जोमैटो (ZOMATO) का तीसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया है जबकि कंपनी की आय 17% बढ़कर 1,948.2 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA घाटा भी बढ़कर 366.2 करोड़ रुपये हो गया। जोमैटो के मैनेजमेंट ने कहा कि Blinkit को छोड़कर कंपनी का EBITDA पॉजिटिव रहा। Blinkit का EBITDA घाटा 321 करोड़ रुपये से बढ़कर 227 करोड़ रुपये रहा। वहीं FY24 के Q2 में कंपनी के मुनाफे में आने की उम्मीद है। जोमैटो गोल्ड में 1 महीने में 9 लाख से ज्यादा मेंबर जोड़े गये हैं। Q3 में फूड डिलीवरी का एडजेस्टेड EBITDA 23 करोड़ रुपये रहा है। जबकि फूड डिलीवरी में GOV ग्रोथ 0.7% रही है। कंपनी का फूड डिलीवरी मार्जिन योगदान 4.5% से बढ़कर 5.1% हुआ गै। मासिक औसत कस्टमर ट्रांजैक्शन 17.5 मिलियन से घटकर 17.4 मिलियन हो गया है।
आज शुरुआती कारोबार में ZOMATO का स्टॉक सुबह 9.19 बजे 4.04 प्रतिशय या 2.20 रुपये टूटकर 52.20 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 82 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Blinkit के कारोबार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू अनुमान से कम रहा है। ब्रेक इवेन लक्ष्य को लेकर मैनेजमेंट कॉन्फिडेंट है।
गोल्डमैन सैक्स ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि फूड डिलीवरी में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू कमजोर है। फूड डिलीवरी में GOV के आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहे हैं। जबकि Blinkit के कारोबार से एडजस्टेड रेवेन्यू को सपोर्ट मिला है।
नोमुरा ने जोमैटो पर राय देते हुए कहा है कि फूड डिलीवरी बिजनेस, GOV से निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हाई मार्जिन और हाई ग्रोथ एक साथ हासिल करना मुश्किल है। लिहाजा ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 50 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
जेफरीज ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि जोमैटो गोल्ड को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
सीएलएसए ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का प्रोफिटैबिलिटी मेट्रिक्स सही दिशा में हैं। लेकिन ग्रो पैरामीटर स्लो है। इसके Hyperpure और Blinkit में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )