Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 22, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight:बाजार में तेजी का सिक्सर, सेंसेक्स 187 अंक चढ़ा, निफ्टी 24150 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 79,595.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41.70 अंक यानी 0.17फीसदी की बढ़त के साथ24,167.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: बाजार ने तेजी की सिक्सर लगाया है। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। PSU बैंक, फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं IT, PSE, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 79,595.

 Stock Market Highlight:बाजार ने तेजी की सिक्सर लगाया है। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:बाजार ने तेजी की सिक्सर लगाया है। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ।
APRIL 22, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: बाजार बढ़त लेकर हुआ बंद

बाजार ने तेजी की सिक्सर लगाया है। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। PSU बैंक, फार्मा, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं IT, PSE, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 79,595.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41.70 अंक यानी 0.17फीसदी की बढ़त के साथ24,167.25 के स्तर पर बंद हुआ। व

    APRIL 22, 2025 / 3:13 PM IST

    Stock Market Live Updates:बैंकिंग शेयरों पर जेफरीज की राय

    जेफरीज ने बैंकिंग सेक्टर पर कहा कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए हैं। इससे सरकारी के साथ पुराने और बड़े प्राइवेट बैंकों को ज्यादा फायदा होगा। 1 अप्रैल 2026 से सिस्टम में लिक्विडिटी 6ppt बढ़ सकती है।

      APRIL 22, 2025 / 2:44 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55800, 56000 और 56200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55500, 55200 और 55000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        APRIL 22, 2025 / 2:26 PM IST

        Stock Market Live Updates:6 सत्रों में निफ्टी करीब 1,800 प्वाइंट चढ़ा

        बाजार में लगातार छठे दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है। रियल्टी, PSU बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है FMCG, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। 6 सत्रों में सेंसेक्स करीब 6,000 प्वाइंट चढ़ा है जबकि 6 सत्रों में निफ्टी करीब 1,800 प्वाइंट चढ़ा है।

          APRIL 22, 2025 / 2:22 PM IST

          Stock Market Live Updates:इस साल केमिकल शेयरों में तगड़ा एक्शन

          इस साल केमिकल शेयरों में तगड़ा एक्शन रहा है। Navin Flourine और SRF जैसे शेयर इस साल 30 परसेंट से ज्यादा चढ़े हैं। चीन पर ट्रैरिफ अटैक से भी ग्लोबल केमिकल इंडस्ट्री की तस्वीर बदली है। अजय जोशी केमिकल्स के फाउंडर अजय जोशी का कहना है कि इस तिमाही भी रेफ्रिजरेटर गैस के दाम बढ़ सकते हैं । रेफ्रिजरेटर गैस प्लेयर्स को एक्सपोर्ट के अच्छे मौके संभव है। इससे Navin Flourine, SRF को फायदा संभव है।

            APRIL 22, 2025 / 2:00 PM IST

            Stock Market Live Updates: AC, फ्रिज कंपनियों को बड़ी राहत संभव

            एयरकंडीशन और रेफ्रिजरेटर बनाने कंपनियों को बड़ी राहत देने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक 2 टन से कम कैपेसिटी वाले AC कंप्रेशर के इंपोर्ट पर BIS नॉर्म्स में छूट संभव है। कॉपर ट्यूब्स के इंपोर्ट पर भी राहत संभव है। इस खबर के बाद वोल्टास, हैवेल्स, ब्लू स्टार 2-2 परसेंट तक दौड़े है।

              APRIL 22, 2025 / 1:49 PM IST

              Stock Market Live Updates: टाटा कंज्यूमर के नतीजे कल

              कल निफ्टी की कंपनी टाटा कंज्यूमर के Q4 नतीजे आएंगे । मुनाफे में 18% का दबाव संभव है। हालांकि रेवेन्यू में 16% की बढ़त मुमकिन है । वहीं मार्जिन पर भी कमी दिख सकती है। साथ ही LTIM, डालमिया भारत और सिंजीन के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                APRIL 22, 2025 / 1:27 PM IST

                Stock Market Live Updates: टू-व्हीलर कंपनियों पर जेफरीज की राय

                FY26 के लिए इंडस्ट्री वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान 6% घटाया है। FY27 के लिए इंडस्ट्री वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान 2% घटाया है। FY25-28 में सालाना 10% वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। इंडस्ट्री में कंपिटीशन की तस्वीर बदली है। घरेलू 2W में 18 साल की हाई पर TVS मोटर का मार्केट शेयर है। TVS मोटर का एक्सपोर्ट शेयर भी नई ऊंचाई पर पहुंचा है। घरेलू मार्केट में 20 साल के लो पर हीरो मोटा का मार्केट शेयर पहुंचा है । जेफरीज ने FY26-27 के लिए बजाज ऑटो का EPS अनुमान 5-11% घटाया है। FY26-27 के लिए हीरो मोटो का EPS अनुमान 5-11% घटाया है। FY26-27 के लिए TVS मोटर का EPS अनुमान 2-3% घटाया है।

                  APRIL 22, 2025 / 1:02 PM IST

                  Stock Market Live Updates: रियल्टी शेयरों में तेजी

                  बैंकिंग के बाद रियल्टी में सबसे ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है। निफ्टी इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। लगातार छठे दिन उछाल दिख रहाहै। DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, OBERIO REALTY में अच्छी खरीदारी रही। उधर इंपोर्ट टैरिफ लगने से मेटल में चमके रियल्टी और FMCG में भी खरीदारी रही, लेकिन चुनिंदा IT शेयरों पर दबाव देखने को मिली।

                    APRIL 22, 2025 / 12:46 PM IST

                    Stock Market Live Updates: बैंकिंग शेयरों में तेजी की बहार

                    बैंकिंग शेयरों में तेजी की बहार आई। निफ्टी PSU बैंक करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। BANK OF BARODA, CANARA BANK, INDIAN BANK में 2 से 3 परसेंट का उछाल देखने को मिला। LIQUIDITY COVERAGE RATIO में राहत से बम-बम बैंक हुए।

                      APRIL 22, 2025 / 12:21 PM IST

                      Stock Market Live Updates: कंज्यूमर सेक्टर पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                      गोल्डमैन सैक्स ने कंज्यूमर सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि FY26 में कई अहम कारणों से खपत को बढ़ावा मुमकिन है। बजट में इनकम टैक्स में कटौती का असर जून से दिखेगा। पिछले तीन महीनों से खाने-पीने की चीजों की मंहगाई घटी है। RBI की दरों में कटौती से कंज्यूमर के लिए ब्याज दरें घटी हैं।गोल्डमैन सैक्स को इस सेक्टर में GCPL, टाटा कंज्यूमर, मैरिको, टाइटन, ट्रेंट और पिडिलाइट के शेयर पसंद हैं।

                        APRIL 22, 2025 / 12:05 PM IST

                        Stock Market Live Updates: TCS ने ICICI SECURITIES के साथ करार किया

                        ICICI SECURITIES के साथ करार किया है। रिटेल ट्रेडिंग प्लेटफार्म अपग्रेडेशन के लिए करार किया है।

                          APRIL 22, 2025 / 11:39 AM IST

                          Stock Market Live Updates: कंज्यूमर सेक्टर पर यूबीएस की राय

                          यूबीएस ने कंज्यूमर सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंज्यूमर सेक्टर रीबाउंड के लिए तैयार है। FY26 में कंज्यूमर सेक्टर के अर्निंग्स में सुधार संभव है। FY25 में कंज्यूमर सेक्टर के अर्निंग्स कमजोर रहे थे। कम टैक्स और आठवें वेतन आयोग का सेक्टर को फायदा मिलेगा। वैल्युएशन में काफी करेक्शन हुआ है। सेक्टर के शेयरअक्टूबर से 35% फिसले हैं।

                            APRIL 22, 2025 / 11:31 AM IST

                            Stock Market Live Updates: स्टील पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                            मॉर्गन स्टैनली ने स्टील पर राय देते हुए कहा कि सरकार ने स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है। 200 दिन तक स्टील सेफगार्ड ड्यूटी जारी रहेगी। छोटी अवधि में स्टील शेयरों को फायदा मुमकिन है। छोटी अवधि में स्टील शेयरों में तेजी संभव है। इंपोर्ट के मुकाबले 18% प्रीमियम पर घरेलू HRC कीमतें नजर आ रही है। ड्यूटी के बाद भी 5% प्रीमियम पर घरेलू स्टील कीमतें दिखाई दे सकती हैं। घरेलू स्टील कीमतें बढ़ने की सूरत नहीं दिखती है। बता दें कि सरकार ने सरकार द्वारा हॉट रोल्ड कॉइल्स, शीट, प्लेट, कोल्ड रोल्ड कॉइल और मेटालिक, कलर कोटेड स्टील पर ड्यूटी लगाई गई है।

                              APRIL 22, 2025 / 11:14 AM IST

                              Stock Market Live Updates: DELHIVERY ने MARS PETCARE के साथ करार किया

                              MARS PETCARE के साथ करार किया है। डिजिटली ट्रांसफार्म सप्लाई चेन के लिए करार किया है।

                                APRIL 22, 2025 / 10:51 AM IST

                                Stock Market Live Updates: बैंकों पर नुवामा की राय

                                नुआमा ने बैंकों पर कहा है कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की है। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए हैं। फाइनल गाइडलाइंस सभी बैंकों के लिए पॉजिटिव हैं। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा।

                                  APRIL 22, 2025 / 10:50 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: EMS में जोरदारी तेजी, डिक्सन भागा

                                  EMS शेयरों में जोरदारी तेजी देखने को मिल रही है। डिक्सन टेक करीब 6 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही सिरमा SGS और KAYNES टेक भी 4-5 परसेंट तक दौड़े है

                                    APRIL 22, 2025 / 10:08 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: ऑडिट की खबरों से इंडसइंड बैंक पर दबाव

                                    एक और ऑडिट की खबर से INDUSIND BANK का शेयर 3 परसेंट फिसला है। खबरों के मुताबिक माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में 600 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की जांच करेगी।

                                      APRIL 22, 2025 / 10:03 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: बैंकिंग और मेटल शेयरों में खरीदारी

                                      LIQUIDITY COVERAGE RATIO में राहत से बैंकों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक करीब 1 परसेंट मजबूत देखने को मिली। उधर इंपोर्ट टैरिफ लगने से मेटल में चमके है। FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और FMCG में भी खरीदारी रही। लेकिन चुनिंदा IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

                                        APRIL 22, 2025 / 9:45 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:बैंकिंग शेयरों पर जेफरीज की राय

                                        जेफरीज ने बैंकिंग सेक्टर पर कहा कि RBI ने LCR फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी की। रन-ऑफ रेट के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए हैं। इससे सरकारी के साथ पुराने और बड़े प्राइवेट बैंकों को ज्यादा फायदा होगा। 1 अप्रैल 2026 से सिस्टम में लिक्विडिटी 6ppt बढ़ सकती है।

                                          APRIL 22, 2025 / 9:21 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: बाजार में मिलाजुला कारोबार

                                          बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिली। सेंसेक्स 84.46 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 79,309.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 20.75 अंक यानी0.09 फीसदी की बढ़त के साथ24,146.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                            APRIL 22, 2025 / 9:12 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: सोने की कीमतों में तेजी जारी

                                            गोल्ड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर पहुंचने में कामयाब रही। कई एनालिस्ट का कहना है कि फेड चेयरमैन पर डोनाल्ड ट्रंप के दबाव बनाने की वजह से भी सोने की कीमतें में तेजी दिख रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3436 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुका है।

