Credit Cards

₹1200 के पार जाएगा LIC का शेयर? मार्च तिमाही में 38% बढ़ा मुनाफा, भाव 8% उछला

LIC Shares: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज 28 मई को तगड़ी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक उछलकर 948 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद आई है। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने नतीजों के बाद LIC के शेयर पर अपना बुलिश नजरिया बनाए रखा है

अपडेटेड May 28, 2025 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
LIC Shares: मैक्वेरी ने LIC के शेयर को 1,215 रुपये के टारगेट के साथ 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है

LIC Shares: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज 28 मई को तगड़ी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक उछलकर 948 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद आई है। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने नतीजों के बाद LIC के शेयर पर अपना बुलिश नजरिया बनाए रखा है और इसके पीछे बेहतर मार्जिन और आकर्षक वैल्यूएशन को मुख्य कारण बताया गया है।

LIC का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार 38 फीसदी बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसका नेट प्रीमियम इस दौरान 3 फीसदी घटकर 1.4 लाख करोड़ रुपये रहा। सबसे खास बात यह रही है कि कंपनी के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स में सुधार देखा गया और यह 0.55 फीसदी कम होकर 1.46 फीसदी पर आ गया।

ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?

मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने LIC के शेयर पर अपनी "Buy" रेटिंग दोहराई है, और प्रति शेयर 1,050 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q4 में नॉन-पार्टिसिपेटिंग (Non-Par) पॉलिसियों का योगदान बढ़ा है, जिससे वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) मार्जिन बेहतर हुआ है। मैनेजमेंट ने आगे प्रीमियम ग्रोथ में सुधार की उम्मीद जताई है।


मैक्वेरी ने भी इसी तरह की राय दोहराई और 1,215 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ शेयर पर "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज ने कहा कि VNB ग्रोथ को लेकर थोड़ी सतर्कता है, लेकिन कम वैल्यूएशन एक बफर का काम करता है। नॉन-पार प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी बढ़ने और कॉस्ट एफिशिएंसी में सुधार से मार्जिन में मजबूती बनी रहेगी।

हालांकि दूसरी ओर, गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर पर अभी भी 'न्यूट्रल' की रेटिंग बनाए रखी है और इसके लिए 880 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने यह सतर्क रुख इसलिए अपनाया गया है क्योंकि उसके मुताबिक कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद से कम रही, खासकर इंडिविजुअल पार्टिसिपेटिंग और ग्रुप इंश्योरेंस सेगमेंट में, जिसमें सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। 1 अक्टूबर से नए उत्पादों की शुरूआत के बाद एजेंसी चैनल को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सुबह 10.20 बजे के करीब, LIC के शेयर 7.26 फीसदी की तेजी के साथ 934.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक इसके शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव 10 फीसदी टूटा है।

यह भी पढ़ें- ITC Shares: बाजार खुलते ही 4% टूट गया शेयर, आईटीसी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर की ब्लॉक डील से घबराए निवेशक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।