Paytm के शेयरों में आज भी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। आज यह शेयर 5.11 फीसदी की तेजी के साथ 710.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके घाटे में कमी आई है जिसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी सेल्स टीम को मजबूत करने के लिए ऐसे समय में हायरिंग करने जा रही है, जब दुनियाभर की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां छंटनी कर रही हैं। डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पेटीएम नए कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है, ताकि मर्चेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर तेजी से जोड़ा जा सके।
कंपनी के प्रदर्शन में सुधार
कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर भावेश गुप्ता ने कहा, “कभी हम 10 करोड़ मर्चेंट्स के अवसर को देखते थे और आज हमारे पास 3 करोड़ हैं, हमें अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। हम 400-450 शहरों और कस्बों में मौजूद हैं और हमारा विश्वास है कि अगले 2-3 सालों में हम 1,000 शहरों-कस्बों तक पहुंच बना लेंगे।" पेटीएम के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मधुर देवड़ा ने एनालिस्ट्स को बताया कि सेल्स पर्सन के लिए पेबैक पीरियड अच्छी थी, खासकर जब वे दुकानों पर डिवाइस की तैनाती कर रहे थे।
मर्चेंट्स की संख्या बढ़कर हुई 3.14 करोड़
सालाना आधार पर प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड मर्चेंट्स की संख्या तीसरी तिमाही में 2.49 करोड़ से बढ़कर 3.14 करोड़ हो गई है। और तैनात किए गए डिवाइस 20 लाख से लगभग तीन गुना बढ़कर 58 लाख हो गए हैं। दिसंबर तिमाही में जहां पेटीएम पर ट्रांजेक्शन की कुल संख्या 79 प्रतिशत बढ़कर 763 करोड़ हो गई, वहीं मर्चेंट ट्रांजेक्शन की संख्या 81 फीसदी बढ़कर 628 करोड़ हो गई।
Paytm के CEO और फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा, “अलग-अलग कंपनियों के बीच UPI को लेकर युद्ध था। किसी ने कंज्यूमर पी2पी को चुना, किसी ने पी2एम को... हमने मर्चेंट बिजनेस को चुना।' उन्होंने आगे कहा, “हमारा मर्चेंट बिजनेस रेवेन्यू हर दूसरे पियर की तुलना में अधिक है क्योंकि हम वहां फोकस करते हैं। वास्तव में, एक बार जब NPCI एक्वायरिंग-साइड मार्केट शेयर की घोषणा करना शुरू कर देगा, तो आप देखेंगे कि हम कितनी अच्छी स्थिति में हैं।"
5 कारोबारी दिनों में 32% चढ़ चुका है शेयर
पेटीएम के शेयरों में हाल के दिनों में शानदार तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में इसमें 32 फीसदी की तेजी आ चुकी है। आज भी इस शेयर में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 3 फरवरी को इसके एक शेयर की कीमत 538 रुपये थी, जो कि आज 710 रुपये के भाव पर पहुंच गई।