Credit Cards

M&M Q3 RESULT: मुनाफा बढ़कर 1,528 करोड़, आय 15,349 करोड़ से बढ़कर हुई 21,654 करोड़ रुपये

Mahindra & Mahindra का वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुनाफे 1,333 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,528 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की आय पिछले साल की तीसरी तिमाही की आय 15,349 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,654 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
M&M का सालाना आधार पर EBITDA 1,803 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,815 करोड़ रुपये रहा जबकि EBITDA मार्जिन 11.75% से बढ़कर 13% रही
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारत सहित कई देशों में कारोबार करने वाली ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra(M&M) ने आज यानी कि 10 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसके साथ ही तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे हर मोर्चे पर बेहतर रहे हैं। कंपनी की आय और EBITDA में इजाफा नजर आया है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में M&M का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 1,333 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि कंपनी की आय में भी सालाना आधार पर बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 21,654 करोड़ रुपये हो गई।

    सालाना आधार पर Mahindra & Mahindra का वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 1,528 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,333 करोड़ रुपये रहा था।

    Mahindra & Mahindra का वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर आय बढ़कर 21,654 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 15,349 करोड़ रुपये रही थी।


    ZOMATO का शेयर 4% से ज्यादा टूटा, दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक में पोजीशन घटाएं या अभी भी करें होल्ड

    सालाना आधार पर Mahindra & Mahindra का वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में EBITDA बढ़कर 2,815 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 1,803 करोड़ रुपये रहा था।

    Mahindra & Mahindra का वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर EBITDA मार्जिन बढ़कर 13% रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 11.75% रही थी।

    वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर Mahindra & Mahindra की ऑटोमोटिव बढ़कर 14,797 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑटोमोटिव आय 9,654 करोड़ रुपये रही थी।

    सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी की फार्म इक्विपमेंट आय 20.3% बढ़कर 6,278 करोड़ रुपये रही। जबकि तीसरी तिमाही में कंपनी को 629 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ।

    Mahindra & Mahindra का एग्री कारोबार मार्केट शेयर सालाना आधार पर 1.6% बढ़कर 41% हो गया।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।