Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 02, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: ट्रंप टैरिफ से पहले सेंसेक्स 593 अंक चढ़ा, निफ्टी 23300 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market Highlight:बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Tata Consumer, Zomato, Titan Company, IndusInd Bank, Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bharat Electronics, UltraTech Cement, Nestle India, Power Grid Corp और L&T निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

Stock Market Highlight: बाजार शानदार तेजी के साथ बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। इंट्रा-डे में निफ्टी ने 23,350 का स्तर छुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में 1.5% से ज्यादा की तेजी रही। निफ्टी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। IT, फार्मा, ऑटो, PSU बैंक इंड

 Stock Market Live Updates:BHARTI AIRTEL ने NOKIA के साथ कोर नेटवर्क करार बढ़ाया	 है।
Stock Market Live Updates:BHARTI AIRTEL ने NOKIA के साथ कोर नेटवर्क करार बढ़ाया है।
APRIL 02, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स-निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद हुआ

बाजार शानदार तेजी के साथ बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। इंट्रा-डे में निफ्टी ने 23,350 का स्तर छुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में 1.5% से ज्यादा की तेजी रही। निफ्टी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। IT, फार्मा, ऑटो, PSU बैंक इंडेक्स में भी खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 592.93 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 76,617.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 166.65 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 23,332.35 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Tata Consumer, Zomato, Titan Company, IndusInd Bank, Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bharat Electronics, UltraTech Cement, Nestle India, Power Grid Corp और L&T निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

    APRIL 02, 2025 / 3:19 PM IST

    Stock Market Live Updates:HUL पर BofA Sec की राय

    ब्रोकरेज फर्म BofA Sec ने रेटिंग घटाकर एचयूएल पर न्यूट्रल (Neutral) रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 2330 रुपये का टारगेट दिया है। नतीजों का अनुमान 4-5% घटाया है। महंगाई/सिकलिकल के चलते 35% पोर्टफोलियो पर असर पड़ा है। कंजम्प्शन में नरमीसे उम्मीद से कम ग्रोथ/मार्जिन संभव है। सीमित प्राइसिंग से उम्मीद से कम ग्रोथ/मार्जिन संभव है। नए सेगमेंट/चैनल भी ग्रोथ बढ़ाने की खास क्षमता नहीं रखते हैं।

      APRIL 02, 2025 / 3:07 PM IST

      Stock Market Live Updates: COAL INDIA पर मॉर्गन स्टैनली की राय

      मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि मार्च में कोयले के ऑफटेक पर दबाव दिखा सालाना आधार पर यह फ्लैट रहा। पावर की डिमांड बढ़ी लेकिन CIL के वॉल्यूम पर दबाव नजर आया। FY26Q1 में भी कोल ऑफटेक पर दबाव रह सकता है। कमजोर ऑफटेक और प्राइसिंग से नतीजों पर असर दिख सकता है। अगर पावर डिमांड ना सुधरे तो FY25-26 नतीजों पर दबाव संभव है। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग के साथ इसका टारगेट बढ़ाकर 525 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

        APRIL 02, 2025 / 3:05 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:ORIENT CEMENT को SEBI की ओर से CAUTIONARY LETTER मिला

        SEBI की ओर से CAUTIONARY LETTER मिला है। स्टॉक एक्सचेंज को टैक्स ऑर्डर संबंधित डिस्क्लोजर देने में देरी पर SEBI से लेटर मिला है।

          APRIL 02, 2025 / 2:37 PM IST

          Stock Market Live Updates: MCX पर मॉर्गन स्टैनली की राय

          मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि Q4 में सालाना आधार पर ट्रांजैक्शन रेवेन्यू 60% बढ़कर 289 करोड़ रुपये रहा। ट्रांजैक्शन रेवेन्यू के आंकड़े अनुमान से 1% कम रहे। Q4 में ट्रांजैक्शन रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 4% की कमी देखने को मिली। Q4 में एवरेज डेली ट्रांजैक्शन रेवेन्यू 3.9 करोड़ रुपये रहा। Q4 में ADTR के आकड़े अनुमान से थोड़े अधिक है। निवेशकों को वीकली ऑप्शन लॉन्च होने की उम्मीद है। ब्रोकर ने इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके लिए 3400 रुपये का टारगेट रखा है।

            APRIL 02, 2025 / 2:26 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23300, 23400 और 23500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23200, 23100 और 23000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51300, 51500 और 51800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51000 और 50800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

              APRIL 02, 2025 / 2:09 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:ऑर्डर लक्ष्य से चूकी BEL, शेयर 4% नीचे

              लगातार दूसरे दिन BEL में गिरावट देखने को मिल रहा है। ऑर्डर लक्ष्य हासिल नहीं कर पाने से शेयर 4% लुढ़का है। 25,000 करोड़ के टार्गेट के मुकाबले कंपनी को FY25 में 23,000 करोड़ के ऑर्डर मिले।

                APRIL 02, 2025 / 1:49 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:रेसिप्रोकल टैरिफ से निपटने का प्लान तैयार

                सीएनबीसी आवाज एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से निपटने के लिए सरकार एक्शन में आई। किसी भी हालत से निपटने के लिए PMO तैयार है। वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय ने ठोस प्लान बनाया है। घरेलू इंडस्ट्री के हितों की रक्षा के लिए बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

                  APRIL 02, 2025 / 1:15 PM IST

                  Stock Market Live Updates:कैबिनेट और CCEA की अहम बैठक आज

                  थोड़ी देर में कैबिनेट और CCEA की अहम बैठक होगी। सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक रेलवे और रोजगार से जुड़े प्रस्तावों पर फोकस हो सकता है। 4 क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी संभव है।

                  ,

                    APRIL 02, 2025 / 1:08 PM IST

                    Stock Market Live Updates:होटल शेयरों में तेजी की पार्टी

                    होटल शेयरों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रहा है। इंडियन होटल्स और ताज GVK में 2 से 3 परसेंट का उछाल आया है। EIH और लेमन ट्री होटल्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                      APRIL 02, 2025 / 12:57 PM IST

                      Stock Market Live Updates:भारतीय IT पर मॉर्गन स्टैनली

                      भारतीय IT पर मॉर्गन स्टैनली सतर्क नजरिया लेकर चल रहा है। अपनी रिपोर्ट में उसने कहा है कि मैक्रो चुनौतियों के बीच IT शेयरों की गिरावट को खरीदने से बचना चाहिए। हालांकि कुछ शेयरों पर उसका VIEWS पॉजिटिव है।

                        APRIL 02, 2025 / 12:52 PM IST

                        Stock Market Live Updates: Cummins India पर कोटक सिक्योरिटीज की राय

                        कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 3,700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 21 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत एक्जिक्यूशन क्षमताएं और कॉम्पिटीशन में बढ़त कंपनी के पक्ष में काम कर रही हैं। ब्रोकरेज ने माना कि CPCB-IV का नियम मध्यम अवधि में कंपनी के लिए फायदेमंद रहेंगे, लेकिन निकट भविष्य में यह चुनौती बन सकते हैं। कोटक ने कमजोर एक्सपोर्ट और ग्रॉस मार्जिन में कमी के कारण ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को ₹3,800 से घटाकर ₹3,700 कर दिया है

                          APRIL 02, 2025 / 12:43 PM IST

                          Stock Market Live Updates: Apollo Hospitals पर कोटक सिक्योरिटीज की राय

                          कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 8,180 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 24 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के मार्जिन में लगातार 7 तिमाहियों से सुधार देखा जा रहा है, जो एक पॉजिटिव संकेत है। इसका 2025-2027 के लिए बेड एक्सपेंशन प्लान इसकी प्रतिद्वंदियों की तुलना में कम है, लेकिन यह कंपनी की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। Kotak ने इस शेयर को "Buy" रेटिंग दी है, हालांकि वो Apollo 24/7 बिजनेस को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं।

