LIC Shares: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज 28 मई को तगड़ी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक उछलकर 948 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद आई है। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने नतीजों के बाद LIC के शेयर पर अपना बुलिश नजरिया बनाए रखा है और इसके पीछे बेहतर मार्जिन और आकर्षक वैल्यूएशन को मुख्य कारण बताया गया है।