Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर की बाजार पर राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने कहा, "आगे निवेशकों की नजर इस सप्ताह आरबीआई द्वारा लिए जाने वाले ब्याज दरों के फैसले पर रहेगी। बाजार में जोखिम उठाने की भूख कमजोर है। महंगाई में नरमी,व्यापार वार्ता में होने वाली प्रगति और घरेलू इकोनॉमी और खपत पर निर्भर शेयरों में मजबूती से आगे रिकवरी की उम्मीद नजर आ रही है"।
निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,500-24,470 के आसपास है। यह एक बफर के रूप में काम करेगा और आगे की गिरावट के खिलाफ कुछ मजबूती प्रदान करेगा। इसके बाद 24,380 का बुलिश गैप अगला बड़ा सपोर्ट होगा। इसके भी टूटने की संभावना दिख रही है।
ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 24,800 से 24,950 के बीच रेजिस्टेंस है। इस रेंज में हर एक रिकवरी प्रयास विफल हु है। जब तक इन स्तरों को फिर से प्राप्त नहीं कर लिया जाता, तब तक किसी को भी खुश होने से बचना चाहिए।