Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav AUGUST 04, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के पार हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में रही खरीदारी

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 418 अंक चढ़कर 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 81,018.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.40 अंक चढ़कर 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 24,722.75 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिला। मेटल, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स में तेजी आई। डिफेंस और IT सेक्टर में भी अच्छी तेजी देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 4

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
AUGUST 04, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली और बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिला। मेटल, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स में तेजी आई। डिफेंस और IT सेक्टर में भी अच्छी तेजी देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 418 अंक चढ़कर 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 81,018.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 157.40 अंक चढ़कर 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 24,722.75 के स्तर पर बंद हुआ।

    AUGUST 04, 2025 / 3:23 PM IST

    Stock Market Live Update: टाटा स्टील के शेयरों में 12 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा तेज़ी, 3 दिन की गिरावट थमी

    टाटा स्टील का भाव 6.35 रुपये या 4.15 फीसदी की बढ़त के साथ 159.35 रुपये पर था। इसने 159.90 रुपये का उच्चतम और 153.65 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इस शेयर ने क्रमशः 30 सितंबर, 2024 और 13 जनवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 170.20 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 122.60 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 6.37 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 29.98 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

      AUGUST 04, 2025 / 3:18 PM IST

      KIRLOSKAR FERROUS Q1:मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 95 करोड़ रुपये पर पहुंचा

      मुनाफा सालाना आधार पर 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 95 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वहीं आय 1,554 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,698 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 217 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 12.8% पर रहा।

        AUGUST 04, 2025 / 3:13 PM IST

        VASCON ENGG Q1:मुनाफा बढ़कर 23 करोड़ रुपये पर पहुंचा

        मुनाफा सालाना आधार पर 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 23 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वहीं आय 196 करोड़ रुपये से बढ़कर 221 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 16 करोड़ रुपये से घटकर 13 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 8% से घटकर 6% पर रहा।

          AUGUST 04, 2025 / 2:56 PM IST

          Stock Market Live Update: मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5% चढ़ा

          मिडकैप इंडेक्स में 800 प्वाइंट की तेजी आई। मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5% चढ़ा है।

            AUGUST 04, 2025 / 2:42 PM IST

            Stock Market Live Update: Bharti Airtel ने Singtel के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया

            भारती एयरटेल ने Singtel के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया है। कंपनी ने सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के लिए करार किया है। कंपनी की डिजिटल सब्सिडियरी Xtelify ने सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के लिए करार किया है।

              AUGUST 04, 2025 / 2:41 PM IST

              Stock Market Live Update: Swan Defence ने Varex Imaging Corp के साथ करार

              Swan Defence ने Varex Imaging Corp के साथ करार किया है। कार्गो और व्हीकल इंस्पेक्शन सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार किया है।

                AUGUST 04, 2025 / 2:22 PM IST

                MARICO Q1: मुनाफा 474 करोड़ रुपये से बढ़कर 513 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                मुनाफा सालाना आधार पर 474 करोड़ रुपये से बढ़कर 513 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वहीं आय 2,643 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,259 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 626 करोड़ रुपये से बढ़कर 655 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 23.70% से घटकर 20.10% पर रहा।

                  AUGUST 04, 2025 / 2:17 PM IST

                  Stock Market Live Update: TTK Healthcare का मुनाफा 13% बढ़ा

                  TTK Healthcare ने कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में मिले-जुले नतीजे दर्ज किए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड (कंसो) मुनाफा साल-दर-साल आधार पर ₹32 करोड़ से घटकर ₹13 करोड़ रह गया है, जो मुनाफे में बड़ी गिरावट दिखाता है। दूसरी ओर कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड आय बढ़कर ₹208 करोड़ से बढ़कर ₹226.4 करोड़ हो गई है, जो कारोबार विस्तार का संकेत देती है।

                    AUGUST 04, 2025 / 2:12 PM IST

                    Stock Market Live Update:गोल्ड फाइनेंस शेयरों का सेंटीमेंट HIGH

                    सोने में तेजी से गोल्ड फाइनेंस शेयरों का सेंटीमेंट हाई पर पहुंचा। मणप्पुरम करीब 5 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। उधर मुथुट फाइनेंस भी करीब 3 परसेंट मजबूत हुआ।

