सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर आप इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई
VOLTAS पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई। कंपनी को तीसरी तिमाही में 96 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 111 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। Q3 में EBITDA 51% घटा है। वहीं Q3 में EBITDA 156 करोड़ रुपये से घटकर 76 करोड़ रुपये रहा
एशियाई बाजार मिलेजुले नजर आ रहे हैं। SGX NIFTY में आधा प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है। US FUTURES में भी फ्लैट कामकाज हुआ। अमेरिकी बाजार कल एक परसेंट तक गिरे थे। Alphabet में गिरावट के चलते NASDAQ पर ज्यादा दबाव दिखा था। वहीं तेल के मोर्चे पर नजर डालें तो लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद क्रूड का भाव ठंडा पड़ा है। कच्चे तेल का भाव 1% फिसलकर 84 डॉलर के करीब आ गया है। सोने में भी नरमी दिख रही है। बाजार में तेल और गोल्ड से जुड़े स्टॉक्स पर बाजार की नजरें होंगी। इसके अलावा VOLTAS, MTAR TECH सहित इन 20 स्टॉक्स पर भी आज बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है।
कंपनी Q3 में मुनाफे से घाटे में आई। Q3 में कंपनी को 96 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 111 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी का तीसरी तिमाही में EBITDA 51% घटा, EBITDA 156 करोड़ रुपये से घटकर 76 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 8.7% से घटकर 3.8% हुई
2. UNITED BREWERIES (RED)
Q3 में 91 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q3 में आय 1,581 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,611 करोड़ रुपये रही।
3. SULA VINEYARDS (GREEN)
Q3 में मुनाफा 15% बढ़ा, मुनाफा 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 39 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 14% बढ़ी, आय 183 करोड़ रुपये से बढ़कर 209 करोड़ रुपये रही
4. HEALTHCARE GLOBAL (GREEN)
Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आयी। Q3 में 46 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में आय 19% बढ़ी, आय 357 करोड़ रुपये से बढ़कर 424 करोड़ रुपये रही
5. FORCE MOTORS (GREEN)
Q3 में घाटा 43 करोड़ रुपये से घटकर 16 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 68% बढ़ी, आय 778 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,304 करोड़ रुपये रही। Q3 में 11 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 65 करोड़ रुपये EBITDA रहा
06. LUMAX INDUSTRIES (GREEN)
Q3 में मुनाफा 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 30 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 33% बढ़ी, आय 435 करोड़ रुपये से बढ़कर 579 करोड़ रुपये रही
07. HPCL (GREEN)
कंपनी Q3 में घाटे से मुनाफे में आई। Q3 में 2,172 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 172 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में आय 1% बढ़ी, आय 1.08 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.09 लाख करोड़ रुपये रही
08. AKZO NOBEL (GREEN)
Q3 में मुनाफा 84 करोड़ रुपये से बढ़कर 97 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 914 करोड़ रुपये से बढ़कर 987 करोड़ रुपये रही
09. AARTI SURFACTANTS (GREEN)
Q3 में EBITDA 55% बढ़ा, EBITDA 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 6.5% से बढ़कर 10.2% हुई
10. FINE ORGANIC INDUSTRIES (GREEN)
Q3 में मुनाफा 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 106 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 463 करोड़ रुपये से बढ़कर 760 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 91 करोड़ रुपये से बढ़कर 170 करोड़ रुपये रहा
Q3 में मुनाफा 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 78 करोड़ रुपये से बढ़कर 160 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 45 करोड़ रुपये रहा
2. BRIGADE ENTERPRISES (RED)
Q3 में मुनाफा 78 करोड़ रुपये से घटकर 57 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 921 करोड़ रुपये से घटकर 820 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 258 करोड़ रुपये से घटकर 208 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 28% से घटकर 25.4% रही
3. M&M (GREEN)
कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ MoU किया है। जहीराबाद प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी विस्तार के लिए MoU किया है। कंपनी 8 साल में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
4. ZOMATO (RED)
Q3 में घाटा 63 करोड़ रुपये से बढ़कर 347 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,112 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA मार्जिन -18.8% से घटकर -43.9% रही
5. AUROBINDO PHARMA (GREEN)
Q3 में आय 6,002 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,407 करोड़ रुपये रही
6. SUDARSHAN CHEMICAL INDUSTRIES (GREEN)
Q3 में मुनाफा 36 करोड़ रुपये से घटकर 60 लाख रुपये रहा। Q3 में आय 600 करोड़ रुपये से घटकर 520 करोड़ रुपये रही
7. SHRIRAM EPC (GREEN)
कंपनी Q3 में घाटे से मुनाफे में आई। Q3 में 67 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
8. RITES LTD (GREEN)
Q3 में मुनाफा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 147 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 25.3% से बढ़कर 28.5% हुई। Q3 में कंपनी को 1200 करोड़ रुपये के 65 से ज्यादा आर्डर मिले हैं। कंपनी के मुताबिक आर्डर बुक 10% बढ़कर 5513 करोड़ रुपये हुई
9. BOB (GREEN)
बैंक ऑफ बडौदा MSCI ग्लोबल इंडेक्स में शामिल हुआ
10. Adani Ent (RED)
MSCI वेट में कटोती हुई है। शेयर में कमजोरी में कारोबार होने की आशंका है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )