Closing Bell: सेंसेक्स 401 अंक चढ़ा, निफ्टी 17700 के पार हुआ बंद, आईटी, फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त - live stock market today apr 24 updates bse nse sensex nifty latest news ril icici bank yes bank maruti suzuki share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

APRIL 24, 2023/ 3:48 PM

Closing Bell: सेंसेक्स 401 अंक चढ़ा, निफ्टी 17700 के पार हुआ बंद, आईटी, फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त

Closing Bell: शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में आखिरी घंटे में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार रिकवरी रही। IT, FMCG और PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। जबकि फार्मा, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा

Story continues below Advertisement

Closing Bell: सेंसेक्स- निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर हुआ बंद

शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में आखिरी घंटे में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार रिकवरी रही। IT, FMCG और PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। जबकि फार्मा, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स

Stock Market Today Live
APRIL 24, 2023 3:48 PM IST
Market Update:M&M ने SSSMIPL में हिस्सा बिक्री के लिए शेयर प्राइस में बदलाव किया
SSSMIPL में हिस्सा बिक्री के लिए शेयर प्राइस में बदलाव किया। SSSMIPL में हिस्सा बिक्री अब 455/Sh पर होगा। M&M ने पहले 610/शेयर पर बिक्री तय किया था। बता दें कि कंपनी SSSMIPL में पूरी 22.81% हिस्सेदारी बेचना चाहती है । SANYO को 22.81% हिस्सा बेचने के लिए करार किया है।
APRIL 24, 2023 3:41 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स- निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर हुआ बंद

शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में आखिरी घंटे में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार रिकवरी रही। IT, FMCG और PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। जबकि फार्मा, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 60,056.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 119.35 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 17743.40 के स्तर पर बंद हुआ।

APRIL 24, 2023 3:28 PM IST

Market Update: 25 अप्रैल को खुलेगा Mankind Pharma के आईपीओ का दूसरा इश्यू

Mankind Pharma का आईपीओ कल 25 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस साल एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) के बाद मेनबोर्ड यानी एनएसई-बीएसई के लिए खुलने वाला दूसरा इश्यू होगा। इसके लेकर ग्रे मार्केट में रुझान बढ़िया दिख रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के हिसाब से निवेश का फैसला लेना चाहिए। इस इश्यू में निवेश से पहले दस अहम जानकारियों के बारे में जान लें।

APRIL 24, 2023 3:26 PM IST

सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्कीम को 1 साल तक बढ़ा दिया

देश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्कीम (Electronic Manufacturing Cluster Scheme) को 1 साल तक बढ़ा दिया है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्कीम के तहत सरकार इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर बनाने पर 50 फीसदी तक की सब्सिडी देती है। इस स्कीम के तहत अब तक 20 ग्रीन फील्ड क्लस्टर्स को मंजूरी दी जा चुकी है। इसकी मदद से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग (Electronic Manufacturing) को बढ़ावा मिलेगा।

APRIL 24, 2023 2:54 PM IST

IndusInd Bank Q4: मुनाफा 50% बढ़कर 2040 करोड़ रुपये पर पहुंचा

जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 50% बढ़कर 2040 करोड़ रुपये हो गया है।वहीं बाजार को इसके बढ़कर 2011.8 करोड़ रुपये होने का अनुमान था। बैंक की ब्याज आय में भी बढ़त आई है। ये बढ़कर 4669 करोड़ रुपये हो गई । अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA 2.06 फीसदी से घटकर 1.98 फीसदी पर आ गए है। नेट NPA 0.62 फीसदी से घटकर 0.59 फीसदी पर आ गए है ।इस खबर के बाद शेयर में तेजी बनी हुई है। शेयर 1120 रुपये के पार पहुंच गया है।

APRIL 24, 2023 2:29 PM IST

Market Update:ICICI Bank पर Goldman Sachs की राय

Goldman Sachs ने ICICI Bank पर नतीजों के बाद 'खरीदारी' की राय के साथ 1,100 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। बैंक का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक रहा है। आगे भी मार्केट शेयर में बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है.। बैंक को प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग मुनाफा (PPoP) और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) में मजबूती देखने को मिली है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि FY23E और FY5E में PPoP ग्रोथ में संभावित तौर पर सुस्ती देखने को मिल सकती है।

APRIL 24, 2023 2:14 PM IST

Market Update:Asian Paints पर Macquarie की राय

Macquarie ने एशियन पेंट्स पर आउटपरफॉर्म की राय दी है और स्टॉक के लिए 3600 रुपये का लक्ष्य दिया है। Macquarie ने कहा कि बैकवर्ड इंटीग्रेशन की वजह से कंपनी तकनीकी तौर पर जबरदस्त प्रोडक्ट तैयार कर रही है। बैकवर्ड इंटीग्रेशन की वजह से कंपनी के मार्केट शेयर में इजाफा हो रहा। Grasim जैसे नए प्लेयर्स के उतरने से सीमित असर देखने को मिलेगा।

APRIL 24, 2023 1:59 PM IST

Market Update:अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ GST कलेक्शन: सूत्र

अप्रैल महीने में जीएसटी क्लेक्शन पिछले सभी रिकार्ड तोड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक मार्च महीने में 9 करोड़ से ज्यादा E-Way बिल जेनेरेशन दर्ज किया गया है, जो जीएसटी के इतिहास में सबसे ज्यादा है। साथ ही कंप्लायंस में सख्ती और फाईनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होने की वजह से बंपर क्लेक्शन की उम्मीद काफी बढ़ गई है।

APRIL 24, 2023 1:48 PM IST

BANK OF MAH Q4: मुनाफा 840 करोड़ रुपये पर पहुंचा

चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा सालाना आधार पर 355 करोड़ रुपये से बढ़कर 840 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 2.94% से घटकर 2.47% पर आ गई है। नेट NPA 0.47% से घटकर 0.25% पर रहा है। NII 1612 Cr से बढ़कर `2187 Cr पर पहुंच गई है। बैंक ने 1.30/Sh डिविडेंड का एलान किया है।

APRIL 24, 2023 1:45 PM IST

Gold Silver Price Today 24 April 2023: आज हफ्ते के पहले दिन सोने के भाव में गिरावट आई है। हालांकि, 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट अभी भी 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। सोने का रेट 95 रुपये कम होकर 60,096 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज चांदी के भाव में 564 रुपये की नरमी रही और चांदी का रेट 74,209 रुपये पर आ गया।बीते शुक्रवार को सोने का भाव 60,191 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 95 रुपये गिरकर 60,096 रुपये पर खुला।

APRIL 24, 2023 1:28 PM IST
Market Update:VEDANTA RESOURCES ने $100 Cr का कर्ज घटाया
BLOOMBERG के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2023 की अवधि के बकाए का भुगतान किया। अप्रैल 2023 अवधि के सभी बकाए का भुगतान किया। कंपनी का कुल कर्ज घटकर 680 करोड़ डॉलर रहा है।कुल कर्ज घटकर $780 Cr से घटकर $680 Cr रहा है। VEDANTA RESOURCES ने $100 Cr का कर्ज घटाया है। FY24 में भी कर्ज घटाने की योजना है। लोन, बॉन्ड के जरिए लिए गए कर्ज का भुगतान किया है।
APRIL 24, 2023 1:15 PM IST

बाजार की अब तक की बड़ी बातें

अच्छी शुरुआत के बाद बाजार गिरा है और निफ्टी 17700 से नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक करीब 400 अंक चढ़ा है वहीं मिडकैप फ्लैट कारोबार कर रहा है। ICICI बैंक के अच्छे नतीजों से बैंक शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है। जबकि PSU बैंक और रेलवे शेयरों में खरीदारी रही है। इस बीच फार्मा और मीडिया शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

APRIL 24, 2023 1:11 PM IST

Q4 मेंं Tamilnad Mercantile Bank का मुनाफा 253 करोड़ रुपये पर पहुंचा

साल 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले साल 2023 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 227 करोड़ रुपये से बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान बैंक के मुनाफे में 11.5 फीसदी की ग्रोथ आई है। बैंक की ब्याज से आमदनी यानी एनआईआई में भी बढ़ोतरी हुई है। बैंक की ब्याज से आमदनी 487.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 527.2 करोड़ रुपये हो गई है।

APRIL 24, 2023 12:44 PM IST

Market Update:ICICI Bank पर JP Morgan की राय

नतीजों के बाद इस ICICI Bank पर JP Morgan ने 'ओवरवेट' की राय के साथ 1,150 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। चौथी तिमाही के नतीजे को लेकर इस ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ये हमारे अनुमान से करीब 7% ज्यादा है।बैक का कोर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) में सुधार ब्याज मार्जिन (NIM) के विस्तार और लोन ग्रोथ की वजह से देखने को मिली है।

APRIL 24, 2023 12:22 PM IST
Market Update:GAIL को मई में कंपनी को 4 LNGC कार्गो मिलेंगे
मई में कंपनी को 4 LNGC कार्गो मिलेंगे। जर्मनी की कंपनी SEFE से कंपनी को 4 LNGC कार्गो मिलेंगे। मंथली बेसिस पर कंपनी को SEFE कार्गो एक्सपोर्ट करेगी। GAIL को SEFE से मार्च और अप्रैल में 2 कार्गो मिले थे ।
APRIL 24, 2023 12:17 PM IST

Market Update:ICICI Bank पर Bernstein की राय

Bernstein ने भी इस शेयर पर 'ओवरवेट' की राय के साथ 1,000 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं और साल-दर-साल EPS बढ़कर 30% पर पहुंच चुका है। ब्याज से आय (NII) में ग्रोथ और प्रोविजन खर्च कम होने की वजह से EPS ग्रोथ में बढ़ोतरी हुई है।

APRIL 24, 2023 12:08 PM IST

Market Update:SHRIRAM FINANCE ने 27 अप्रैल को बोर्ड बैठक

27 अप्रैल को बोर्ड बैठक होने जा रही है। इस बैठक में रमक जुटाने पर विचार होगा। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले ये जनवरी-मार्च तिमाही में ये 25.29 फीसदी से बढ़कर 25.51 फीसदी हो गई है।

APRIL 24, 2023 11:53 AM IST
Market Update:CENTURY TEXT के सब्सिडियरी ने मालाबार हिल में जमीन का अधिग्रहण किया
CENTURY TEXT के सब्सिडियरी ने मुंबई के मालाबार हिल में जमीन का अधिग्रहण किया है। सालाना 600 करोड़ रुपये से ज्यादा आय की क्षमता का लैंड पार्सल खरीदा है। फिलहाल CENTURY TEXT का शेयर 9.15 रुपये यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 679 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
APRIL 24, 2023 11:49 AM IST

Market Update:ICICI Bank पर CLSA की राय

CLSA ने ICICI Bank पर 'खरीदारी' की राय के साथ 1,200 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। चौथी तिमाही में बैंक के नतीजे मजबूत रहे हैं. चौथी तिमाही में NIM में तिमाही आधार पर 25 बेसिस प्वॉइंट की बढ़त की वजह से PPoP में ग्रोथ देखने को मिली है। मैनेजमेंट ने कहा है कि उसे कोई ग्रोथ या डिपॉजिट को लेकर कोई चुनौती नहीं है। बैंक अपने इस मुनाफे के दौर में कारोबारी साल 2024 के दौरान ब्रांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है।

APRIL 24, 2023 11:39 AM IST

Market Update:Sun Pharma पर JP Morgan की राय

जेपी मॉर्गन ने सन फार्मा पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1200 रुपये का लक्ष्य दिया है। मोहाली फैसिलिटी को कंपनी ने कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा है। इस मामले के बाद प्लांट्स पर रेगुलेटरी अनुपालन को लेकर कंपनी की क्षमता पर सवाल उठता है। FY24 के नतीजे पर इस फैसले का सीमित असर देखने को मिल सकता है। हलोल के मुकाबले मोहाली फैसिलिटी छोटी है। FY23 के दौरान कुल आय में जेनेरिक कारोबार का हिस्सा 18% तक कम हुआ। FY25 तक कंपनी की कुल आय में लगभग 13% की गिरावट संभव है।

APRIL 24, 2023 11:24 AM IST

Market Update:Q4 नतीजों के बाद Hindustan Zinc का शेयर 3% टूटा

वेदांता समूह (Vedanta Group) की फर्म हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd (HZL) ने शुक्रवार को 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,583 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 2,928 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। ऑपरेटिंग लेवल पर EBITDA इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 14.2 प्रतिशत घटकर 4,255 करोड़ रुपये रह गया। जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,962 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में EBITDA मार्जिन 56.4 प्रतिशत रहने की तुलना में इस बार चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन 50 प्रतिशत रहा।

APRIL 24, 2023 11:22 AM IST

Market Update:RBI की राहत के बाद HDFC लाइफ 5% ऊप

HDFC को HDFC लाइफ में हिस्सा बढ़ाकर 50 परसेंट से ज्यादा करने की मंजूरी मिली है। इस खबर के बाद आज HDFC लाइफ का शेयर 5% उछला है। HDFC-HDFC Bank मर्जर की वजह से कंपनी के कंट्रोल में बदलाव को लेकर सेबी से मंजूरी मिल गई है।

APRIL 24, 2023 11:03 AM IST

Market Update:Jubilant Foodworks पर यूबीएस की राय

यूबीएस ने स्टॉक को अपग्रेड कर खरीद की सलाह दी । फिलहाल अपने 5 साल के औसत वैल्यूएशन पर 30 फीसदी के डिस्काउंट के साथ ट्रेड कर रहा है ऐसे में स्टॉक निवेशकों के लिए निवेश का आकर्षक मौका बन गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी लगातार ग्रोथ योजना पर काम कर रही है। जिसके लिए वो नए स्टोर खोल रही है और सप्लाई चेन, नए ब्रांड और तकनीक के इस्तेमाल पर जोर बढा रही है। निवेश सलाह के बाद भी यूबीएस ने स्टॉक के लिए लक्ष्य को 600 पर बनाए रखा है।

APRIL 24, 2023 10:53 AM IST

Market Update:RELIANCE पर JP MORGAN की राय

जेपी मॉर्गन ने रिलायंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,960 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने अनुमान से अधिक मुनाफा कमाया है। मैनेजमेंट की Capex/Debt कमेंट्री पॉजिटिव रही है।

APRIL 24, 2023 10:48 AM IST

Market Update:Wipro पर JP Morgan की राय

जेपी मॉर्गन ने विप्रो पर अंडरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 360 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेपी मॉर्गन ने कहा है कि कैश बैंलेंस को देखते हुए कंपनी संभावित तौर पर 1.2-1.5 अरब डॉलर का बायबैक कर सकती है। FY18, FY20 और FY21 के दौरान पिछले तीन बायबैक को टेंडर रूट के जरिए पूरा किया गया था। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है क्योंकि टेंडर रूट के जरिए प्रोमोटर्स भी भाग ले सकेंगे। अगर बायबैक 1 अरब डॉलर से कम होता है तो ये कुल पेड-अप कैपिटल का 10% से कम होगा।

APRIL 24, 2023 10:32 AM IST

Market Update: Q4 में Macrotech Developers का मुनाफा 39% बढ़ा, लाल निशान में शेयर

चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39% बढ़कर 744.4 करोड़ रुपए रही। इस दौरान कंपनी की आय सालाना आधार पर 5.5% बढ़कर 3,255.4 करोड़ रुपए रही। कंपनी का EBITDA 13.8% बढ़कर 771.7 करोड़ रुपए रहा। जबकि, इस दौरान कंपनी की मार्जिन 23.7% रही। बोर्ड ने फैसलों के साथ ही 2 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड और 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर का भी एलान किया है।

फिलहाल Macrotech Developers का शेयर एनएसई पर 48.70 रुपये यानी 48.70 फीसदी की गिरावट के साथ 8509.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

APRIL 24, 2023 10:30 AM IST

Market Update: Cyient पर MorganStanley की राय

मॉर्गन स्टैनली ने Cyient पर ओवरवेट रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 1200 रुपये का लक्ष्य दिया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। कंपनी ने ठीक-ठाक आय ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। कारोबारी साल 2024 के लिए मजबूत मार्जिन विस्तार का गाइडेंस है। बड़े वर्टिकल्स में डिमांड की विजिबिलिटी बेहतर दिख रही है। EPS में आगे अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

APRIL 24, 2023 10:22 AM IST

Market Update:Ami Organics ने बाबा फाइन केमिकल्स में 55% हिस्सा अधिग्रहण किया, शेयर में तेजी

कंपनी ने बाबा फाइन केमिकल्स में 55% हिस्सा अधिग्रहण किया है। कंपनी ने अधिग्रहण 68.2 करोड़ रुपए में किया है। इसके साथ ही सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भी ये कंपनी उतर गई है। फिलहाल Ami Organics का शेयर एनएसई पर 13.45 रुपये यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 1070.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

APRIL 24, 2023 10:20 AM IST

Market Update:HDFC Bank पर Bernstein की राय

Bernstein ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म की राय दी है और स्टॉक के लिए 2200 रुपये का लक्ष्य दिया है। Bernstein का कहना है कि PSL जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रुप लगातार फोकस कर रहा है। RBI ने ग्रुप को HDFC Life और HDFC Ergo में शेयरहोल्डिंग 50% तक करने की अनुमित दिया। नए डेवलपमेंट से मर्जर की प्रक्रिया सहजता से पूरी होने का भरोसा बढ़ा है।

APRIL 24, 2023 10:17 AM IST

Market Update:Maruti Suzuki, Baleno RS मॉडल की 7,213 गाड़ियां रीकॉल करेगी

कंपनी ने 27 अक्टूबर 2016 से लेकर नवंबर 2019 के बीच में मैन्युफैक्चर की गई Baleno मॉडल की 7,213 गाड़ियों को रीकॉल किया है। कंपनी को इन कारों के ब्रेक फंक्शन वाले Vacuum Pump कुछ गड़बड़ी की वजह से ये फैसला लेना पड़ा है ।

APRIL 24, 2023 10:09 AM IST

Market Update:Q4 में Yes Bank का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपए, शेयर 2% टूटा

जनवरी - मार्च तिमाही में इस बैंक का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान ब्याज से आय यानी NII 2,105 करोड़ रुपए रहा । तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 2.02% से बढ़कर 2.17% रहा है । बैंक ने नए कारोबारी साल में भी करीब 5,000 करोड़ रुपए के रिकवरी का अनुमान लगाया है। साथ ही नए कारोबारी साल में स्लिपेजेज भी कम रहने का गाइडेंस दिया है।

फिलहालYes Bank का शेयर एनएसई पर 0.40 रुपये यानी 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 15.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

APRIL 24, 2023 10:03 AM IST

Market Update:Q4 में Tejas Network का मुनाफा घटा, शेयर 1% से ज्यादा टूटा

जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी का घाटा कम हुआ है। पिछले साल समान तिमाही के दौरान 49.6 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले चालू कारोबारी साल की चौथी तिमाही में 11.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 299.3 करोड़ रुपए रही है। जबकि, इसके पिछले साल की समान अवधि में 126.5 करोड़ रुपए की आय हुई है।

फिलहाल Tejas Network का शेयर एनएसई पर 8.20 रुपये यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 625 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

APRIL 24, 2023 9:51 AM IST

Market Update:Sun Pharma पर Nomura की राय

नोमुरा ने सन फार्मा में खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1190 रुपये का लक्ष्य दिया है। नोमुरा ने कहा कि मोहाली फैसिलिटी को बंद करना निगेटिव सरप्राइज है। कंपनी के मुताबिक, सप्लाई में कुछ समय के लिए डिसरप्शन देखने को मिला है।फैसिलिटी को पहले ही OAI क्लासिफाई कर दिया गया है। US FDA की आपत्ति में डाटा इंटेग्रिटी का जोखिम ज्यादा है।

APRIL 24, 2023 9:39 AM IST

Crude Oil:कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त

शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली थी। ब्रेंट फ्यूचर्स 68 सेंट यानी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 81.77 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था। वहीं, WTI क्रूड 65 सेंट यानी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 78.02 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।

APRIL 24, 2023 9:31 AM IST

Market Update:HDFC Bank पर CLSA की राय

सीएलएसए ने HDFC Bank पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि HDFC Bank मर्जर को लेकर RBI का रेगुलेटरी राहत को लेकर रिस्पॉन्स आया है। मर्जर के लिए SLR/CRR की जरूरतों को मर्जर की तारीख तक पूरा कर लिया जाएगा। PSL अनुपालन के लिए अगले 2-3 साल का रास्त तैयार हो चुका है। RBI ने ग्रुप को HDFC Life और HDFC Ergo में शेयरहोल्डिंग 50% तक करने की अनुमित दिया है।
HDFC Life पर लंबे समय से चला आ रहा ओवरहैंग अब खत्म हो रहा है।

APRIL 24, 2023 9:23 AM IST

Market Opens: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17700 के आसपास,

24 अप्रैल को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है और निफ्टी 17700 के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 195.46 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 59,850.52 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 46.10 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17,670.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

APRIL 24, 2023 9:06 AM IST

Market at pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 100.19 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 59,554.87 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 43.20 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17,667.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

APRIL 24, 2023 8:55 AM IST

Market Update:FIIs-DIIs के आंकडे

बीते 5 कारोबारी सेशन से संस्थागत विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी ही है। शुक्रवार को FIIs ने कैश मार्केट में 2,116.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,632 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। इस महीने अब तक FIIs ने कुल 316.67 करोड़ रुपए रही है।जबकि, DIIs की खरीदारी कुल 342.32 करोड़ रुपए रही है।

APRIL 24, 2023 8:49 AM IST

Market Update:एसएएस ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेय जैन की राय

एसएएस ऑनलाइन के संस्थापक और सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि वर्तमान में बाजार का फोकस कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर है। शुरुआती नतीजों के उम्मीद से कमजोर रहने के कारण बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ है। दो दिग्गज आईटी कंपनियों के उम्मीद से खराब नतीजों ने बाजार का मूड खराब कर दिया। हालांकि कुछ मिडकैप आईटी कंपनियों के नतीजे उम्मीद से बेहतर रह सकते हैं। वहीं, बैंकिंग सेक्टर के नतीजे मजबूत रहने के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़त और नतीजों के मौसम के मिले-जुले रहने की उम्मीद के बीच ग्लोबल स्तर पर निवेशकों का रुख सावधानी बरते हुए चलने का है। ऐसे में इस हफ्ते के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से बिकवाली देखने को मिली है।

APRIL 24, 2023 8:48 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

24 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

APRIL 24, 2023 8:31 AM IST

Market Update:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार आज कंसोलीडेशन के मूड में रहे और किसी बड़े ट्रिगर के अभाव में लगभग बिना किसी बदलाव के बंद हुए। अब सोमवार के शुरुआती कारोबार में बाजार सबसे पहले रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा। बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव बना रहे इसके लिए जरूरी है कि निफ्टी 17400-17500 जोन में बना रहे। अगर निफ्टी 17400-17500 के जोन से फिसल जाता है तो रिकवरी पटरी से उतर जाएगी।

APRIL 24, 2023 8:24 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17572 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17546 और 17504 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17655 फिर 17681 और 17723 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41994 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41895 और 41734 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42314 फिर 42414 और 42574 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

APRIL 24, 2023 8:22 AM IST

Market Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में टाइम करेक्शन जारी है। 21 अप्रैल को बेंचमार्क इंडेक्स फ्लैट बंद होने से पहले ज्यादातर समय रेंज-बाउंड ही रहा। 17863 के हाल के हाई से करेक्शन के बाद पिछले तीन दिनों से 200-डीएमए के करीब कंसोलीडेट हो रहा है। अभी तक तेजड़िये निफ्टी को 200 DMA के लॉन्ग टर्म एवरेज के ऊपर रखने में कामयाब रहे हैं। इसको लंबे नजरिए से किए जाने वाले निवेश के लिए लाइन ऑफ पोलैरिटी के रूप में देखा जाता है। अगर निफ्टी 200 DMA या 17,605 के नीचे फिसलता है तो इससे बाजार में पेनिक बटन टब सकता है। 17600 से नीचे जाने पर निफ्टी 17400 तक फिसल सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17700 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर ये तेजी 18000 तक जाती दिख सकती है।

APRIL 24, 2023 8:13 AM IST

Market Update:इस हफ्ते इन कंपनियों के नतीजे?

इस हफ्ते 24 अप्रैल यानी सोमवार को IndusInd Bank के नतीजे हैं। जबकि 25 अप्रैल को Bajaj Auto, 26 अप्रैल को Maruti Suzuki, 27 अप्रैल को Axis Bank, Tech Mahindra और Wipro के नतीजे जारी होने वाले हैं। जबकि, 29 अप्रैल को Kotak Mahindra Bank के नतीजे जारी होने वाले हैं।

APRIL 24, 2023 8:11 AM IST

Market Update:Q4 में ICICI बैंक के शानदार नतीजे

हर पैमाने पर ICICI बैंक के नतीजे शानदार रहे है। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ा है। 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा । एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार देखने को मिला।

APRIL 24, 2023 8:10 AM IST

Market Update:Wipro कर सकती है शेयर बायबैक का ऐलान

Wipro जल्द ही शेयर बायबैक का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने आज 23 अप्रैल को कहा कि अगले सप्ताह बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। विप्रो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "कंपनी का निदेशक मंडल कंपनी के इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। यह बैठक 26-27 अप्रैल 2023 को होगी।" जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उसकी सूचना 27 अप्रैल को बैठक खत्म होने के तुरंत बाद दी जाएगी। कंपनी उसी दिन मार्च तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा भी करने वाली है।

APRIL 24, 2023 8:07 AM IST

Market Update:रिलायंस का मुनाफा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

चौथी तिमाही में रिलायंस ने शानदार नतीजे पेश किए । साल दर साल मुनाफा 18.3% बढ़कर 21 हजार करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा है। 02C का दमदार प्रदर्शन रिलायंस रिटेल की भी है। आय 30% बढ़कर 2.60 लाख करोड़ रहा है। इधर जियो की भी लीडरशिप बरकरार है। तिमाही आधार पर मुनाफा बढ़कर 4,716 करोड़ हुआ है।

APRIL 24, 2023 8:03 AM IST

Global Market Cue:एशियाई बाजारों की चाल

एशियाई बाजारों की बात करें तो आज शुरुआती कारोबार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापाना में महंगाई दर लगातार दूसरे हफ्ते कम हुआ है। चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.12% और हैंग सैंग इंडेक्स 0.07% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा । जबकि, जापान का नैस्डैक इंडेक्स करीब एक चौथाई फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 0.57% की गिरावट देखने को मिल रही है।

APRIL 24, 2023 8:01 AM IST

Market Update:21 अप्रैल को कैसी रही थी बाजार की चाल

21 अप्रैल को दिन के भारी-उतार चढ़ाव के बाद भारतीय इक्विटी बाजार सपाट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 22.71 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 59655.06 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.40 अंक गिरकर 17624 के स्तर पर बंद हुआ है।

APRIL 24, 2023 7:58 AM IST

ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत

ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत नजर आ रहा है। एशियाई बाजार MIX कारोबार कर रहा है। SGX NIFTY करीब 40 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ।