Closing Bell: सेंसेक्स 463 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,000 के पार हुआ बंद, हरे निशान में सभी सेक्टर
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 61,112.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 149.95 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 18,065.00 के स्तर पर बंद हुआ।
Closing Bell: बाजार में तेजी का जोश जारी है। बाजार लगातार 7वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। 16 फरवरी के बाद निफ्टी 18,000 के पार बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़े है जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिला। FMCG, मेटल, ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 61,112.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 149.95 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 18,065.00 के स्तर पर बंद हुआ।
03.02 PM AUTOMOTIVE STAMPINGS Q4: मुनाफा 60 करोड़ रुपये से घटकर 3.4 करोड़ रुपये पर पहुंच
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60 करोड़ रुपये से घटकर 3.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 203करोड़ रुपये से बढ़कर 210 करोड़ रुपये पर रही है । वहीं EBITDA 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़ रुपये आ गई है। मार्जिन 3.8% से बढ़कर 4.8% पर रही है।
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 55.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 808 करोड़ रुपये से बढ़कर 926 करोड़ रुपये पर रही है । वहीं EBITDA 58 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये आ गई है। मार्जिन 7.2% से बढ़कर 10.1% पर रही है।
02.36 PM SUPREME IND Q4 (YoY): मुनाफा 10.9% बढ़ा, 20/Sh अंतिम डिविडेंड का एलान किया
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 324 करोड़ रुपये से बढ़कर 359 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 2557 करोड़ रुपये से बढ़कर 2598 करोड़ रुपये पर रही है । वहीं EBITDA 392करोड़ रुपये से बढ़कर 480 करोड़ रुपये आ गई है। मार्जिन 15.3% से बढ़कर 18.5% पर रही है। 20/Sh अंतिम डिविडेंड का एलान किया है।
02.17 PM Market Update:DELHIVERY ने VOLVO के साथ करार किया
DELHIVERY ने VOLVO के साथ करार किया है। VOLVO की 200 यूनिट FM 4x2 ट्रैक्टर ट्रेलर की खरीद के लिए करार किया है। फिलहाल DELHIVERY का शेयर एनएसई पर 3.35 रुपये यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 374.65 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 380.25 रुपये है जबकि डे लो 371.05 रुपये है।
01.50 PM IOL ChemQ4 (YoY): मुनाफा 64.8 करोड़ रुपये पर पहुंचा
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 29.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 64.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 572.5करोड़ रुपये से बढ़कर 587.2करोड़ रुपये पर रही है । वहीं EBITDA 45.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 95.2 करोड़ रुपये आ गई है। मार्जिन 15.3% से बढ़कर 18.5% पर रही है।
01.30 PM MRPL Q4:घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। चौथी तिमाही में कंपनी को 195 Cr घाटे के मुकाबले `1913 Cr मुनाफा हुआ है। जबकि आय 26,557.5 करोड़ रुपये से घटकर 25,400.9 रुपये पर रही है । वहीं EBITDA 287 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये आ गई है। मार्जिन 1.1% से बढ़कर 13.7% पर रही है।
01.10 PM RAMKRISHNA FORG Q4:मुनाफा 84 करोड़ रुपये से घटकर 68.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 84 करोड़ रुपये से घटकर 68.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 719 करोड़ रुपये से बढ़कर 892 करोड़ रुपये पर रही है । वहीं EBITDA 147.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 194 करोड़ रुपये आ गई है। मार्जिन 20.5% से बढ़कर 21.7% पर रही है।
12.50 PM INDIAMART Q4: 57.4 करोड़ रुपये से घटकर 55.8 करोड़ रुपये पर पहुंचा
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 57.4 करोड़ रुपये से घटकर 55.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये पर रही है । वहीं EBITDA 57 करोड़ रुपये से बढ़कर 66 करोड़ रुपये आ गई है। मार्जिन 28.4% से घटकर 24.6% पर रही है।
12.29 PM Market Update: Wipro पर Motilal Oswal की राय
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर 'न्यूट्रल' राय दी है। टेक शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कारोबारी साल 2024 में ऑर्गेनिक ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिल सकती है और मध्यम अवधि में मैनेजमेंट के गाइडेंस से मार्जिन कम ही रहेगा। MOFSL ने इस शेयर पर कारोबारी साल 2024 और 2025 के लिए EPS में 7.2% और 4.4% की कटौती की है।
12.14 PM KALYANI STEELS Q4: मुनाफा `68.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 70 करोड़ रुपये पर पहुंच
