भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India (LIC) के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती (Siddharta Mohanty, Managing Director) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) में इनवेस्टमेंट यानी कि कंपनी का अडानी ग्रुप के शेयरों में एक्सपोजर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल अडानी ग्रुप में निवेश घटाया नहीं है। कंपनी ने अडानी ग्रुप में तय नियमों के हिसाब से निवेश किया है। हमने IRDAI के नियमों के तहत ग्रुप में निवेश किया है। अडानी ग्रुप में कंपनी का 1% से भी कम निवेश है। इस ग्रुप के शेयर्स में निवेश करने से कंपनी को फायदा हुआ है। अडानी ग्रुप में निवेश पर एलआईसी को पॉजिटिव रिटर्न मिला है। आज हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए एलआईसी के एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने ये बाते कहीं। मोहंती एलआईसी के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद चैनल से बात कर रहे थे।
नियम और इंश्योरेंस एक्ट के मुताबिक एलआईसी ने किया निवेश
उन्होंने एलआईसी द्वारा अडानी ग्रुप में इनवेस्टमेंट किये जाने के बारे में कहा कि एलआईसी का सारा निवेश नियमों के मुताबिक हुआ है। कंपनी ने आईआरडीए रेगुलेशन और इंश्योरेंस एक्ट के अनुसार निवेश किया है। इंटरनल एसओपी के मुताबिक ही निवेश किये जाते हैं। हमने नियमों के मुताबिक सभी ग्रुप में निवेश किया है। एलआईसी द्वारा किसी भी ग्रुप में निवेश नियमों के मुताबिक ही होता है।
उन्होंने कहा कि इस ग्रुप की बात करें तो इसमें हमारा निवेश बहुत ही कम है। इसमें हमारा एक्सपोजर 1 प्रतिशत से भी कम यानी कि 0.97 प्रतिशत ही है। आज की तारीख में सभी को बताना चाहता हूं कि हमने इसमें अपना निवेश कम नहीं किया है। साथ ही सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इस निवेश पर भी हमारी ग्रोथ पॉजिटिव है।
बजट में टैक्सेशन संबंधी ऐलान से बिजनेस पर नहीं होगा असर
बजट में टैक्सेशन को लेकर किये गये नये बदलाव से कंपनी के कारोबार पर क्या असर हुआ इसके बारे में बात करते हुए मोहंती ने कहा कि लोग टैक्स बचाने के लिए ही बीमा पॉलिसी खरीदते हैं। इस बात से मैं सहमत नहीं हूं। इस पर उन्होंने कहा कि हमारे पास इस समय 20 करोड़ पॉलिसी होल्डर हैं जबकि देश में सिर्फ 6 करोड़ लोग टैक्स देते हैं। इसलिए ये धारणा सही नहीं है कि लोग टैक्स बचाने के लिए ही बीमा पॉलिसी खरीदते हैं।
वैसे भी बजट में किया गया ऐलान नये पॉलिसीधारकों के लिए लागू होगा। बजट से पहले के पॉलिसीधारकों पर ये नियम लागू नहीं होंगे। इसलिए हमारा मानना है कि बजट में किये गये ऐलान से LIC के कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
अगली तिमाही में ऐसे या इससे भी अच्छे नतीजों की उम्मीद
कंपनी के अच्छे नतीजों के बारे में उन्होंने कहा कि हमने लोगों, स्टेकहोल्डर्स और पॉलिसीहोल्डर्स से जो-जो कमिटमेंट्स किया था। वह हमने पूरा किया। इसका नतीजा ये निकला कि हमारे रिजल्ट अच्छे आये। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह हमने अपने कमिटमेंट्स पूरे करते हैं तो इस वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में भी नतीजे इसी प्रकार रहेंगे। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि हम चौथी तिमाही में इससे भी अच्छे नतीजे पेश करने में सफल हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)