कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ सपाट बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो यूनियन बैंक, गोदरेज कंज्यूमर्स, फिनिक्स मिल्स, पीएनबी और फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं सीडीएसएल, यस बैंक, कैम्स, पेटीएम और प्रेस्टीज एस्टेट्स में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि आयनॉक्स विंड, एमफैसिस, परसिस्टेंट सिस्टम्स, चोला इनवेस्टमेंट और हीरो मोटोकॉर्प में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि नायका, कल्याण ज्वेलर्स, आईआईएफएल फाइनेंस, सीजी पावर और बिड़लासॉफ्ट में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पेटीएम, इंडियन बैंक और अकम्स ड्रग्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः LIC Housing Finance
JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि LIC Housing Finance के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 610 के स्ट्राइक वाली कॉल 15 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 22 से 28 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Paytm के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 945/955 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 915 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 925 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Indian Bank
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Indian Bank पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 649 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 634 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 680 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Akums Drugs
SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Akums Drugs के स्टॉक में 570 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 750 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)