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा `68.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 449 करोड़ रुपये से बढ़कर `460 करोड़ रुपये पर रही है । वहीं EBITDA `96.6 करोड़ रुपये से बढ़कर `101 करोड़ रुपये आ गई है। मार्जिन 21.5% से बढ़कर 22.2% पर रही है।
11.58 Am Wipro पर Emkay Global की राय
ब्रोकरेज फर्म ने कहा की चौथी तिमाही में कंपनी की आय अनुमान से कमजोर रही है जबकि मार्जिन अनुमान के मुताबिक है। ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर मैनेजमेंट फिलहाल सतर्क नजर आ रहा है। मैनेजमेंट ने इस बात पर जोर दिया है कि डील पाइपलाइन जबरदस्त है। कंपनी के सामने फिलहाल मटीरियल तौर पर प्रोजेक्ट कैंसिलेशन की चुनौती नहीं है। इस ब्रोकरेज फर्म ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए EPS अनुमान को 1.3%/3.4% की कटौती की है। Emkay Global ने इस शेयर पर 'खरीदारी' की राय के साथ 480 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।
11.45 Am वेयरहाउसिंग कंस्ट्रक्शन पर मिल सकता है जीएसटी क्रेडिट: सूत्र
लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए अच्छी ख़बर है। सूत्रों मुताबिक सरकार वेयरहाउसिंग सेक्टर को बूस्ट करने के बड़ा कदम उठा सकती है। इसमें वेयरहाउसिंग कंस्ट्रक्शन पर जीएसटी रिफंड देने के साथ रेगुलेटरी प्रक्रिया को आसान बनाने पर फैसला हो सकता है। साथ ही देश भर में वेयरहाउसिंग सेक्टर में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए एक मॉडल पॉलिसी भी लाई जा सकती है।
11.35 Am CARTRADE TECH Q4: कंपनी घाटे से मुनाफे में आई
कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। सालाना आधार पर 25.7 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। आय 93 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रुपये पर रही है। 26 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 12 करोड़ रुपये पर आ गया है।
11.25 Am Indiamart Intermesh की बोर्ड में बोनस शेयर पर हो सकती है फैसला
Indiamart Intermesh की बोर्ड बैठक में बोनस शेयर पर फैसला होगा। आपको बता दें कि कंपनी अपने निवेशकों को खुश करने के लिए बोनस शेयर का एलान करती है। फिलहाल एनएसई पर शेयर 22.50 रुपये यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 5224.00 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
11.15 Am Market Update:Shriram Finance पर Jefferies की राय
जेफरीज ने Shriram Finance पर होल्ड की राय दी है और स्टॉक के लिए 1455 रुपये का लक्ष्य दिया है। चौथी तिमाही में मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है। मुनाफे पर ऊंचे ओपेक्स और प्रोविजन का असर दिखा है। NIMs कम होने की वजह से तिमाही आधार पर NII ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिला है। FY24-25 के लिए EPS अनुमान में 6-7% की कटौती की है। FY24-25 के बीच कोर मुनाफा 14% के CAGR पर रहने का अनुमान है। FY24-25 के बीच RoE 14% के CAGR पर रहने का अनुमान है। वैल्युएशन वाजिब है लेकिन स्टॉक सप्लाई पर संभावित जोखिम है।
10.59 Am Axis Bank पर Jefferies की राय
जेफरीज ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है और स्टॉक के लिए 1150 रुपये का लक्ष्य दिया है। चौथी तिमाही में कोर नतीजे मजबूत रहे। आगे बेहतर ग्रोथ के मौके नजर आ रहे हैं। कोर मुनाफा बढ़ा लेकिन एक बार राइट-ऑफ बेहतर फैसला है। Citi के अधिग्रहण खर्च की वजह से घाटा हुआ है।NIM बढ़ने की वजह से NII में ग्रोथ देखने को मिली। NIM कम होने की वजह से बेहतर लिक्विडिटी की वजह से लोन ग्रोथ बढ़ सकता है। एसेट क्वॉलिटी मजबूत दिख ऱही, CET1 14% पर है। मुनाफे का अनुमान 2-3% तक बढ़ा, वैल्युएशन में री-रेटिंग की संभावना है।
10.45 Am Sugar export:सरकार बैन कर सकती है चीनी का एक्सपोर्ट: सूत्र
चीनी के दाम कंट्रोल करने के लिए सरकार एक्शन में नजर आ रही है। सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार चीनी का एक्सपोर्ट बैन कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि एक्सपोर्ट नहीं हुई चीनी पर रोक लगाने की तैयारी है। आपको बता दें कि सरकार ने 60 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दी थी।
सूत्रों के अनुसार अब तक 58-59 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट हुई है। मिलों के पास 1-2 लाख टन चीनी पड़ी है। सूत्रो के अनुसार 1-2 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट रुक सकता है। सूत्रों के मुताबिक ट्रांजिट, पोर्ट पर चीनी ही एक्सपोर्ट होगी। बता दें कि मई में बाजार में 24 लाख टन चीनी जारी होगी। सरकार ने 485 मिलों को बिक्री के लिए चीनी दी है।
10.32 Am ACC पर Jefferies की राय
जेफरीज ने एसीसी पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 2800 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेफरीज ने मार्च तिमाही में EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है लेकिन प्रति टन EBITDA कमजोर रहा। वॉल्यूम के स्तर पर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन रहा है। दिसंबर तिमाही के मुकाबले कैश फ्लो में हल्का सुधार देखने को मिला है। Ambuja को इंटर-ग्रुप बिक्री की वजह से भी वॉल्यूम में बढ़ोतरी संभव है।
10.20 Am Indian Hotels पर Jefferies की राय
जेफरीज ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 380 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेफरीज का कहना है कि चौथी तिमाही पॉजिटिव सरप्राइज, कारोबारी साल 2023 मजबूत नोट पर बंद हुआ। EBITDA अनुमान से मजबूत रहा है जबकि सालाना आधार पर 3.4 गुना बढ़कर 540 करोड़ रुपए पर है। कारोबारी साल 2023 में कंपनी ने 36 नए होटल्स के करार किया है। पाइपलाइन समेत होटल पोर्टफोलियो बढ़कर 263 तक पहुंचा।
10.04 Am ACC पर Jefferies की राय
जेफरीज ने एसीसी पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 2800 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेफरीज ने मार्च तिमाही में EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है लेकिन प्रति टन EBITDA कमजोर रहा। वॉल्यूम के स्तर पर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन रहा है। दिसंबर तिमाही के मुकाबले कैश फ्लो में हल्का सुधार देखने को मिला है। Ambuja को इंटर-ग्रुप बिक्री की वजह से भी वॉल्यूम में बढ़ोतरी संभव है।
09.50 Am Max Healthcare ने Touch Healthcare, Quality Care India और Evercare Group मैनेजमेंट के खिलाफ दायर की याचिका, शेयर टूटा
Max Healthcare के शेयरों में गिरावट के साथ कामकाज हो रहा है। दरअसल, कंपनी ने Touch Healthcare, Quality Care India और Evercare Group मैनेजमेंट के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। कंपनी ने कुछ कॉन्ट्रैक्चुअल राइट्स को सुरक्षित करने के लिए अंतरिम उपाय के तहत ये याचिका दायर की है।
मैक्स फाइनेंशियल का शेयर एनएसई पर 2.25 रुपये यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 449.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
09.40 Am PI Industries सब्सिडियरी TRM India में 4.2 करोड़ डॉलर में 100% हिस्सा अधिग्रहण करेगी
सब्सिडियरी TRM India में 4.2 करोड़ डॉलर में 100% हिस्सा अधिग्रहण करेगी। सब्सिडियरी का नाम PI Health Sciences (PIHSL) है। PIHSL इसके अलावा Solis Pharmachem को 30 लाख डॉलर में और Arhimica में 100% हिस्से का 4.3 करोड़ पाउंड में अधिग्रहण करेगी।
09.30 Am IRB Infra ने हैदराबाद में नेहरू आउटर रिंग रोड के लिए सबसे कम बोली लगाई, शेयर 2% में बढ़त
IRB Infra: हैदराबाद में नेहरू आउटर रिंग रोड के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। कंपनी को ये ऑर्डर टोलिंग, ऑपरेशन, मेन्टेनेंस और ट्रांसफर का काम मिला है। कंपनी को 30 हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को 7,380 करोड़ रुपए का पेमेंट भी करना होगा। फिलहाल IRB Infra का शेयर एनएसई पर 0.60 रुपये यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 27.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
09.23 Am Bajaj Holdings का मुनाफा 22.4% बढ़ा, शेयर में गिरावट
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1,105 करोड़ रुपए से 22.4% की बढ़त के साथ 1,352.8 करोड़ रुपए रही। जबकि इस दौरान कंपनी की आय 89.5 करोड़ रुपए से यह 3.1% घटकर 86.7 करोड़ रुपए रही। बोर्ड ने कारोबारी साल 2023 के लिए 13 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है।
फिलहाल Bajaj Holdings का शेयर एनएसई पर 17.70 रुपये यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 6624.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
09.15 Am Market Opens:बाजार में बढ़त
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 87.59 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 60,736.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 26.70 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,941.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
09.04 Am Market at pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत
प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 80.89 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 60,568.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 33.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,881.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
09.02 Am Tech Mahindra का मुनाफा 13.8% घटा
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 1,117.7 करोड़ रुपए से 13.8% गिरकर 1,296.6 करोड़ रुपए रही।जबकि, इस दौरान कंपनी की आय 13,718.2 करोड़ रुपए के साथ लगभग सपाट स्तर पर रहा। EBIT तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 1,644.9 करोड़ रुपए के मुकाबले 19.95 गिरकर 1,317.8 करोड़ रुपए रही। जबकि, EBIT मार्जिन भी तिमाही आधार पर 12% से घटकर 9.6% रही।