                      AUGUST 04, 2025 / 1:51 PM IST

                      Stock Market Live Update:मेटल इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी चढ़ा

                      मेटल शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिला। मेटल इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी चढ़ा। SAIL, JSL और JSPL का शेयर 3 से 4 परसेंट चढ़े है।

                        AUGUST 04, 2025 / 1:48 PM IST

                        Stock Market Live Update: GMDC के शेयर में 9% की जोरदार तेजी

                        GMDC में आज करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दरअसल सरकार रेयर अर्थ स्कीम को पुश देने की योजना बना रही है। सरकार की रेयर अर्थ को जोरदार पुश देने की तैयारी है। इसके लिए 5,000 करोड़ रुपए खर्च करके रेयर अर्थ स्कीम को बढ़ाने की योजना है। इस निवेश के बाद 6000 MT प्रोडक्शन का लक्ष्य है। सरकार की इस योजना से EVs, विंड टर्बाइन, डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंपोर्ट पर निर्भरता कम होगी।

                          AUGUST 04, 2025 / 1:45 PM IST

                          RAMCO IND Q1: मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 66 करोड़ रुपये पर रहा

                          कंसो मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 66 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 543 करोड़ रुपये से घटकर 527 करोड़ रुपये पर रही । EBITDA 57 करोड़ रुपये से बढ़कर `68 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 10.5% से बढ़कर 12.9% पर रहा।

                            AUGUST 04, 2025 / 1:43 PM IST

                            AKZO NOBEL INDIA: मुनाफा घटा , आय में दिखी घटी

                            AKZO NOBEL INDIA का 156 रुपये प्रति शेयर स्पेशल अंतरिम डिविडेंड का एलान किया। कंसो मुनाफा 115 करोड़ रुपये से घटकर 91 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 1,036 करोड़ रुपये से घटकर 995 करोड़ रुपये पर रही ।

                              AUGUST 04, 2025 / 1:36 PM IST

                              Stock Market Live Update: Jiraaf के को-फांउडर सौरव घोष की राय

                              मुद्रास्फीति के 5 साल के निचले स्तर 2.1% पर पहुंचने, शहरी खपत में कमी, पहली तिमाही में कॉर्पोरेट आय में सुस्ती और निर्यात पर बढ़ते टैरिफ जोखिमों के कारण, अगस्त की नीति बैठक में आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना बढ़ती जा रही है। वृहद आर्थिक मंदी के संकेत स्पष्ट हैं, और केंद्रीय बैंक विकास दर में और गिरावट आने का इंतज़ार करने के बजाय पहले से ही कदम उठा सकता है। इस बीच 10-वर्षीय सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) पर प्रतिफल लगभग 6.3% के आसपास स्थिर बना हुआ है। जून के विपरीत, बाज़ारों ने अगस्त में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं की है, जिससे आरबीआई के कदम उठाने पर प्रतिफल में संभावित कमी की गुंजाइश बन रही है।

                              वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 30 जुलाई को अपनी बेंचमार्क दर 4.25-4.50% पर स्थिर रखी, जिससे लगातार मुद्रास्फीति और वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के बीच सितंबर में कटौती के लिए कोई ठोस संकेत नहीं मिला। अगर आरबीआई रेपो दर को घटाकर 5.25% कर देता है, तो भारत-अमेरिका प्रतिफल अंतर और कम हो जाएगा। इससे घरेलू उधारी और पूंजीगत व्यय की गति को समर्थन मिल सकता है - जो कि सुधार के लिए महत्वपूर्ण है - लेकिन कैरी अपील में कमी के कारण विदेशी पोर्टफोलियो प्रवाह पर भी दबाव पड़ सकता है।

                                AUGUST 04, 2025 / 1:23 PM IST

                                RAMCO IND Q1:मुनाफा बढ़ा, आय बढ़ी

                                कंसो मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 66 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 543 करोड़ रुपये से घटकर 527 करोड़ रुपये पर रही । EBITDA 57 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 10.5% से बढ़कर 12.9% पर रहा।

                                  AUGUST 04, 2025 / 1:07 PM IST

                                  TATA INVEST Q1: मुनाफा बढ़ा, 1 शेयर को 10 में विभाजित करने को बोर्ड मंजूरी मिली

                                  कंसो मुनाफा 131 करोड़ रुपये से बढ़कर 146 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 142 करोड़ रुपये से बढ़कर 145 करोड़ रुपये पर रही । 1 शेयर को 10 में विभाजित करने को बोर्ड मंजूरी मिली।

                                    AUGUST 04, 2025 / 12:56 PM IST

                                    Stock Market Live Update: Thermax ने आशीष भंडारी को एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया

                                    शेयरधारकों ने आशीष भंडारी को 1 सितंबर 2025 से प्रभावी 5 वर्षों की अवधि के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंज़ूरी दे दी है। थर्मैक्स का शेयर 147.25 रुपये या 3.90 फीसदी की गिरावट के साथ 3,629.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                    शेयर ने क्रमशः 28 अक्टूबर 2024 और 7 अप्रैल 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 5,721.20 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 2,930.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 36.56 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 23.87 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                      AUGUST 04, 2025 / 12:53 PM IST

                                      Stock Market Live Update: AU SMALL FIN BANK ने SBI लाइफ के साथ पार्टनरशिप करार किया

                                      SBI लाइफ के साथ पार्टनरशिप करार किया है। भारत में इंश्योरेंस सॉल्यूशंस के लिए SBI लाइफ के साथ करार किया है। SBI लाइफ के प्रोडक्ट्स AU SFB बेचेगा। SBI लाइफ के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूट AU SMALL FIN BANK करेगा।

                                        AUGUST 04, 2025 / 12:43 PM IST

                                        Stock Market Live Update:Pressure Sensitive Systemsको आरएफबीएल फ्लेक्सी पैक से 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                        प्रेशर सेंसिटिव सिस्टम्स का शेयर 0.02 रुपये या 0.66 फीसदी की वृद्धि के साथ 3.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इसने 3.06 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 2.99 रुपये का इंट्राडे न्यूनतम स्तर छुआ। इस शेयर ने क्रमशः 12 अगस्त, 2024 और 18 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 7.19 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 2.82 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 57.58 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 8.16 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                          AUGUST 04, 2025 / 12:41 PM IST

                                          Stock Market Live Update: Thermax के शेयरों में 4.3% की गिरावट

                                          Thermax का शेयर 4.3 फीसदी गिरकर 3,616.30 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जिससे यह सोमवार के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक बन गया। निफ्टी मिडकैप 150 में Honeywell Autom, GE Vernova TD, GlaxoSmithKline और Ajanta Pharma भी सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।

                                            AUGUST 04, 2025 / 12:26 PM IST

                                            Stock Market Live Update: कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी

                                            कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रहा। इंडेक्स करीब 2 परसेंस मजबूत देखने को मिल रहा है । अच्छे नतीजों से MCX करीब 6 परसेंट भागा है। तो वहीं एंजेल वन, CAMS और CDSL में भी भरपूर जोश भरा।

                                              AUGUST 04, 2025 / 12:17 PM IST

                                              Stock Market Live Update: 20% उछला Sarda Energy का शेयर

                                              सरडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के शेयरों में आज 4 अगस्त को भारी तेजी देखी गई। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों का भाव 20% तक उछलकर 527.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इसके जून तिमाही के नतीजों के बाद आई। इन नतीजों से यह साफ हुआ कि कंपनी अब एक एनर्जी-आधारित बिजनेस में बदल हो रही है। सरडा एनर्जी ने बताया कि जून तिमाही में उसके एनर्जी बिजनेस का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA (अर्निंग बिफोर एंड इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड एमॉर्टाइजेशन) में 67% का योगदान दे रहा है।

                                                AUGUST 04, 2025 / 12:09 PM IST

                                                Stock Market Live Update: बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर

                                                बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। सेंसेक्स 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा है। मिडकैप इंडेक्स में करीब 350 प्वाइंट की तेजी देखने को मिल रहा। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी आई। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रहा। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी आई।

                                                  AUGUST 04, 2025 / 11:53 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: आईटीसी के शेयर शुरुआती कारोबार में 0.86% उछले

                                                  ITC के शेयर सोमवार के कारोबार में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, NSE पर शेयर का भाव फिलहाल 420.05 रुपये प्रति शेयर है। सुबह 10:20 बजे, शेयर में पिछले बंद भाव से 0.86 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जिसमें 56 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ।

                                                  जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों के अनुसार, ITC का रेवेन्यू 21,494.79 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही के 18,457.33 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून 2025 तिमाही के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,274.65 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 5,169.37 करोड़ रुपये से ज्यादा है

                                                    AUGUST 04, 2025 / 11:37 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:GE Vernova TD India के शेयर 2.07% टूटा

                                                    GE Vernova TD India के शेयर सोमवार के कारोबार में 2.07 प्रतिशत गिरकर 2,803.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गए। मार्च 2025 को समाप्त हुए वर्ष के लिए स्टैंडअलोन सेल्स 4,292 करोड़ रुपये थी, जबकि मार्च 2024 में यह 3,167 करोड़ रुपये थी। मार्च 2025 को समाप्त हुए वर्ष के लिए कुल खर्च 3,520 करोड़ रुपये था, जबकि मार्च 2024 में यह 2,899 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 को समाप्त हुए वर्ष के लिए स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 608 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 में यह 181 करोड़ रुपये था।

                                                      AUGUST 04, 2025 / 11:20 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शर्मा की राय

                                                      जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में गिरावट अंतिम दौर में है। अब इसमें गिरावट का एक अंतिम चरण देखने को मिल सकता है। निफ्टी में 24180 तक गिरावट देखने को मिल सकती है। अगर 24473 का स्तर नहीं टूटता तो बाउंसबैक संभव है। वहीं, 24800 के ऊपर बंद होने पर शॉर्टकवरिंग संभव है और निफ्टी 25500 तक जाता दिख सकता है। निवेशकों को वेट एंड वॉच मोड में रहना चाहिए। बाजार में नया ट्रेंड शुरू करने के लिए यह हफ्ता काफी अहम है।

                                                        AUGUST 04, 2025 / 11:01 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: JSW STEEL नासिक, विजयनगर यूनिट की क्षमता बढ़ाएगी

                                                        कंपनी नासिक, विजयनगर यूनिट की क्षमता बढ़ाएगी। कंपनी क्षमता विस्तार पर `5,845 करोड़ रुपये खर्च करेगी। क्षमता विस्तार पर 5,845 करोड़ रुपये की CAPEX योजना है।

                                                          AUGUST 04, 2025 / 10:56 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: J. K. Cement के शेयरों ने छुआ नया ऑल टाइम हाई

                                                          J. K. Cement के शेयर का भाव NSE पर 6,795.00 रुपये की सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच गया। अभी शेयर 6,789.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो 1.61 प्रतिशत की बढ़त है। शेयरों के इस प्रदर्शन ने इसे निफ्टी मिडकैप 150 में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में शामिल कर दिया है।

                                                            AUGUST 04, 2025 / 10:52 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को BSNL ने मिला ऑर्डर

                                                            कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 166.38 करोड़ रुपये की सेवाओं के लिए अग्रिम कार्य आदेश प्राप्त हुआ है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 7.40 रुपये या 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 361.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                            शेयर ने क्रमशः 28 अगस्त 2024 और 3 मार्च 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 516.50 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 265.30 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 30.09 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 36.11 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                              AUGUST 04, 2025 / 10:43 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: Small Finance Bank का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से नीचे लुढ़का

                                                              अगस्त 2023 में सूचीबद्ध होने वाले Small Finance Bank के शेयर सोमवार, 4 अगस्त को लगभग 8% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल बाजार को कंपनी के तिमाही नतीजे पसंद नहीं आए। तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में भारी गिरावट देखी गई, ग्रॉस एनपीए मार्च के 9.4% से घटकर 11.4% हो गया, जबकि नेट एनपीए मार्च के 4.8% से घटकर 5% रह गया। साल-दर-साल आधार पर तुलना करने पर ग्रॉस एनपीए 2.8% रहा, जबकि नेट एनपीए 0.3% रहा।

                                                                AUGUST 04, 2025 / 10:32 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: L&T को बिहार से मिला 1,000-2,500 करोड़ रुपये की रेंज में बड़ा ऑर्डर

                                                                Larsen & Toubro (L&T) को बिहार में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS)-इंटीग्रेटेड सोलर प्लांट के लिए एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। L&T का रिन्यूएबल्स बिजनेस वर्टिकल बिहार के लखीसराय जिले के कजरा में 241 MWh BESS के साथ एकीकृत एक ग्रिड-कनेक्टेड 116 MWac सोलर फोटोवोल्टिक (PV) प्लांट विकसित करेगा। इस ऑर्डर की साइज 1,000-2,500 करोड़ रुपये की रेंज में है।

                                                                  AUGUST 04, 2025 / 10:29 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:M&M ने SML Isuzu में खरीदी 58.96% हिस्सेदारी

                                                                  महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने 1 अगस्त, 2025 तक SML Isuzu लिमिटेड (SML) में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह हिस्सेदारी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के विनियम 18(6) के तहत खरीदी गई है।

                                                                    AUGUST 04, 2025 / 10:18 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                    जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने कहा, "आगे निवेशकों की नजर इस सप्ताह आरबीआई द्वारा लिए जाने वाले ब्याज दरों के फैसले पर रहेगी। बाजार में जोखिम उठाने की भूख कमजोर है। महंगाई में नरमी,व्यापार वार्ता में होने वाली प्रगति और घरेलू इकोनॉमी और खपत पर निर्भर शेयरों में मजबूती से आगे रिकवरी की उम्मीद नजर आ रही है"।

                                                                    निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,500-24,470 के आसपास है। यह एक बफर के रूप में काम करेगा और आगे की गिरावट के खिलाफ कुछ मजबूती प्रदान करेगा। इसके बाद 24,380 का बुलिश गैप अगला बड़ा सपोर्ट होगा। इसके भी टूटने की संभावना दिख रही है।

                                                                    ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 24,800 से 24,950 के बीच रेजिस्टेंस है। इस रेंज में हर एक रिकवरी प्रयास विफल हु है। जब तक इन स्तरों को फिर से प्राप्त नहीं कर लिया जाता, तब तक किसी को भी खुश होने से बचना चाहिए।

                                                                      AUGUST 04, 2025 / 10:16 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: रेपोनो के शेयर की लिस्टिंग रही निराशाजनक, लिस्ट होते ही शेयर में लगा लोअर सर्किट

                                                                      रेपोनो के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 64 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹96 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹89.99 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 6.26% पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में और फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹85.50 (Repono Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 10.94% घाटे में हैं।

                                                                        AUGUST 04, 2025 / 10:04 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: अच्छे नतीजों से MCX का शेयर करीब 4% चढ़ा

                                                                        पहली तिमाही में अच्छे नतीजों से MCX का शेयर करीब 4 परसेंट भागा है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 50 परसेंट बढ़ा। साथ ही रिजल्ट के बाद LIC हाउसिंग करीब ढ़ाई परसेंट मजबूत हुआ।

                                                                          AUGUST 04, 2025 / 9:59 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: HSBC की बुलिश रिपोर्ट से दौड़ा UPL

                                                                          ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से UPL का शेयर दौड़ा। करीब 6 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। HSBC ने खरीदारी की राय के साथ 775 रुपए का लक्ष्य दिया। आगे कंपनी के बैलेंसशीट में सुधार जारी रहने की जताई उम्मीद है।

                                                                            AUGUST 04, 2025 / 9:57 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: ऑटो, डिफेंस, मेटल में खरीदारी

                                                                            ऑटो शेयरों में आज फर्राटा रफ्तार देखने को मिली। इंडेक्स सवा परसेंट चढ़ा । हीरो मोटो के अलावा, ऑटो शेयरों में आयशर, बजाज ऑटो और TVS मोटर में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। साथ ही डिफेंस और मेटल शेयरों में भी अच्छी रौनक नजर आ रही है। वहीं IT और फार्मा में आज हल्का दबाव देखने को मिला।

                                                                              AUGUST 04, 2025 / 9:34 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:इंवेस्टेक ने फेडरल बैंक का टारगेट घटाया

                                                                              ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने भी इसका टारगेट प्राइस ₹245 से घटाकर ₹220 कर दिया है लेकिन खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रोकरेज फर्म को अब भी उम्मीद है कि बैंक का ईपीएस वित्त वर्ष 2026-28 के बीच सालाना 21% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ेगा।

                                                                                AUGUST 04, 2025 / 9:30 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: Axiscades Technologies को रक्षा मंत्रालय से 224 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                                                "आत्मनिर्भर भारत" पहल के तहत, भारतीय सेना ने एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्सिसकेड्स एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ दो वर्षों में 212 50-टन टैंक ट्रांसपोर्टर ट्रेलरों की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। अनुबंध का आकार 223.95 करोड़ रुपये है। एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज का शेयर 26.80 रुपये या 2.09 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,307.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                                                इस शेयर ने क्रमशः 7 जुलाई 2025 और 26 नवंबर 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,506.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 421.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 13.21 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 210.41 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                                  AUGUST 04, 2025 / 9:17 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update बढ़त के साथ खुला बाजार

                                                                                  बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 137.98 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 80,742.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 24,610.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                                    AUGUST 04, 2025 / 9:12 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: HDFC Securities नागराज शेट्टी की राय

                                                                                    निफ्टी 24,500 के अहम सपोर्ट स्तर पर है। अगर यह टूटा, तो 24,100-24,000 तक गिरावट हो सकती है।इंडेक्स के लिए 24,950 पर रेजिस्टेंस है।

                                                                                      AUGUST 04, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                                      Currency Check : 28 पैसे मजबूत खुला रुपया

                                                                                      भारतीय रुपया सोमवार को 28 पैसे बढ़कर 87.24 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 87.52 पर बंद हुआ था।

                                                                                        AUGUST 04, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 88.89 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 80,690.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 29.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 24,595.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                                          AUGUST 04, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: फेडरल बैंक पर नोमुरा की राय

                                                                                          वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने फेडरल बैंक की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी है और टारगेट प्राइस को भी ₹220 से घटाकर ₹195 कर दिया है। इसके अलावा नोमुरा ने वित्त वर्ष 2026-2028 के लिए इसका ईपीएस भी 11% घटाकर 13% कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि बैंक का रिटर्न प्रोफाइल नियर से मीडियम टर्म में सुस्त बना रह सकता है।

                                                                                            AUGUST 04, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

                                                                                            निफ्टी 24,600 के सपोर्ट से नीचे टूटा है। गिरावट 24,400-24,450 तक बढ़ सकती है। अगर 24,400 टूटा, तो और गिरावट संभव है। वरना रिकवरी हो सकती है। रेजिस्टेंस 24,600-24,650 और 24,850 पर है।

                                                                                              AUGUST 04, 2025 / 8:33 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: दरों पर आज से RBI MPC की बैठक

                                                                                              ब्याज दरों पर आज से RBI MPC की 3 दिवसीय बैठक शुरू होगी। बुधवार को पॉलिसी का एलान होगा। महंगाई, लिक्विडिटी और ग्रोथ आउटलुक कमेंट्री पर खास नजर रहेगी।

                                                                                                AUGUST 04, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                                                आज फेडरल बैंक मूड खराब करेगा। बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट 55,300-55,500 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 56,000-56,300 पर है। आज की क्लोजिंग देखने के बाद नया नजरिया बनाएंगे।

                                                                                                  AUGUST 04, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                                  निफ्टी का पहला सपोर्ट 24,475-24,525 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,350-24,450 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 24,650-24,700 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,750-24,850 पर है। देखना होगा कि गैप-अप टिकता है या नहीं?बाजार का ट्रेंड कमजोर है, लेकिन ये ओवरसोल्ड है। आज की क्लोजिंग देखने के बाद नया नजरिया बनाएंगे।

                                                                                                    AUGUST 04, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                                                    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्कट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी एक बार फिर 24,960 के स्तर को पार करने में नाकाम रहा। उन्होंने कहा कि अगर इंडेक्स 24,675 के स्तर से ऊपर जाने में कामयाब रहता है, तो इसमें और तेजी आने की उम्मीद है। लेकिन बाजर में सतर्क नजरिया बनाए रखने की सलाह होगा। हालांकि, 24,650-24,600 के स्तर को तोड़ने पर निफ्टी 24,450 की ओर गिर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि 25,000 से ऊपर की बढ़त निफ्टी के लिए 25,330 की तरफ का रास्ता खोल सकती है।

                                                                                                      AUGUST 04, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: इन कंपनियों के Q1 नतीजे आज