                            APRIL 02, 2025 / 12:32 PM IST

                            MARCH TRADE DATA: पाम ऑयल इंपोर्ट 13.2% बढ़ा

                            महीने दर महीने आधार पर मार्च में पाम ऑयल इंपोर्ट 13.2% बढ़कर 4.23 लाख मीट्रिक टन पर रहा जबकि मार्च में सोया ऑयल इंपोर्ट 24% बढ़कर 3.52 लाख मीट्रिक टन रहा । वहीं मार्च में सनफ्लावर ऑयल इंपोर्ट 15.5% घटकर 1.93 लाख मीट्रिक टन पर रहा। मार्च में सनफ्लावर ऑयल इंपोर्ट 6 महीने में सबसे कम है। मार्च खाद्य तेल इंपोर्ट 9.3% बढ़कर 9.68 Lk मीट्रिक टन पर रहा ।

                              APRIL 02, 2025 / 12:13 PM IST

                              Stock Market Live Updates:CAPITAL SFB ने IRDAI ने कॉरपोरेट एजेंट लाइसेंस रिन्यू किया

                              IRDAI ने कॉरपोरेट एजेंट लाइसेंस रिन्यू किया है। IRDAI ने लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस के लिए कॉरपोरेट एजेंट लाइसेंस रिन्यू किया है।

                                APRIL 02, 2025 / 11:51 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:HINDALCO पर सिटी की राय

                                सिटी ने हिंडाल्को पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 725 रुपये तय किया। उनका कहना है कि इनवेस्टर डे पर मैनेजमेंट ने ग्रोथ की रणनीति बताई। कंपनी का कच्चे माल की सोर्सिंग, प्रोडक्ट डिलीवरी क्षमता बढ़ाने पर जोर है। नोवेलिस का 2030 तक 75% तक रिसाइकल्ड कंटेंट का लक्ष्य है। नोवेलिस में फिलहाल 63% रिसाइकल्ड कंटेंट का स्तर है। नोवेलिस के लिए $600 EBITDA/t बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है। प्रीमियमाइजेशन के जरिए भारतीय EBITDA/टन में विस्तार पर फोकस किया जायेगा। $10Bn के ग्रोथ कैपेक्स पर काम जारी है और कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है

                                  APRIL 02, 2025 / 11:37 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:टाटा कंज्यूमर में 7 परसेंट से ज्यादा का उछाल

                                  ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट के बाद टाटा कंज्यूमर में 7 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है।Goldman Sachs ने खरीदारी की सलाह दी है और कहा है कि कर्ज कम होने से EPS बढ़ेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक अधिग्रहण से जुड़े कर्ज कंपनी चुका रही है तो इसकी ब्याज पर नेट खर्च भी कम हो रहा है। कॉम्पटीशन से जुड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं लेकिन गोल्डमैन का मानना है कि बुरा दौर अब गुजर चुका है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस भी 1040 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है।

                                    APRIL 02, 2025 / 11:33 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:BHARTI AIRTEL ने NOKIA के साथ कोर नेटवर्क करार बढ़ाया

                                    NOKIA के साथ कोर नेटवर्क करार बढ़ाया है। नई 5G सर्विस डिलिवरी तेज करने के लिए NOKIA के साथ कोर नेटवर्क करार बढ़ाया है।

                                      APRIL 02, 2025 / 11:15 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:ATC Energies का शेयर भारी डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

                                      एटीसी एनर्जीज के शेयरों की आज NSE SME प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था। आईपीओ के तहत 118 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 107.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि पूंजी ही 9.32 फीसदी घट गई।

                                        APRIL 02, 2025 / 11:00 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:इंट्रा-डे में निफ्टी 23,300 के पार

