Larsen & Toubro Shares: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में आज 31 जनवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर करीब 5 फीसदी तक उछलकर 3,590 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे गुरुवार 30 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे, जिसके बाद आज इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा, L&T को कतर में ₹239 करोड़ के टैक्स पेनाल्टी मामले में पूरी तरह राहत मिलने की खबर से भी इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली।
L&T ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 3,359 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,947 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 64,668 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 64,668 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने ऑर्डर इनफ्लो, रेवेन्यू और कोर मार्जिन सहित सभी प्रमुख लक्ष्यों को पहले के मुताबिक ही बरकरार रखा है।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने L&T के शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 4,278 रुपये तय किया है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 25 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी पूरे साल के लिए अपनी गाइडेंस को पार करने की अच्छी संभावना रखती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि भले ही बाजार को संशय रहा हो, लेकिन L&T ने अपने कोर रेवेन्यू और स्थिर मार्जिन के अनुमाकों को हासिल करने में सफलता पाई है।
CLSA ने L&T को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4,151 रुपये रखा है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 21 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच कंपनी के मार्जिन में सुधार होगा, क्योंकि पुराने ऑर्डर का दबाव कम होगा और एग्जिक्यूशन क्षमता मैच्योर होगी। CLSA के अनुसार, कोर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन (E&C) के ऑर्डर फ्लो और मार्जिन में सुधार के साथ-साथ रिटर्न रेशियो को बेहतर बनाने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, वो स्टॉक के लिए आगे प्रमुख ट्रिगर साबित हो सकते हैं।
बर्नस्टीन ने भी L&T को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3,922 रुपये रखा है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 15 फीसदी तेजी का अनुमान है। L&T के शेयर को कवर करने वाले 35 में से 31 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को buy रेटिंग दी है। वहीं 2 ने इसे होल्ड करने की और 2 एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।