Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav AUGUST 13, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा, निफ्टी 24600 के ऊपर हुआ बंद, मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में रही खरीदारी

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 304.32 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 80,539.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 131.95 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 24,619.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि डिफेंस, फार्मा, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। PSU बैंक, FMCG, तेल-गैस इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। PSE, इंफ्रा, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 304.32 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 80,539.91 के

 Stock Market Highlight:  शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight: शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
AUGUST 13, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ

शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि डिफेंस, फार्मा, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। PSU बैंक, FMCG, तेल-गैस इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ। PSE, इंफ्रा, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 304.32 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 80,539.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 131.95 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 24,619.35 के स्तर पर बंद हुआ।

    AUGUST 13, 2025 / 3:30 PM IST

    SHILPA MEDICARE Q1: 1 पर 1 बोनस शेयर को बोर्ड मंजूरी मिली

    1 पर 1 बोनस शेयर को बोर्ड मंजूरी मिली। कंसो मुनाफा 14 करोड़ रुपये से बढ़कर 47 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 293 करोड़ रुपये से बढ़कर 321 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `73 करोड़ रुपये से बढ़कर `91 करोड़ रुपये पर आया।

      AUGUST 13, 2025 / 3:16 PM IST

      Stock Market Live Update: Elgi Equipments के शेयरधारकों ने AGM में ₹19 के डिविडेंड को मंजूरी दी

      Elgi Equipments लिमिटेड ने 12 अगस्त, 2025 को अपनी 65वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की, जिसमें शेयरधारकों ने ₹19 प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।शेयरधारकों ने डिविडेंड की घोषणा और श्री जयराम वरदराज की प्रबंध निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति सहित सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी।

        AUGUST 13, 2025 / 2:51 PM IST

        Stock Market Live Update: सेमी कंडक्टर चिप का जल्द प्रोडक्शन शुरू करेगी CG पावर

        CG POWER जल्द सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन करेगा। इसी महीने के आखिर से चिप का उत्पादन हो सकता है। गुजरात के सानंद प्लांट से चिप का उत्पादन होगा । इसी महीने के आखिर में प्लांट का उद्घाटन होगा। घरेलू मार्केट में मेड इन इंडिया चिप बनकर आएगी । पायलट प्लांट में अब तक 350 कर्मचारियों की भर्ती रहा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव समारोह में मौजूद होंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा है। मदर प्लांट से थोड़ी दूरी पर 2 लाख वर्ग फीट में पायलट प्लांट

        बना है ।

          AUGUST 13, 2025 / 2:47 PM IST

          Stock Market Live Update: ट्रंप-पुतिन मुलाकात से पहले बाजार में जोश

          ट्रंप-पुतिन मुलाकात से पहले बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। गैप-अप के बाद और बाजार की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी करीब 150 प्वाइंट चढ़कर 24650 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी चौथाई परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सबसे अच्छी खरीदारी रही। फार्मा और ऑटो शेयरों में भी आज तूफानी तेजी आई।

            AUGUST 13, 2025 / 2:29 PM IST

            Stock Market Live Update:फार्मा शेयरों में आज तूफानी तेजी

            फार्मा शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिला। इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा । सिप्ला, जाइडस लाइफ और अल्केम तीन से 5 परसेंट चढ़े। साथ ही डिफेंस और मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। दोनों इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़े।

              AUGUST 13, 2025 / 2:22 PM IST

              Stock Market Live Update: LIC में सरकार पहले चरण में बेच सकती है 2.5-3 फीसदी हिस्सेदारी

              सरकार एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दो हफ्ते में रोड शो शुरू कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने 13 अगस्त को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। विनिवेश के पहले चरण में सरकार एलआईसी में 2.5-3 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। बताया जाता है कि देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए मोतीलाल ओसवाल और आईडीबीआई कैपिटल को बैंकर्स नियुक्त किया जा सकता है।

                AUGUST 13, 2025 / 2:10 PM IST

                Stock Market Live Update: जून तिमाही में प्रॉफिट डबल तो Premier Explosives में आया 18% का उछाल

                चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स के शेयर आज रॉकेट बन गए। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा डबल हो गया और रेवेन्यू भी 72% बढ़ा तो इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया। इसके शेयरों की मांग इतनी बढ़ी कि शेयर 16% से अधिक टूट गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन जैसे ही शेयर नीचे आए, खरीदार टूट पड़े जिससे भाव अधिक फिसल नहीं पाए। फिलहाल बीएसई पर यह 15.94% की बढ़त के साथ ₹494.95 के भाव पर है।

                  AUGUST 13, 2025 / 2:09 PM IST

                  Stock Market Live Update:Gujarat Pipavav का मुनाफा घटा

                  Gujarat Pipavav ने भी मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 110 करोड़ से घटकर 104 करोड़ हो गया है। कंपनी ने बताया कि उनकी कंसोलिडेटेड कमाई 246 करोड़ से बढ़कर 250 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का EBITDA 150 करोड़ से घटकर 148 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA मार्जिन 60.8% से घटकर 59.2% रह गया है।

                    AUGUST 13, 2025 / 1:50 PM IST

                    Stock Market Live Update: Juniper Hotels को बड़ा झटका, जून तिमाही में 23% गिरा मुनाफा

                    Juniper Hotels लिमिटेड ने FY26 की पहली तिमाही के लिए ₹9 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि FY25 की पहली तिमाही में यह ₹11.7 करोड़ था। कंपनी की कुल आय साल-दर-साल 11 प्रतिशत बढ़कर ₹227.3 करोड़ हो गई।FY26 की पहली तिमाही के लिए कंपनी का EBITDA (अन्य आय सहित) ₹86.4 करोड़ रहा, जो FY25 की पहली तिमाही में ₹67.9 करोड़ की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। EBITDA मार्जिन 5 प्रतिशत बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया।

                      AUGUST 13, 2025 / 1:27 PM IST

                      DEVYANI INTL : Q1 कंसो मुनाफा 30 करोड़ रुपये से घटकर 3.6 करोड़ रुपये पर आया

                      देवयानी इंटरनेशनल ने मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई की बात करें तो उसमें इजाफा हुआ है। कंपनी की कमाई 1,222 करोड़ से बढ़कर 1,360 करोड़ रुपये पहुंच गई है। कंपनी का EBITDA 216 करोड़ से घटकर 209 करोड़ रुपये हो गया है और EBITDA मार्जिन 17.7% से घटकर 15.4% हो गया है।

                        AUGUST 13, 2025 / 1:06 PM IST

                        Stock Market Live Update: नायका के शेयर की कीमत में 11 महीनों से ज़्यादा की सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी

                        FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स नायका का शेयर 14.15 रुपये या 6.90 फीसदी की बढ़त के साथ 219.10 रुपये पर बंद हुआ।इसने 220.00 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 210.00 रुपये का इंट्राडे न्यूनतम स्तर छुआ।शेयर ने क्रमशः 23 अगस्त, 2024 और 4 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 229.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 154.90 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 4.7 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 41.45 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                          AUGUST 13, 2025 / 1:01 PM IST

                          Stock Market Live Update: IndusInd Bank के शेयर 1.5% गिरे

                          IndusInd Bank के शेयर 771.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जिसमें 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसके चलते यह Nifty 50 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक था। Nifty 50 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में Adani Enterpris, Adani Ports, ITC और Titan Company भी शामिल थे। जून 2025 में IndusInd Bank का रेवेन्यू ₹ 12,263 करोड़ था, जबकि मार्च 2025 में यह ₹ 10,633 करोड़ था, जो कि वृद्धि दर्शाता है। जून 2025 में नेट प्रॉफिट ₹ 604 करोड़ था, जबकि मार्च 2025 में यह नकारात्मक था, जो ₹ -2,328 करोड़ था।

                            AUGUST 13, 2025 / 12:46 PM IST

                            Stock Market Live Update: Radico Khaitan के बोर्ड ने रणनीतिक निवेश को मंज़ूरी दी

                            रेडिको खेतान को रणनीतिक निवेश और साझेदारी के लिए बोर्ड की मंज़ूरी मिल गई है। बोर्ड ने डी'यावोल स्पिरिट्स बीवी और डी'यावोल स्पिरिट्स में 47.5% इक्विटी हिस्सेदारी के 40 करोड़ रुपये में अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है। रेडिको खेतान का शेयर 66.95 रुपये या 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 2,828.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                            शेयर ने क्रमशः 01 अगस्त, 2025 और 14 अगस्त, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,941.40 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,629.95 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 3.86 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 73.5 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                              AUGUST 13, 2025 / 12:43 PM IST

                              MAX HEALTHCARE Q1 (YoY) : मुनाफा 236 करोड़ रुपये से बढ़कर 308 करोड़ रुपये पर रहा

                              कंसो मुनाफा 236 करोड़ रुपये से बढ़कर 308 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,543 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,028 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA `387 करोड़ रुपये से बढ़कर `523 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 25.1% से बढ़कर 25.8% पर आया। देहरादून में `170 Cr निवेश से अस्पताल खोलेगी। 170 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये तक निवेश से अस्पताल खोलेगी।

                                AUGUST 13, 2025 / 12:30 PM IST

                                Stock Market Live Update: Religare Enterprises को जून तिमाही में करारा झटका

                                Religare Enterprises ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹6.15 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में ₹32.66 लाख का लाभ हुआ था।वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹0.24 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में ₹2.87 करोड़ था। अन्य आय ₹2.86 करोड़ थी, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ₹5.27 करोड़ थी। तिमाही के लिए कुल खर्च ₹9.25 करोड़ रहा।

                                  AUGUST 13, 2025 / 12:13 PM IST

                                  Stock Market Live Update: CROMPTON को 49 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                  CROMPTON को 49 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम के लिए `49 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

                                    AUGUST 13, 2025 / 12:06 PM IST

                                    Stock Market Live Update: क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर को ऑर्डर मिला

                                    कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से महाराष्ट्र के ज़िले में चिन्हित किसानों के यहाँ 3 HP, 5 HP और 7.5 HP क्षमता वाले ऑफ-ग्रिड DC सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) के डिज़ाइन, निर्माण, आपूर्ति, परिवहन, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए पैनल में शामिल होने का पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें मंगल त्याला सौर कृषि पंप योजना/पीएम कुसुम योजना (B) के अंतर्गत 5 वर्षों के लिए संपूर्ण सिस्टम वारंटी, इसकी मरम्मत और रखरखाव और रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम (RMS) शामिल है।

                                      AUGUST 13, 2025 / 12:01 PM IST

                                      Stock Market Live Update:AurionPro को MMRDA से 250 करोड़ रुपये की परियोजना मिली

                                      ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से मुंबई मेट्रो लाइन 4 और 4ए के लिए स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) प्रणाली के डिजाइन, आपूर्ति, कार्यान्वयन और रखरखाव का ऑर्डर मिला है।

                                      लगभग 250 करोड़ रुपये मूल्य की इस बहु-वर्षीय परियोजना में केंद्रीय समाशोधन गृह सॉफ्टवेयर (सीसीएचएस) और सभी टिकटिंग और भुगतान हार्डवेयर सहित संपूर्ण समाधान की डिलीवरी और कार्यान्वयन शामिल होगा, जिसके बाद पांच साल तक रखरखाव और समर्थन भी शामिल होगा।

                                        AUGUST 13, 2025 / 11:54 AM IST

                                        Stock Market Live Update: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, फाइजर, सम्ही होटल्स, टेक्समैको रेल, आदि आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगे

                                        भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, सीएसबी बैंक, यूनाइटेड स्पिरिट्स, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एंथम बायोसाइंसेज, इंजीनियर्स इंडिया, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस फर्स्टक्राई, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, फाइजर, सम्ही होटल्स, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और विशाल मेगा मार्ट 1 अगस्त को अपनी तिमाही आय घोषित करेंगे।

                                          AUGUST 13, 2025 / 11:50 AM IST

                                          Stock Market Live Update: L&T ने जापान की कंपनी के साथ किया करार

                                          ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट के लिए जापान की कंपनी ITOCHU के साथ करार किया है। L&T Energy GreenTech ने जापान की कंपनी ITOCHU के साथ करार किया।

                                            AUGUST 13, 2025 / 11:18 AM IST

                                            Stock Market Live Update: डिफेंस और मेटल में जोरदार तेजी

                                            डिफेंस और मेटल शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। दोनों सेक्टर इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़े है। डिफेंस शेयरों में HAL और BDLदो से तीन परसेंट सोलार चढ़े। वहीं अच्छी मैनेजमेंट कमेंट्री के बाद हिंडाल्को करीब 5% ऊपर है। वहीं कैपिटल गुड्स, ऑटो और फार्मा में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                                              AUGUST 13, 2025 / 11:16 AM IST

                                              Stock Market Live Update: अपोलो हॉस्पिटल का शेयर 6% चढ़ा

                                              उम्मीद से बेहतर नतीजों से अपोलो हॉस्पिटल में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वही नायिका भी रिजल्ट के बाद 4% उछला आया। साथ ही नतीजों के बाद होनासा में 12% से ज्यादा की तेजी आई।

                                                AUGUST 13, 2025 / 11:15 AM IST

                                                Stock Market Live Update:PAYTM के शेयरों में जोरदार तेजी

                                                PAYTM में आज तूफानी तेजी देखने को मिल ही है। शेयर 5% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर मंजूरी और नए मर्चेंट्स पर लगी रोक भी हटने से जोश में शेयर है।

                                                  AUGUST 13, 2025 / 11:12 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: INDOCO REMEDIES को US FDA से नई दवा के लिए ANDA मंजूरी मिली

                                                  US FDA से नई दवा के लिए ANDA मंजूरी मिली है। RIVAROXABAN दवा के लिए ANDA मंजूरी मिली है। RIVAROXABAN ब्लड क्लॉटिंग की दवा है।

                                                    AUGUST 13, 2025 / 10:55 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: GIC ने Entero Healthcare के शेयर बेचे

                                                    सिंगापुर सरकार (जीओएस) की ओर से काम कर रही GIC ने 9,846 इक्विटी शेयर बेचकर Entero Healthcare Solutions Limited में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। इस लेनदेन के बाद, GIC की शेयरधारिता अब 13,66,561 इक्विटी शेयर है, जो कुल शेयर/वोटिंग कैपिटल का 3.141 प्रतिशत है।

                                                    इस बिक्री से पहले, GIC के पास 13,76,407 इक्विटी शेयर थे, जो कुल शेयर/वोटिंग कैपिटल का 3.164 प्रतिशत था। Entero Healthcare का कुल पतला शेयर/वोटिंग कैपिटल उक्त अधिग्रहण/बिक्री के बाद 4,35,08,907 इक्विटी शेयर है।

                                                      AUGUST 13, 2025 / 10:32 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: Indoco Remedies को रिवेरोक्साबैन टैबलेट के लिए यूएसएफडीए की अंतिम मंज़ूरी मिली

                                                      इंडोको रेमेडीज़ ने रिवेरोक्साबैन टैबलेट यूएसपी, 2.5 मिलीग्राम, 10 मिलीग्राम, 15 मिलीग्राम और 20 मिलीग्राम के लिए कंपनी के संक्षिप्त नई दवा आवेदन (एएनडीए) को अंतिम मंज़ूरी मिलने की घोषणा की है। यह मंज़ूरी जैनसेन फार्मास्युटिकल्स, इंक. (जैनसेन) की संदर्भ सूचीबद्ध दवा (आरएलडी), ज़ारेल्टो टैबलेट, 2.5 मिलीग्राम, 10 मिलीग्राम, 15 मिलीग्राम और 20 मिलीग्राम के जेनेरिक समकक्ष को बाज़ार में लाने के लिए है।

                                                        AUGUST 13, 2025 / 10:25 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: Fortis Healthcare के शेयर पहुंचे एक साल के हाई पर

                                                        Fortis Healthcare के शेयर बुधवार के कारोबार में NSE पर 937.80 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। सुबह 9:16 बजे, स्टॉक 936.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 0.51 प्रतिशत ज्यादा था।

                                                          AUGUST 13, 2025 / 10:24 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: एक्सिस सिक्योरिटीज़ के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट कमोडिटीज देवेया गगलानी की राय

                                                          एमसीएक्स गोल्ड पिछले सत्र में 200 अंकों से ज़्यादा की गिरावट के साथ थोड़ा कमज़ोर रहा। हालांकि, यह उम्मीद से कमतर अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के सहारे 1,00,000 रुपये के स्तर से ऊपर बंद हुआ, जिससे आगामी एफओएमसी बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई, जो सर्राफा के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

                                                          भू-राजनीतिक मोर्चे पर, राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 15 अगस्त, 2025 को राष्ट्रपति पुतिन के साथ युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से होने वाली बैठक की पुष्टि के बाद तनाव कम हुआ। इसे कमोडिटी बाज़ार के लिए एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जा रहा है, और इसके परिणाम सोने के लिए निर्णायक होने की संभावना है, जिससे कीमती धातुओं में संभावित रूप से दिशात्मक बदलाव आ सकते हैं।

