Lenskart Share Price: लेंसकार्ट के शेयर सोमवार 10 नवंबर को अपनी कमजोर लिस्टिंग के बाद अचानक 15% तक उछल गए। लेंसकार्ट के शेयर अपने 402 रुपये के आईपीओ प्राइस से 3 फीसदी नीचे 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद कारोबार के दौरान यह एक समय 355.7 तक रुपये तक फिसल गए, यानी लगभग 9% की गिरावट।
लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें तेजी से रिकवरी और शेयर का भाव 409.90 रुपये तक चढ़ गए। यह निचले स्तर से इस शेयर में 15% से ज्यादा का उछाल है। इस स्तर पर कंपनी का मार्केट कैप 70,982 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही लेंसकार्ट का शेयर अब अपने आईपीओ प्राइस से करीब 1.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
एंबिट कैपिटल ने दी 'Sell' रेटिंग
ब्रोकरेज का कहना है कि Lenskart का “मेड-टू-ऑर्डर” मॉडल काफी पूंजी खपत वाला मॉडल है, जिससे रिटर्न सीमित रहते हैं। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी का फ्री कैश फ्लो FY28 तक जाकर ही पॉजिटिव होगा।
बाकी एनालिस्ट्स का क्या है कहना?
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने कहा, “लेंसकार्ट का बिजनेस मॉडल मजबूत है, लेकिन इसका मौजूदा वैल्यूएशन काफी ऊंचा है। यह लिस्टिंग बताती है कि केवल ओवरसब्सक्रिप्शन या ग्रे मार्केट प्रीमियम देखकर IPO में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कमजोर लिस्टिंग्स से आने वाले IPOs में रिटेल निवेशकों की भागीदारी घट सकती है।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ हेड, शिवानी न्याती ने कहा, “जिन निवेशकों को अलॉटमेंट मिला है, वे इसे मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते है 350 रुपये के आसपास स्टॉप लॉस लगाएं। वहीं, शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स बेहतर अवसरों के लिए इस पोजिशन से बाहर निकल सकते हैं।”
INVasset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दसानी के मुताबिक, “भले ही लेंसकार्ट का लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी मजबूत है, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन बहुत ऊंचे हैं। कंपनी अभी भी एक्सपैंशन, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी में भारी निवेश कर रही है, जिससे शॉर्ट-टर्म अर्निंग्स विजिबिलिटी सीमित है।”
उन्होंने कहा, “मौजूदा स्तरों पर मुनाफा वसूली करना समझदारी होगी और निवेशक तब दोबारा एंट्री लें जब कंपनी के फंडामेंटल्स कीमतों के मुताबिक मजबूत हों।”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।