LIC-Adani: एलआईसी के चेयरमैन का बड़ा बयान, मामला समझने के लिए अडानी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से करेंगे मुलाकात

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने गुरुवार को कहा कि अडानी ग्रुप (Adani Group) से जड़े मसले को समझने के लिए जल्द उसके टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात करेगा और यह जानने की कोशिश करेगा वह स्थिति से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं। LIC के चेयरमैन एम आर कुमार गुरुवार को ये जानकारी दी

अपडेटेड Feb 09, 2023 पर 10:32 PM
Story continues below Advertisement
एलआईसी ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में कुल निवेश 35,917 करोड़ रुपये निवेश किया हुआ है

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने गुरुवार को कहा कि अडानी ग्रुप (Adani Group) से जड़े मसले को समझने के लिए जल्द उसके टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात करेगा और यह जानने की कोशिश करेगा वह स्थिति से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं। LIC के चेयरमैन एम आर कुमार गुरुवार को बीमा कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद मनीकंट्रोल से कहा, "हम टॉप मैनेजमेंट से मिलकर इस मुद्दे को समझने और इसके निकलने उनकी भविष्य की योजनाओं को जानने की कोशिश करेंगे।" कुमार ने बताया कि एलआईसी का इनवेस्टमेंट डिपार्टमेंट पहले ही अडानी ग्रुप से संपर्क कर चुका है।

LIC ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया उसके कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का सिर्फ 0.97 फीसदी अडानी ग्रुप में निवेशित है। बता दें कि दिसंबर तिमाही के अंत में LIC का कुल कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 44.34 लाख करोड़ रुपये था।

इससे पहले, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किसनराव कराड ने 7 फरवरी 2023 को संसद में बताया था कि अडानी समूह की विभिन्न कंपनियों में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए LIC ने पिछले कई सालों में 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है।


राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में, कराड ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 तक अडानी ग्रुप की कंपनियों में एलआईसी का कुल निवेश 35,917 करोड़ रुपये है, जिसमें इक्विटी और डेट दोनों शामिल है।

यह भी पढ़ें- Paytm : बेहतर तिमाही नतीजों के बाद 5 दिनों में 32% चढ़ा शेयर, सेल्स टीम को मजबूत करने के लिए हायरिंग करेगी कंपनी

मंत्री ने बताया, "LIC ने पिछले कुछ सालों में अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में करीब 30,127 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं और 27 जनवरी को शेयर बाजार के बंद भाव के मुताबित इसकी वैल्यू बढ़कर 56,142 करोड़ रुपये थी।"

LIC का मुनाफा कई गुना बढ़ा

एलआईसी का शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर को खत्म हुई मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कई गुना बढ़कर 8,334.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में LIC का मुनाफा 234.91 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले सितंबर तिमाही में बीमा कंपनी ने 15,952 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।। जबकि जून तिमाही में उसने 682.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

एलआईसी का नेट प्रीमियम इनकम दिसंबर तिमाही में 14.5 फीसदी बढ़कर 1.11 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 97,620 करोड़ रुपये रहा था। वहीं बीमा कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम बढ़कर 9,724.71 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 8,748.55 करोड़ रुपये रहा था।

LIC के शेयर में आज 0.53% की तेजी

इस बीच LIC के शेयर आज 9 फरवरी को 0.53 फीसदी मजबूत होकर 613.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 14.20% गिरा है। वहीं लिस्टिंग के बाद से अब तक इसके शेयरों में करीब 29.91% फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 09, 2023 9:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।