                                                          आने वाले लंबे सप्ताहांत को देखते हुए, व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पोजीशन हल्की रखें या यह सुनिश्चित करें कि वे उचित रूप से हेजिंग कर लें, क्योंकि अस्थिरता किसी भी दिशा में बढ़ सकती है।

                                                            AUGUST 13, 2025 / 10:05 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: स्पाइसजेट 5 और बोइंग 737 विमानों को शामिल करेगी

                                                            स्पाइसजेट का शेयर 1.00 रुपये या 2.92 फीसदी की वृद्धि के साथ 35.28 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 35.65 रुपये का उच्चतम और 33.80 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ है।

                                                            इस शेयर ने क्रमशः 16 सितंबर, 2024 और 11 अगस्त, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 79.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 31.25 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 55.84 प्रतिशत नीचे तथा अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 12.9 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                              AUGUST 13, 2025 / 9:54 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: डिफेंस और मेटल में जोरदार तेजी

                                                              डिफेंस और मेटल शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। दोनों सेक्टर इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़े है। डिफेंस शेयरों में HAL और BDLदो से तीन परसेंट सोलार चढ़े। वहीं अच्छी मैनेजमेंट कमेंट्री के बाद हिंडाल्को करीब 5% ऊपर है। वहीं कैपिटल गुड्स, ऑटो और फार्मा में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                                                                AUGUST 13, 2025 / 9:47 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की राय

                                                                सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी 55,600-54,900 के कंसोलीडेशन जोन में फंसा हुआ है और बार-बार गलत चालों के कारण ट्रेडर चिंतित हैं। हालांकि समर्थन मज़बूत बना हुआ है और एक बड़ा बेस बना है। लेकिन निफ्टी अहम मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है जिससे सेंटीमेंट कमज़ोर है। उन्होंने आगे कहा पिछले चार सत्रों से बैंक निफ्टी बार-बार इस जोन से बाहर निकलने में विफल रहा है, जिससे यह एक अहम मोड़ बन गया है। 55,600 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग गति में तेजी ला सकता है। जबकि 10-DEMA से ऊपर 55,543 की ओर जाने पर शॉर्ट-कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर, 54,900 से नीचे का ब्रेक 54,450 की ओर गिरावट का रास्ता खोल सकता है, जहां मजबूत सपोर्ट मौजूद है। डेली RSI 40 से नीचे बना हुआ है, जो तेजी की गति में कमी का संकेत देता है। इस स्थिति को देखते हुए, "रेंज ट्रेडिंग" अभी के लिए सबसे बेहतर रणनीति नजर आ रही है।

                                                                  AUGUST 13, 2025 / 9:46 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ज़ेप्टो के अधिमान्य शेयर खरीदे

                                                                  कंपनी ने ज़ेप्टो (जिसे पहले किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज के नाम से जाना जाता था) के 7.54 करोड़ अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय अधिमान्य शेयर 400 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 20.85 रुपये या 2.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 933.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  शेयर ने क्रमशः 18 अक्टूबर, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,063.40 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 487.85 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 12.25 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 91.28 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                    AUGUST 13, 2025 / 9:42 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: Nomura की एचएएल की राय

                                                                    नोमुरा ने भी एचएएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹6100 फिक्स किया है जो इसके शेयरों के लिए सबसे अधिक है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सभी प्रोजेक्ट्स के लिए एग्जीक्यूशन टाइमलाइन या तो समय पर हैं या शेड्यूल से आगे हैं और एग्जीक्यूशन एस्टीमेट को लेकर डाउनसाइड रिस्क काफी कम है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-28 के बीच कंपनी का मुनाफा सालाना 24% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ सकता है।

                                                                      AUGUST 13, 2025 / 9:27 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: एंटनी वेस्ट को 3,200 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले

                                                                      एंटनी वेस्ट की सामग्री सहायक कंपनी, एंटनी लारा एनवायरो सॉल्यूशंस को आंध्र प्रदेश के कडप्पा क्लस्टर और कुरनूल क्लस्टर में लगभग 15 मेगावाट क्षमता वाले अपशिष्ट-से-ऊर्जा संयंत्रों के विकास के लिए 1600 करोड़ रुपये के दो नए ठेके मिले हैं।

                                                                        AUGUST 13, 2025 / 9:27 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: Motilal Oswal की HAl पर राय

                                                                        घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एचएएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद टारगेट प्राइस को ₹5,750 से बढ़ाकर ₹5,800 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि तेजस एमके1ए एयरक्राफ्ट ऑर्डर्स के लिए जीई से इंजन की सप्लाई बढ़ती है तो आने वाली तिमाहियों में डिलीवरी में भी तेजी आएगी। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग के मजबूत ऑर्डरबुक से भी एग्जीक्यूशन ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। चूंकि इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे हैं जिसके चलते मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक वैल्यूएशन काफी आकर्षक हो गया है।

                                                                          AUGUST 13, 2025 / 9:24 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: विक्रम सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹315 - ₹332 तय

                                                                          कोलकाता स्थित फोटोवोल्टिक मॉड्यूल निर्माता कंपनी विक्रम सोलर ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य बैंड की घोषणा की है, जो 19 अगस्त को खुलेगा।विक्रम सोलर ने अपने आईपीओ का मूल्य बैंड ₹315 से ₹332 प्रति शेयर के बीच तय किया है, जो ऑफर डॉक्यूमेंट के अनुसार है। विक्रम सोलर अपने आईपीओ के तहत ₹10 अंकित मूल्य वाले शेयर जारी करेगा।

                                                                            AUGUST 13, 2025 / 9:21 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update:सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 24550 के ऊपर खुला

                                                                            पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 312.92 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 80,548.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 108.80 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 24,596.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                              AUGUST 13, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 131.65 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 80,367.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 19.45 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 24,506.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                AUGUST 13, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

                                                                                निफ्टी के लिए हालिया स्विंग लो यानी 24,340 के स्तर पर सपोर्ट है। ऊपर की ओर, मंगलवार का शिखर यानी 24,702 छोटी अवधि के लिए रेजिस्टेंस बना रहेगा।

                                                                                  AUGUST 13, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

                                                                                  निफ्टी में फिलहाल कोई खास दिशा के संकेत नहीं मिल रहे हैं. 24,450 के स्तर पर इंडेक्स के लिए पहला सपोर्ट है। इस स्तर से नीचे फिसलने के बाद अगला सपोर्ट 24,337 के स्तर पर होगा । ऊपर की ओर, 24,669 - 24,700 के स्तर पर इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस जोन है। इस स्तर से ऊपर टिकने पर इंडेक्स 24,850 और फिर 25,000 की चाल दिखा सकता है।

                                                                                    AUGUST 13, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                                                                    पहला रजिस्टेंस 55,450-55,550 (10 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 55,850-55,950 (20 DEMA) पर है। पहला सपोर्ट 54,800-54,900 पर है। बड़ा सपोर्ट 54,400-54,500 पर है। बैंक निफ्टी बेहद volatile और untradable है।

                                                                                      AUGUST 13, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                      पहला रजिस्टेंस 24,600-24,650 (ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,650-24,800 (10 और 20 DEMA) पर है। वहीं पहला सपोर्ट: 24,450-24,500 (ऑप्शंस जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,350-24,400 (हाल का low) पर आया । पहले घंटे इंतजार करें और देखें कि क्या रैली टिक रही है ?आज पहले से तय कोई ट्रेड काम नहीं करेगा। 10 बजे के बाद मार्केट एक ट्रेंडिंग मूव दे सकता है।

                                                                                        AUGUST 13, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी की राय

                                                                                        बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि अब बाजार की नजर आगामी आर्थिक आंकड़ों, खासकर भारत के जुलाई के रिटेल महंगाई आंकड़ों और अमेरिका के सीपीआई आंकड़ों पर रहेगी। रॉयटर्स के एक सर्वे से पता चलता है कि जुलाई में भारत की रिटेल महंगाई आठ साल के निचले स्तर 1.76 फीसदी पर आ सकती है। इससे आरबीआई की आगे नीति का रुक तय हो सकता। बाजार की नजर इस सप्ताह के अंत में होने वाली अमेरिका-रूस राजनयिक वार्ता पर लगी हुई है। इसका वैश्विक सेंटीमेंट पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

                                                                                          AUGUST 13, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                          Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                          इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 126.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 43,296.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.86 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.75 फीसदी चढ़कर 24,301.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,243.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 3,674.30 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                            AUGUST 13, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                            एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि आज डेली चार्ट पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटी रेड कैंडल बनी। तकनीकी रूप से देखें तो ये मार्केट एक्शन ऊपरी रेजिस्टेंस को पार करने के लिए मज़बूत मोमेंटम की कमी को दर्शाता है। जब तक 24300 का कायम रहता है तब तक तेजड़िए अपनी पकड़ बनाए रख सकते हैं। सोमवार की तेज़ी के बाद फिर से शुरू हुआ शॉर्ट टर्म अपट्रेंड बरकरार है। उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी में 24300-24400 के सपोर्ट लेवल के आसपास खरीदारी देखने को मिलेगी। ऐसे में शॉर्ट टर्म निफ्टी 24700 के आसपास की बड़ी दीवार को फिर से पार कर सकता है।

                                                                                              AUGUST 13, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:12 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                              भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 12 अगस्त को गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,500 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 368.49 अंक या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 80,235.59 पर और निफ्टी 97.65 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,487.40 पर बंद हुआ।

                                                                                                AUGUST 13, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: SAMCO Securities के ओम मेहरा की राय

                                                                                                निफ्टी बैंक 50-SMA, 20-SMA और 9-EMA के नीचे है, जोकि छोटी अवधि में कमजोरी के संकेत है। 100-SMA 55,000 के स्तर पर होगा। इस स्तर से नीचे फिसलने के बाद निफ्टी बैंक में बिकवाली बढ़ सकती है। निफ्टी के लिए अब बड़ा सपोर्ट स्तर 54,700 और फिर 54,450 के स्तर पर है। ऊपर की ओर, जब तक इंडेक्स 55,650 को पार नहीं करता, तब तक कोई भी रैली ज्यादा देर नहीं टिकेगी।

                                                                                                  AUGUST 13, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: वायदा की 9 कंपनियों के नतीजे आज

                                                                                                  BPCL, USL, ABFRL और जुबिलेंट फूड्स समेत वायदा की 9 कंपनियों के नतीजे आज आएंगे। जुबिलेंट फूड्स का मुनाफा 25% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन परदबाव दिख सकता है ।

                                                                                                    AUGUST 13, 2025 / 7:33 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: नायिका का मुनाफा 80% बढ़ा

                                                                                                    Q1 में नायिका का मुनाफा करीब 80% बढ़ा। रेवेन्यू में 23% की बढ़त रही। मार्जिन में भी सुधार दिखा। Honasa Consumer का प्रॉफिट कंपनी करीब तीन परसेंट बढ़ा , लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा।

                                                                                                      AUGUST 13, 2025 / 7:32 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: अपोलो हॉस्पिटल के अच्छे नतीजे

                                                                                                      पहली तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल के अच्छे नतीजे पेश किए। मुनाफा 42% बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं PI इंडस्ट्री के रिजल्ट उम्मीद से कमजोर रहे। प्रॉफिट 11% घटा। रेवेन्यू भी 8% कर रहा। साथ ही मार्जिन पर भी दबाव दिखा।

                                                                                                        AUGUST 13, 2025 / 7:29 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update: ONGC का मुनाफा और मार्जिन दोनों बढ़ें

                                                                                                        ONGC के अच्छे नतीजे पेश किए। तिमाही आधार पर मुनाफा करीब 25 परसेंट बढ़ा। मार्जिन में भी 4 परसेंट का उछाल आया। इधर OIL INDIA का तिमाही आधार पर मुनाफा 45 परसेंट बढ़ा, लेकिन आय 10 परसेंट की गिरावटआई। मार्जिन में भी दबाव रहा। वहीं JSPL के उम्मीद से कहीं बेहतर रिजल्ट रही। 12% बढ़ा प्रॉफिट, मार्जिन में भी उछाल आया।

                                                                                                          AUGUST 13, 2025 / 7:29 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update:PAYTM को मिला पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस

                                                                                                          PAYTM के लिए अच्छी खबर है। RBI ने ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने को मंजूरी दी । नए मर्चेंट्स को जोड़ने पर लगी रोक भी हटी।

                                                                                                            AUGUST 13, 2025 / 7:28 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update:8 साल के निचले स्तर पर महंगाई

                                                                                                            Stock Market Live Update:भारतीय बाजारों के लिए भी राहत भरी खबर है। जुलाई में 8 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई दर पहुंची। रिटेल महंगाई दर 2.10% से घटकर 1.55% हुई।

                                                                                                              AUGUST 13, 2025 / 7:27 AM IST

                                                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।