Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 30, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दिखा दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद

Stock Market Highlight: Maruti Suzuki, HDFC Life, Bharti Airtel, SBI Life Insurance, Power Grid Corp निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Trent, Tata Motors, SBI निफ्टी का ट़ॉप लूजर रहा

Stock Market Highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 46.14 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 80,242.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.75 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 24,334.20 के स्तर पर बंद हुआ। Maruti Suzuki, HDFC Life, Bhart

 Stock Market Live Update:  वौलेटिलिटी के बीच बाजार में सपाट कामकाज हो रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों फ्लैट नजर आ रहे हैं।
Stock Market Live Update: वौलेटिलिटी के बीच बाजार में सपाट कामकाज हो रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों फ्लैट नजर आ रहे हैं।
APRIL 30, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए

निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 46.14 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 80,242.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.75 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 24,334.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Maruti Suzuki, HDFC Life, Bharti Airtel, SBI Life Insurance, Power Grid Corp निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Trent, Tata Motors, SBI निफ्टी का ट़ॉप लूजर रहा।

रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

    APRIL 30, 2025 / 3:31 PM IST

    Stock Market Live Updates:बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में 0.10% कटौती की

    बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में 0.10% कटौती की है। MCLR की घटी हुई दरें कल से लागू होंगी। 1 मई से बैंक ऑफ इंडिया का नया MCLR प्रभावी हुआ।

      APRIL 30, 2025 / 3:06 PM IST

      IOC Q4 (STANDALONE): मुनाफा 2,874 करोड़ रुपये बढ़ा

      STANDALONE मुनाफा तिमाही आधार पर 2,874 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,265 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1.94 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.95 लाख करोड़ रुपये पर रहा। वहीं कंसो EBITDA 7,117 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,572 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA मार्जिन 3.70% से बढ़कर 7% पर आया।

        APRIL 30, 2025 / 2:42 PM IST

        Coromandel Intl Q4: मुनाफा बढ़कर 580 करोड़ रुपये पर आया

        कंसो मुनाफा 160 करोड़ रुपये से बढ़कर 580 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 3,913 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,988 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं कंसो EBITDA 274 करोड़ रुपये से बढ़कर 425 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA मार्जिन 7% से बढ़कर 8.5% पर आया।

          APRIL 30, 2025 / 2:30 PM IST

          VEDANTA Q4: मुनाफा सालाना आधार पर 1,369 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,483 करोड़ रुपये पर पहुंचा

          कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 1,369 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,483 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 35,509 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,455 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 8,768 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,466 करोड़ रुपये पर आ गई है। EBITDA मार्जिन 24.7% से बढ़कर 28.3% पर रही

            APRIL 30, 2025 / 2:16 PM IST

            Stock Market Live Updates: GLAND PHARMA को US FDA से नई दवा को मंजूरी मिली

            US FDA से नई दवा को मंजूरी दी है। US FDA से Latanoprostene Bunod Ophthalmic Solution को मंजूरी दी है

              APRIL 30, 2025 / 2:13 PM IST

              EXIDE Q4: मुनाफा घटा, FY25 के लिए 2/sh डिविडेंड का किया ऐलान

              मुनाफा `284 करोड़ रुपये से घटकर `254 करोड़ रुपये पर रहा। स्टैंडअलोन आय 4009 करोड़ रुपये से बढ़कर 4159 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 4,009.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,159.4 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA 516.4 करोड़ रुपये से घटकर 467 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.9% से घटकर 11.2% पर रहा। FY25 के लिए 2/sh डिविडेंड का ऐलान किया।

                APRIL 30, 2025 / 1:49 PM IST

                UJJIVAN SMALL FIN BK Q4: मुनाफा 330 करोड़ रुपये से घटकर 83 करोड़ रुपये पर आया

                मुनाफा सालाना आधार 330 करोड़ रुपये से घटकर 83 करोड़ रुपये पर रहा जबकि तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 2.68% से घटकर 2.18% पर रहा। NII 933 करोड़ रुपये से घटकर `864 करोड़ रुपये पर आया। तिमाही आधार पर नेट NPA 0.56% से घटकर 0.49% पर रहा।

                  APRIL 30, 2025 / 1:44 PM IST

                  GREAVES COTTON Q4: मुनाफा बढ़ा, आय में भी दिखी बढ़त

                  कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 24 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 672 करोड़ रुपये से बढ़कर `823 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 46 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 3.6% से बढ़कर 5.6% पर रहा।

                    APRIL 30, 2025 / 1:29 PM IST

                    Stock Market Live Updates: कमजोर नतीजों से बजाज फिनसर्व लुढ़का

                    कमजोर नतीजों से बजाज फिनसर्व 6 टूटकर निफ्टी और वायदा का टॉप लूजर बना है। तिमाही आधार पर मुनाफा 9% से ज्यादा घटा है। ऊधर कमजोर गाइडेंस से बजाज फाइनेंस भी 5 परसेंट फिसला है।

                      APRIL 30, 2025 / 1:29 PM IST

                      Stock Market Live Updates: वोल्टास और ब्लू स्टार में दबाव

                      वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों के शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। दरअसल अप्रैल के दौरान एयर कंडिशनर कारोबार में सुस्ती नजर आई।

                        APRIL 30, 2025 / 12:56 PM IST

                        Stock Market Live Updates: Praj industries में 5% की गिरावट

                        प्राज इंडस्ट्रीज (Praj industries) का शेयर करीब 5 फीसदी फिसल गया है। दरअसल,चौथी तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज के नतीजे सभी पैमाने पर अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी मुनाफा 57 फीसदी तो आय करीब 16 फीसदी घटी है। मार्जिन भी 4 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। नतीजों पर खास चर्चा के करते हुए प्राज इंडस्ट्रीज के CFO और डायरेक्टर रिसोर्सेज सचिन राओले ने कहा कि Praj Genx को अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से मंजूरी मिली है। वित्त वर्ष 2026 में प्राज जेनएक्स लिमिटेड (Praj Genx) को ऑर्डर मिल सकता है।

                          APRIL 30, 2025 / 12:34 PM IST

                          Stock Market Live Updates:एमके ग्लोबल ने इंडसइंड बैंक पर राय

                          ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग 'Add' से घटाकर 'Reduce' कर दी है। ब्रोकरेज ने कहा, "सीनियर मैनेजमेंट में एक के बाद एक इस्तीफों से बिजनेस में रुकावट, मार्जिन पर दबाव, डिपॉजिट रन-डाउन का खतरा, एसेट क्वालिटी पर असर और मिड-लेवल मैनेजमेंट में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है।" ब्रोकरेज ने यह भी चेताया कि RBI बैंक के बोर्ड में अपना नॉमिनी भेज सकता है, या फिर किसी पब्लिल सेक्टर के बैंकर को नए CEO के रूप में नियुक्त कर सकता है, जैसा कि इससे पहले RBL और Bandhan Bank के मामलों में देखा गया था।

                            APRIL 30, 2025 / 12:10 PM IST

                            Stock Market Live Updates: गन्ने की FRP तय करने पर हो सकता है फैसला: सूत्र

                            CCEA को बैठक में बड़ा फैसला संभव है। गन्ने की FRP ( Fair and Remunerative Price) तय करने पर फैसला हो सकता है। 2025-26 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए FRP तय होगा। अभी गन्ने की FRP 10.25% रिकवरी पर 340/Qtl पर रहा।

                              APRIL 30, 2025 / 12:04 PM IST

                              VARUN BEV: Q4 में मुनाफा 35.2% बढ़ा

                              कंसो मुनाफा 537 करोड़ रुपये से बढ़कर 726 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 4,317 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,567 करोड़ रुपये पर आ गया। कंसो EBITDA 988 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,269 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA मार्जिन 22.9% से घटकर 22.8% पर आया।

                                APRIL 30, 2025 / 12:02 PM IST

                                WORLD GOLD COUNCIL: जनवरी-मार्च में ग्लोबल गोल्ड डिमांड 1% बढ़ी

                                वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने जनवरी-मार्च का गोल्ड डिमांड रिपोर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक सालाना आधार पर जनवरी-मार्च में ग्लोबल गोल्ड डिमांड 1% बढ़कर 1,206 टन पर पहुंचा है। जनवरी-मार्च के दौरान भारत में गोल्ड डिमांड 15% घटकर 118.1 टन पर रहा। जनवरी-मार्च के दौरान भारत में गोल्ड ज्वेलरी डिमांड 25% घटकर 71.4 टन पर आ गया।

                                  APRIL 30, 2025 / 11:36 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: TCS ने क्लाउड और GenAI सेवा देने के लिए SAP के साथ करार किया

                                  ग्राहकों को क्लाउड और GenAI सेवा देने के लिए SAP के साथ करार किया है। एंटरप्राइजेज को GenAI और क्लाउड सेवा मुहैया कराने के लिए करार किया है।

                                    APRIL 30, 2025 / 11:21 AM IST

                                    Stock Market Live Update : डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली

                                    कई दिनों की जोरदार तेजी के बाद डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। गार्डन रीच और भारत डाइनेमिक्स में 4-4 परसेंट की कमजोरी दिखा रहा है। ऊधर HAL और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

                                      APRIL 30, 2025 / 11:02 AM IST

                                      Stock Market Live Update : ZYDUS LIFE ने केलोस्ट्रॉल की दवा Niacin Extended-Release टैबलेट को US FDA से मंजूरी मिली

                                      केलोस्ट्रॉल की दवा Niacin Extended-Release टैबलेट को US FDA से मंजूरी मिली। US में दवा की सालाना कारोबार $55 Lk पर रहा।

                                        APRIL 30, 2025 / 10:58 AM IST

                                        Stock Market Live Update : बजाज फाइनेंस पर सिटी ने घटाई रेटिंग

                                        सिटी ने बजाज फाइनेंस के शेयरों की रेटिंग घटाकर 'Neutral' कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस भी 10,200 रुपये से कम करके 9,830 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर पहले ही बैंक निफ्टी के मुकाबले इस साल में 23% और पिछले 12 महीने में 20% तक अधिक रिटर्न दे चुका है। Citi के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी की क्रेडिट कॉस्ट 2.3% रही और NIM में 9 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, ₹290 करोड़ के टैक्स रिवर्सल से मुनाफे को सहारा मिला, जिससे प्रॉफिट में सालाना आधार पर 19% और तिमाही आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई।

                                          APRIL 30, 2025 / 10:47 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: BPCL के अच्छे नतीजों से OMCs चढ़े

                                          BPCL के अच्छे नतीजों से ऑयल मार्केटिंग वाले शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। BPCL करीब 3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। साथ ही मजबूत नतीजों से SCHAEFFLER इंडिया 8 परसेंट दौड़ा है, लेकिन नतीजों और ब्रोकरेज के डाउनग्रेड के बाद TRENT का शेयर 4 परसेंट से ज्यादा कमजोर रहा।

                                            APRIL 30, 2025 / 10:25 AM IST

                                            Stock Market Live Update : इंश्योरेंस शेयरों में चौतरफा खरीदारी

                                            इंश्योरेंस शेयरों में चौतरफा खरीदारी देखने को मिला। HDFC लाइफ करीब 3 परसेंट की मजबूती के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना। न्यू इंडिया एश्योरेंस में भी ढ़ाई परसेंट की तेजी आई। साथ ही दूसरे इंश्योरेंस शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है।

                                              APRIL 30, 2025 / 10:20 AM IST

                                              Stock Market Live Update : एमके ग्लोबल की बजाज फाइनेंस पर‘Add’ रेटिंग

                                              Emkay Global ने बजाज फाइनेंस पर 'Add' रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट ₹9,200 तय किया है। ब्रोकरेज ने माना कि FY25 में चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों के बावजूद कंपनी ने अपने अधिकतर लक्ष्य हासिल किए, सिवाय क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस (1.75–1.85%) को छोड़कर। मैनेजमेंट ने अब क्रेडिट कॉस्ट अनुमान 1.85–1.95% पर सेट किया है।

                                                APRIL 30, 2025 / 10:09 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: BPCL के अच्छे नतीजों से OMCs चढ़े

                                                BPCL के अच्छे नतीजों से ऑयल मार्केटिंग वाले शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। BPCL करीब 3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। साथ ही मजबूत नतीजों से SCHAEFFLER इंडिया 8 परसेंट दौड़ा है, लेकिन नतीजों और ब्रोकरेज के डाउनग्रेड के बाद TRENT का शेयर 4 परसेंट से ज्यादा कमजोर रहा।

