Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ
बाजार ने तेजी की हैट्रिक लगाई। सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी रही। निफ्टी बैंक में करीब 1.5% के साथ निफ्टी बैंक 4 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, एनर्जी, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 309.40 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 77,044.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 108.65 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 23,437.20 के स्तर पर बंद हुआ।
IndusInd Bank, Axis Bank, Trent, ONGC, Asian Paints निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Maruti Suzuki, Hindalco, Bajaj Finance, NTPC, Tata Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।