                                                                                                      DLF, Siemens India, Bosch, Marico, Shree Cements, Aditya Birla Capital, Godfrey Phillips India, Aurobindo Pharma, Tata Investments, Escorts Kubota , Sona BLW, Precision Forgings समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजे होंगे।

                                                                                                        AUGUST 04, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि गुरुवार को हुई ज़बरदस्त रिकवरी के बावजूद आज निफ्टी में एक और तेज़ गिरावट देखने को मिली। ऑवरली चार्ट पर निफ्टी 200-डीएमए को फिर से हासिल करने में विफल रहा। पूरे दिन निफ्टी ऑवरली टाइम फ्रेम पर 50-ईएमए से नीचे रहा। डेली चार्ट पर, यह 24,600 के हालिया कंसोलीडेशन सपोर्ट से नीचे चला गया। मार्केट सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। निफ्टी में 24,400-24,450 तक करेक्शन देखने को मिल सकता है। अगर यह 24,400 से नीचे चला जाता है तो और गिरावट आ सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो रिकवरी आ सकती है। ऊपरी स्तर पर, 24,600-24,650 और 24,850 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

                                                                                                          AUGUST 04, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update: एक्सिस MF फ्रंट रनिंग मामले में ED का एक्शन

                                                                                                          एक्सिस म्युचुअल फंड फ्रंट रनिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई की। कंपनी के पूर्व चीफ डीलर वीरेश जोशी को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तारकिया। 200 करोड़ रुपए का मामला है।

                                                                                                            AUGUST 04, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update:टाटा पावर के मार्जिन बढ़िया, ABB से निराशा

                                                                                                            पहली तिमाही में टाटा पावर के मार्जिन ने खुश किया। मार्जिन 20.5% से बढ़कर 23% हुआ। मुनाफा 6% तो आय में भी साढ़े 4 परसेंट का उछाल आया। लेकिन ABB के मार्जिन से निराशा हुई। मुनाफा भी 20 परसेंट घटा है।

                                                                                                              AUGUST 04, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Update:15% घटा फेडरल बैंक का प्रॉफिट

                                                                                                              पहली तिमाही में करीब 15% फेडरल बैंक का मुनाफा घटा। हालांकि ब्याज से कमाई 2% बढ़ी । वहीं NPA में बढ़त दिखी। दूसरी ओर 4% LIC हाउसिंग का प्रॉफिट और NII बढ़ा है।

                                                                                                                AUGUST 04, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Update: 1 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                                1 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,600 के नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 80,599.91 पर और निफ्टी 203 अंक या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 24,565.35 पर बंद हुआ।

                                                                                                                  AUGUST 04, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                                                  Stock Market Live Update: अनुमान के करीब रहे ITC के नतीजे

                                                                                                                  पहली तिमाही में ITC के नतीजे अनुमान के आसपास रहे । कंपनी का मुनाफा फ्लैट रहा, लेकिन रेवेन्यू 20% बढ़ा है। हालांकि मार्जिन में 530 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा का दबाव दिखा। वहीं सिगरेट वॉल्यूम उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ा है। एग्री कारोबार में भी रौनक दिखी।

                                                                                                                    AUGUST 04, 2025 / 7:42 AM IST

                                                                                                                    Stock Market Live Update: क्रूड में नरमी, सोने में उछाल

                                                                                                                    इस बीच सितंबर में प्रोडक्शन बढ़ाने के OPEC+ के फैसले से क्रूड कीमतों में नरमी आई। ब्रेंट करीब 3 परसेंट गिरकर 69 डॉलर के करीब पहुंचा है। उधर COMEX GOLD 2 परसेंट उछलकर एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है। रेट कट की संभावना बढ़ने से सोन की चमक बढ़ी है।

                                                                                                                      AUGUST 04, 2025 / 7:42 AM IST

                                                                                                                      Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                                                      भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली कायम है। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो करीब ढ़ाई साल के निचले स्तर पर पहुंचा। एशिया में दबाव नजर आ रहा है । शुक्रवार को कमजोर जॉब आंकड़ों के बाद अमेरिकी INDICES में तेज बिकवाली रही थी। हालांकि सुबह गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली।

                                                                                                                        AUGUST 04, 2025 / 7:41 AM IST

                                                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।