                                        इंट्रा-डे में निफ्टी 23,300 के पार निकला है। निफ्टी में करीब 120 प्वाइंट की तेजी आई। सेंसेक्स में 450 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। वहीं निफ्टी बैंक में करीब 350 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली।

                                          APRIL 02, 2025 / 10:43 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:ADANI PORTS ने मार्च में रिकॉर्ड कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया

                                          कंपनी ने मार्च में रिकॉर्ड कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया है। सालाना आधार पर मार्च में कार्गो वॉल्यूम 9% बढ़कर 4.15 करोड़ टन रहा। FY25 में कार्गो वॉल्यूम 7% बढ़कर 45 Cr टन पर रहा।

                                            APRIL 02, 2025 / 10:31 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:PARAS DEFENCE ने MICROCON VISION LTD के साथ MoU किया

                                            कंपनी ने MICROCON VISION LTD के साथ MoU किया है। MICROCON VISION LTD इजरायल के राफेल ग्रुप की कंपनी है।

                                              APRIL 02, 2025 / 10:21 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:Shri Ahimsa Naturals के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग

                                              Shri Ahimsa Naturals के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी धमाकेदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 62 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 119 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 140.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 17.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Shri Ahimsa Naturals Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                APRIL 02, 2025 / 10:14 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:सरकारी बैंकों में आज दबाव

                                                सरकारी बैंकों में आज दबाव दिख रहा है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। पूंजी जुटाने के बाद सेंट्रल बैंक और IOB में गिरावट जारी है सेंट्रल बैंक 10 परसेंट नीचे, IOB भी 5 परसेंट टूटा है।

                                                  APRIL 02, 2025 / 9:58 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:रियल्टी शेयरों में आज एक्शन

                                                  2 दिनों की गिरावट के बाद रियल एस्टेट शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिल रहा है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा । लोढ़ा, गोदरेज प्रॉपर्टी, फीनिक्स मिल्स 3 परसेंट तक ऊपर चढ़े। IT शेयरों में भी आज रिकवरी दिख रही है।

                                                    APRIL 02, 2025 / 9:47 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:टेलीकॉम पर जेफरीज की राय

                                                    जेफरीज ने टेलीकॉम सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि इक्विटी कन्वर्जन के बाद VI में सरकार की 49% हिस्सेदारी है। कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी प्रोमोटर के मुकाबले दोगुना हो सकती है। कैश राहत से VI का कैपेक्स आउटलुक सुधर सकता है। VI को आगे टैरिफ हाइक या रेगुलेटरी मदद की जरुरत पड़ेगी। टैरिफ हाइक जियो और भारती के लिए भी पॉजिटिव नजर आ सकता है। VI के कैपेक्स आउटलुक में सुधार इंडस टावर के लिए पॉजिटिव हो सकता है। हालांकि सेक्टर में भारती एयरटेल हमारी टॉप पिक है।

                                                      APRIL 02, 2025 / 9:23 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:डॉलर इंडेक्स

                                                      एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में अमेरिकी फैक्ट्री गतिविधि में कमी और कीमतों में तेजी आने के बाद डॉलर सूचकांक में थोड़ा बदलाव दिखा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बुधवार को रिसीप्रोकल टैरिफ की घोषणा से पहले जी-10 देशों में होने वाला ट्रेड ज्यादातर सीमित दायरे में ऊपर नीचे होता रहा। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.27 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                        APRIL 02, 2025 / 9:20 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:बढ़त पर खुला बाजार

                                                        मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार 2 अप्रैल को बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 186.86 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 76,238.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 56.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 23,215.90`के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          APRIL 02, 2025 / 9:09 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 254.30 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 76,278.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 13.35अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 23,179.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                            APRIL 02, 2025 / 8:58 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक को 50,500-50,700 जोन बचाना होगा। 50,500 के नीचे अकेला सपोर्ट 50,100 पर है। पहला रजिस्टेंस 51,000-51,100 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,500-51,800 पर है। निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक में रिकवरी के ज्यादा चांस है। FIIs की फिर शुरू हुई बिकवाली ही बड़ी दिक्कत है। ICICI बैंक, HDFC बैंक सबसे अहम शेयर- इनपर नजर रखें।

                                                              APRIL 02, 2025 / 8:58 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,100-23,150 (20 and 50 DEMA) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 22,950-23,000 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,300-23,350 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 23,400-23,500 (100 DMA) पर है। जिनको ट्रेड करना ही है तो 23,150-23,200 जोन पर खरीदें। लॉन्ग सौदों में 23,100 का बहुत सख्त SL लगाएं। 23,300 रिजेक्ट हुआ तो बेचें और इसके लिए 23,350 का स्टॉपलॉस लगाए।

                                                                APRIL 02, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:एंजेल वन के समीत चव्हाण की बाजार पर राय

                                                                एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि 23,700 और 23,800 के बीच की रेंज निफ्टी के लिए एक बड़ी दीवार बनी हुई है। इस रेजिस्टेंस लेवल को पार करने में निर्णायक सफलता तेजी की भावना को बढ़ा सकती है। ऐसे में निफ्टी 24,000 के अहम स्तर को फिर से हासिल करता दिख सकता है। अगर ऐसा होता है तो आगे और भी बढ़त की संभावना है। निफ्टी 200-DSMA की ओर बढ़ सकता है जो वर्तमान में 24,080 के आसपास स्थित है।उन्होंने आगे कहा की घरेलू बाजार के लिए आगे की संभावना अच्छी नजर आ रही है। हालांकि,ग्लोबल स्तर पर होने वाली घटनाओं पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है। लंबे वीकेंड और टैरिफ के लेकर चल रही अनिश्चितताओं को देखते हुए विशेष सतर्कता की जरूरत है। ये कारक आने वाले दिनों में बाजार की दशा और दिशा पर बड़ा असर डाल सकते हैं।

                                                                  APRIL 02, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                  मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि बुधवार से आयातित वस्तुओं पर ट्रंप द्वारा रिसीप्रोकल टैरिफ लगाए जाने की शुरुआत से पहले निवेशकों ने अपने इक्विटी बाजार में सतर्कता बरती है। ट्रंप द्वारा रिसीप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के निर्णय से भारत को अमेरिका पर कई वर्षों से प्राप्त बढ़त पर असर पड़ने की उम्मीद है। आज घरेलू बाजारों ने दुनिया के दूसरे बाजरों की तुलना में खराब प्रदर्शन किया क्योंकि निवेशकों को डर है कि यूएस टैरिफ लागू होने से मार्केट सेंटीमेंट को ठेस पहुंच सकती है और आगे गिरावट बढ़ सकती है।

                                                                    APRIL 02, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates : NSDL IPO के लिए जुलाई तक की मोहलत

                                                                    NSDL को IPO लाने के लिए SEBI से मोहलत मिली। जुलाई तक कंपनी पब्लिक ऑफर ला सकेगी। कंपनी पहले अप्रैल में 3000 करोड़ रुपए का IPO लाने की योजना बना रही थी।

                                                                      APRIL 02, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:मार्च में टाटा मोटर्स की बिक्री फ्लैट

                                                                      मार्च में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री फ्लैट रही। हालांकि आंकड़े अनुमान से बेहतर रहा। CV सेल्स में रही 3 परसेंट की कमी आई। उधर, Hyundai Motor India के TOTAL MONTHLY SALES में ढाई परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है।

                                                                        APRIL 02, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:1 अप्रैल को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 1 अप्रैल को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 23200 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,390.41 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 76,024.51 पर और निफ्टी 353.65 अंक या 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 23,165.70 पर बंद हुआ।

                                                                          APRIL 02, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।