Share Market Falls: शेयर मार्केट का इन 4 कारणों से बिगड़ा मूड, सेंसेक्स दिन के हाई से 550 अंक टूटा

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 25 नवंबर को भारी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपनी शुरुआत बढ़त खोकर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 550 अंकों तक फिसल गया। वहीं निफ्टी ने 25,900 का मनोवैज्ञानिक स्तर खो दिया

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Today: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली लगातार दूसरे दिन बाजार पर भारी पड़ी

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 25 नवंबर को भारी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपनी शुरुआत बढ़त खोकर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 550 अंकों तक फिसल गया। वहीं निफ्टी ने 25,900 का मनोवैज्ञानिक स्तर खो दिया।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 313.70 अंक या 0.37% गिरकर 84,587.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 74.7 अंक या 0.29% लुढ़ककर 25,884.80 के स्तर पर आ गया।

शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 4 बड़ी वजहें रहीं-


1. निफ्टी की मंथली F&O एक्सपायरी का दबाव

शेयर मार्केट में आज निफ्टी के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी के चलते भी भारी उतार–चढ़ाव देखने को मिला। HDFC सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड, देवर्ष वकील, ने बताया, “बाजार का फोकस इस बात पर है कि विदेशी निवेशक (FIIs) अपनी शॉर्ट पोजिशन रोलओवर करेंगे या एक्सपायरी पर उन्हें कम करेंगे। यही बाजार की दिशा तय करेगा।”

इसके साथ ही निवेशक बुधवार को अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़े का भी इंतजार कर रहे हैं। इन आंकड़ों से यह भी संकेत मिलेगा कि फेडरल रिजर्व आगामी दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती करेगा या नहीं।

2. ग्लोबल मार्केट्स से मिले मिलेजुले संकेत

ग्लोबल बाजारों से आए कमजोर संकेतों ने भी भारतीय शेयर मार्केट के मोमेंटम को बिगाड़ा है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने बताया, “अमेरिकी शेयर मार्केट में तेजी और दिसंबर में रेट कट की उम्मीदें पॉजिटिव फैक्टर हैं। लेकिन नैस्डेक इंडेक्स में 2.69% की तेज रैली और MAG-7 स्टॉक्स में उछाल से फिर से AI बुलबुले का डर बढ़ रहा है।”

Nifty IT इंडेक्स में आज कारोबार के दौरान 0.7% की गिरावट देखने को मिली। इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCL Tech) और एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) इस इंडेक्स के टॉप लूजर्स रहे। अमेरिकी फ्यूचर्स लाल निशान में दिखे। एशियाई शेयर मार्केट में तकनीकी शेयरों में खरीद जारी रही।

3. विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली लगातार दूसरे दिन बाजार पर भारी पड़ी। विदेशी निवेशकों ने एक दिन पहले 24 नवंबर को बाजार में 4,171 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की। नवंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशक करीब 18,000 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं।

विजयकुमार ने बताया, “भारतीय कंपनियों की कमाई दिसंबर तिमाही और अगले साल 2026 में और बेहतर होने की उम्मीद है। भारत-अमेरिका ट्रेड डील के संकेत भी बाजार में FII को वापस ला सकते हैं। लेकिन फिलहाल भारी सेलिंग बाजार को दबा रही है।”

4. हर उछाल पर बिकवाली की रणनीति

एनालिस्ट मानते हैं कि जब तक निफ्टी 26,000 के ऊपर स्थिर नहीं होता, मजबूत अपसाइड की उम्मीद नहीं की जा सकती। बाजार में हर उछाल पर मुनाफा वसूली (Sell-on-Rise) की रणनीति दिख रही है।

एंजल वन के टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसेले ने कहा, “निफ्टी का हायर-टॉप हायर-बॉटम स्ट्रक्चर स्थिर है। साथ ही इंडेक्स अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसने ट्रेंड को पॉजिटिव बनाए रखा है। लेकिन 26,100 के पास ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस बार-बार मार्केट को रोक रही है। ऐसे में बेहद चयनित तरीके से ही ट्रेड करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें- Stocks to Sell: इन 3 PSU स्टॉक्स को ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, 12% तक गिर सकता है भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।