08.54 Am Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17830 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17799 और 17748 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17933 फिर 17964 और 18015 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42810 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42737 और 42620 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43044 फिर 43117 और 43234 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
08.46 Am Market Update:रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय
रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मंथली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में मजबूती रही और करीब आधा फीसदी की तेजी आई। रियल्टी, आईटी और ऑटो के साथ अधिकांश सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5-0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी ने 17850 की बाधा पार कर ली है। अब ये 18100+ की ओर जाने के लिए तैयार दिख रहा है। हालांकि बाजार में आई रिकवरी बैंकिंग शेयरों की लीडरशिप में ही आई है। दूसरे सेक्टर की भागीदारी में हल्का सुधार देखने को मिला। ट्रेडर्स को स्टॉक विशेष नजरिए के साथ कारोबार करना चाहिए और बाजार के ट्रेंड को देखते हुए अपनी पोजीशन बनानी चाहिए।
08.40 Am Market Update:शेयर खान के जतिन गेडिया की कैसी रही थी बाजार की चाल
शेयर खान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज 17863 के पिछले स्विंग हाई के ऊपर बंद हुआ है। ये तेजी के अगले चरण की शुरुआत की पुष्टि करता है। निफ्टी अब शॉर्ट टर्म में 18100 के स्तर को छू सकता है। डेली चार्ट्स पर मोमेंटम इंडिकेटर ने एक नए पॉजिटिव क्रॉसओवर को ट्रिगर कर दिया है। इससे बाजार में और तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। इस समय प्राइस और मोमेंटम दोनों इंडीकेटर वर्तमान रैली जारी रहने के संकेत दे रहे हैं।
08.33 Am Global Market Cue:अमेरिकी शेयर बाजारों की कैसी रही चाल
कल यहां के बाजारों में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को डाओ जोंस 1.57%, S&P इंडेक्स 1.96% और नैस्डैक 2.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ। जनवरी के बाद से ये अमेरिका शेयर बाजार के लिए सबसे बेहतरीन दिन साबित हुआ। नैस्डैक में मार्च के बाद सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। पहली तिमाही के नतीजों के बाद Amazon के शेयर करीब 2% की गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि, अनुमान से बेहतर नतीजों के दम पर Intel 4% की बढ़त पर बंद हुआ। मेटा के बेहतर नतीजों के बाद टेक शेयरों में कल अच्छी तेजी रही। मेटा ने एड प्रोडक्टर और मैसेजिंग कारोबार को मर्ज करने का एलान किया है।
08.27 Am Market Update: एक्सिस बैंक के नतीजे अच्छे
एक्सिस बैंक: एक्सिस बैंक के Q4 नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे। ब्याज से कमाई में 33% का उछाल देखने को मिला। NIM भी उम्मीद से बेहतर रहा है। सिटी का भारतीय क्रेडिट कार्ड कारोबार खरीदने से बैंक को करीब 5700 करोड़ का घाटा हुआ है। कारोबारी साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की एनआईआई यानी ब्याज से आय 31 फीसदी बढ़कर 11,742 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, ठीक एक साल पहले कारोबारी साल 2021-22 में बैंक की ब्याज से आय कुल 8819 करोड़ रुपये थी।
08.20 Am Market Update: टेक महिंद्रा के नतीजे सुस्त
टेक महिंद्रा: टेक महिंद्रा के Q4 नतीजे भी सुस्त रहे है और मुनाफा करीब 14% घटा है। रेवेन्यू फ्लैट रहा है। जबकि EBIT में 2% से ज्यादा की गिरावट आई है। उधर LTI MINDTREE के RESULTS मिलेजुले रहे । डॉलर रेवेन्यू में एक परसेंट की बढ़त देखने को मिल रही है।
08.15 Am Global Market Cue: एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 87.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 28,656.19 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.88 फीसदी चढ़कर 15,547.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 20,024.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 3,309.88 के स्तर पर दिख रहा है।
08.12 Am Market Update:27 अप्रैल को कैसी रही थी बाजार की चाल
बाजार में आज भी तेजी जारी रही। फ्यूचर्स और ऑप्शंस की एक्सपायरी वाले दिन सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी एक बार फिर से 17900 का स्तर हासिल करने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 348.80 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 60649.38 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 101.40 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 17915 के स्तर पर बंद हुआ है।
08.08 Am ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव नजर आ रहा है। SGX निफ्टी करीब 60 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों से भी सपोर्ट मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी । 2 से ढाई परसेंट चढ़कर बंद हुए। ऐसे में भारतीय बाजारों की बढ़त पर शुरुआत हो सकती हैं।