                                              APRIL 22, 2025 / 9:08 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 528.11 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 79,936.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 149.10 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 24,274.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                APRIL 22, 2025 / 8:54 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 24,150-24,200 (कल का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,250-24,300 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहला सपोर्ट 24,050 (200 DMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 23,900-24,000 (ऑप्ंशस जोन) पर है। खरीदारी सबसे अच्छा जोन 24,050-24,100 पर रहा। लॉन्ग बढ़ाने का जोन 24,000-24,050 पर है। सभी लॉन्ग सौदों के लिए अब 23,900 का बेहद सख्त स्टॉप लॉस रखें।

                                                  APRIL 22, 2025 / 8:54 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                  अनुज सिंघल ने कहा कि 56,000 के पोजिशनल टार्गेट अभी भी कायम है। लेकिन मौजूदा स्तरों पर नई एंट्री के मौके नहीं हैं। नई खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 54,800-55,000 होगा। अगर अभी खरीदारी कर रहे हैं तो बहुत सख्त सख्त स्टॉप लॉस रखें। बैंक निफ्टी ने पोजिशनल बुल्स को मुनाफा दिया है। हम 50,500 से ही बैंक निफ्टी में लॉन्ग की सलाह दे रहे हैं।

                                                    APRIL 22, 2025 / 8:25 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                    एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर पिछले स्विंग हाई से ऊपर एक साफ ब्रेकआउट दिया है। निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार आया है। जब तक इंडेक्स अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहता है,तब तक मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। इसके अलावा,निफ्टी 24,100 के अहम रेजिस्टेंस से ऊपर चला गया है। ऐसे में यह शॉर्ट टर्म में 24,450-24,500 की ओर जाता दिख सकता है। निचले सिरे पर निफ्टी के लिए 23,850 पर सपोर्ट है।

                                                      APRIL 22, 2025 / 8:18 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: RBI से बैंकों को बड़ी राहत

                                                      RBI से बैंकों को बड़ी राहत मिली है। लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो फ्रेमवर्क पर फाइनल गाइडलाइंस जारी किया। इंटरनेट और मोबाइल से डिपॉजिट के नियम है। ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुए। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा।

                                                        APRIL 22, 2025 / 8:14 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:स्टील इंपोर्ट पर 12% टैरिफ लागू

                                                        घरेलू स्टील कंपनियों को बड़ी राहत मिल रही है। स्टील इंपोर्ट पर सरकार ने 12% प्रोविजनल टैरिफ लगाया है। अब से 200 दिनों के लिए सेफगार्ड ड्यूटी लागू किया है।

                                                          APRIL 22, 2025 / 8:05 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: 21 अप्रैल को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                          आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे बैंकिंग दिग्गजों के मजबूत चौथी तिमाही नतीजों के दम पर बेंचमार्क इंडेक्सों में 21 अप्रैल को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। निफ्टी 273.90 अंक या 1.15 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 24,125.55 पर बंद हुआ।

                                                            APRIL 22, 2025 / 8:04 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: HCL टेक के मार्जिन पर दबाव संभव

                                                            आज IT दिग्गज HCL टेक के चौथी तिमाही नतीजे आएंगे। CC Revenue में हल्का दबाव दिख सकता है। मार्जिन में भी 100 से 150 बेसिस प्वाइंट की कमी संभव है। साथ ही हैवेल्स, M&M फाइनेंस समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी।

                                                              APRIL 22, 2025 / 7:58 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: गोल्ड में रिकॉर्ड तेजी कायम

                                                              जेरोम पॉवेल पर ट्रंप के हमले से सेफ हेवेन की डिमांड में तेजी है। सोना फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है। COMEX पर 3450 डॉलर के पार भाव निकले है। डॉलर इंडेक्स के तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचने से भी गोल्ड कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। कच्चे तेल में खास एक्शन नहीं है। 67 डॉलर के पास ब्रेंट कायम है।

                                                                APRIL 22, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।