                                                  APRIL 30, 2025 / 9:58 AM IST

                                                  Stock Market Live Update रियल्टी, फार्मा, FMCG में खरीदारी

                                                  रियल्टी शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। ढाई परसेंट से ज्यादा इंडेक्स चढ़ा। तीन परसेंट से ज्यादा के उछाल के साथ गोदरेज प्रॉपर्टीज वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही फार्मा और FMCG में भी रौनक देखने को मिला। वहीं सरकारी बैंक और कैपिटल गुड्स में आज दबाव दिख रहा है।

                                                    APRIL 30, 2025 / 9:55 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: बाजार में निचले स्तर से रिकवरी

                                                    बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 प्वाइंट सुधरा है। सेंसेक्स नीचे से करीब 400 प्वाइंट सुधरा है जबकि मिडकैप निचले स्तर से करीब 500 प्वाइंट सुधरा है।

                                                      APRIL 30, 2025 / 9:42 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: कंसोलिडेशन मूड में बाजार

                                                      वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24350 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी एक छोटी रेंज में कामकाज कर रहा है। मिडकैप में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। INDIA VIX करीब 3% ऊपर कामकाज कर रहा है।

                                                        APRIL 30, 2025 / 9:19 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: सेंसेक्स 170 अंक टूटा , निफ्टी 24300 के नीचे खुला

                                                        बाजार की शुरुआत 30 अप्रैल को गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 171.18 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 80,105.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी55.30 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 24,274.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          APRIL 30, 2025 / 9:05 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 169.57 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 80,457.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 153.65 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 24,489.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            APRIL 30, 2025 / 8:42 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि आज की बेसिक रेंज 24,250-24,450 पर है जबकि खरीदारी का जोन 24,250-24,300 पर है और इसके लिए स्टॉप लॉस 24,200 पर लगाए। बिकवाली का जोन 24,400-24,450पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 24,500 पर लगाए। अगर 24,200 या 24,500 टूटा तो ट्रेंडिंग चाल संभव है । आज जो भी करें वो अगले हफ्ते के ऑप्शंस के जरिये करें। आज के ऑप्शंस में दांव लगाना जुआ होगा।

                                                              APRIL 30, 2025 / 8:40 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 55,200-55,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 54,800-55,000 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,500-55,600 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है। खरीदारी का जोन 55,000-55,200 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 54,800 पर लगाए। बिकवाली का जोन 55,700-55,900 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 56,050 पर लगाए।

                                                                APRIL 30, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: अनुमान से बेहतर BPCL के नतीजे

                                                                चौथी तिमाही में BPCL के नतीजे अनुमान से कही बेहतर रहे। मुनाफा 31% तो रेवेन्यू दो परसेंट घटा है। कंपनी के EBITDA और मार्जिन में सुधार दिखा। वहीं इंडिया मार्ट का Q4 प्रॉफिट 81% बढ़ा है। मार्जिन में भी बढ़त दिखी।

                                                                  APRIL 30, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: 29 अप्रैल को कैसे रही थी बाजार की चाल

                                                                  बाजार में आज 29 अप्रैल को सुस्त कारोबार हुआ और किसी बड़े ट्रिगर के अभाव सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 80,288.38 पर और निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 24,335.95 पर बंद हुआ।

                                                                    APRIL 30, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: आज आएंगे वायदा की 9 कंपनियों के नतीजे

                                                                    आज फेडरल बैंक और बंधन बैंक के Q4 नतीजे आएंगे। फेडरल बैंक की ब्याज से कमाई 9% बढ़ सकता है । नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबलरह सकते हैं । वहीं एक्साइड और इंडस टावर समेत वायदा की 7 दूसरी कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

                                                                      APRIL 30, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: अनुमान के करीब बजाज फाइनेंस का मुनाफा

                                                                      अनुमान के आसपास चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे रहे। मुनाफा 19% तो ब्याज से कमाई 22% बढ़ी है। कंपनी ने एक पर 4 बोनस शेयर के साथ एक शेयर को दो शेयर में SPLIT करने का एलान किया। वहीं बजाज फिनसर्व का मुनाफा और रेवेन्यू 14% बढ़ा। कंपनी का AUM 4 लाख करोड़ के पार हुआ।

                                                                        APRIL 30, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: इंडसइंड बैंक के MD और CEO का इस्तीफा

                                                                        इंडसइंड बैंक के MD और CEO सुमंत कठपालिया ने इस्तीफा दिया। कहा-मौजूदा संकट की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए फैसला किया। इसके पहले बैंक के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने भी पद छोड़ा था।

                                                                          APRIL 30, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।