहित हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह के कस्टमर्स को सर्विस प्रोवाइड करती है।

वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 के बीच लैमोसेक का रेवेन्यू 75.25% बढ़कर ₹55.65 करोड़ तक हो गया। इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 102.13% बढ़कर ₹8.23 करोड़ हो गया। 30 सितंबर 2024 को समाप्त होने वाले छह महीनों में रेवेन्यू ₹72.86 करोड़ रहा। इसी अवधि में कंपनी का PAT ₹10.76 करोड़ तक पहुंच गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।