Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav AUGUST 07, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: निचले स्तर से बाजार में आई रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुआ बंद

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 79.27 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 80,623.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 21.95 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 24,596.15 के स्तर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:वीकली एक्सपायरी पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स नीचे से 1,000 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा आया। IT, फार्मा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। इंफ्रा, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में दबाव आया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स  79.27 अंक यानी 0.10  फीसदी की बढ़त के साथ 80,623.26 के स्तर पर बंद हुआ।  वहीं निफ्टी

 Stock Market Highlight:वीकली एक्सपायरी पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:वीकली एक्सपायरी पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ।
AUGUST 07, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight:बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ

वीकली एक्सपायरी पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स नीचे से 1,000 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा आया। IT, फार्मा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। इंफ्रा, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में दबाव आया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 79.27 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 80,623.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 21.95 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 24,596.15 के स्तर बंद हुआ।

Hero MotoCorp, Tech Mahindra, Wipro, Eternal, JSW Steel निफ्टी का टॉप गेनर रहा। Adani Enterprises, Adani Ports, Trent, HUL and Grasim Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

    AUGUST 07, 2025 / 3:33 PM IST

    Stock Market Highlight:बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ

    वीकली एक्सपायरी पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स नीचे से 1,000 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा आया। IT, फार्मा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। इंफ्रा, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में दबाव आया।

    कारोबार के अंत में सेंसेक्स 79.27 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 80,623.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 21.95 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 24,596.15 के स्तर बंद हुआ।

      AUGUST 07, 2025 / 3:19 PM IST

      Stock Market Live Update:Zinka Logistics Solutions के शेयर आईपीओ के बाद से सबसे ज़्यादा गिरे

      ज़िंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का भाव 56.30 रुपये या 10.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 504.00 रुपये पर था। इसने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 572.70 रुपये को छुआ है। इसने 572.70 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 499.10 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है।

      इस शेयर ने क्रमशः 06 अगस्त, 2025 और 27 नवंबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 570.95 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 248.25 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11.73 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 103.02 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

        AUGUST 07, 2025 / 3:02 PM IST

        Stock Market Live Update: एनसीसी पर सीएलएसए की राय

        CLSA ने एनसीसी को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹315 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। CLSA के अनुसार, जून तिमाही में कंपनी के बैकलॉग सालाना आधार पर 33% की रफ्तार से बढ़े। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 19,205.30 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 761.09 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 12.12 करोड़ रुपये रही।

          AUGUST 07, 2025 / 2:49 PM IST

          Stock Market Live Update: NHPC के शेयर के भाव में 2.04% लुढ़का

          NHPC के शेयर में गुरुवार के कारोबार में 2.04 फीसदी की गिरावट आई और यह 82.28 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। इस गिरावट के कारण यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल हो गया। यह गिरावट मनीकंट्रोल के उस विश्लेषण के बीच आई है, जो 31 जुलाई, 2025 तक शेयर के लिए मिलीजुली कारोबारी धारणा का संकेत देता है।

            AUGUST 07, 2025 / 2:33 PM IST

            Stock Market Live Update: Q1 रिजल्ट के बाद बजाज फाइनेंस का शेयर 9% टूटा

            बजाज फाइनेंस के नतीजों ने बाजार को निराश किया है। नतीजों के बाद BERNSTEIN ने बजाज फाइनेंस पर खराब रिपोर्ट निकाली है जिसमें 27 परसेंट नीचे के लक्ष्य दिए गए हैं। Q1 रिजल्ट के बाद 9% टूट चुका है और शेयर में आगे और गिरावट की आशंका है। पिछली कुछ तिमाहियों से क्रेडिट कॉस्ट बढ़ी है। आगे मुनाफे पर और दबाव की आशंका बढ़ी है। स्ट्रक्चरल खामियों के चलते EPS में कमी संभव है। NPA में उछा हुआ तो ग्रोथ धीमी पड़ेगी। दूसरी कंपनियों के मुकाबले कलेक्शन भी मजबूत नहीं। ग्रोथ 20% से कम हुई तो प्रीमियम वैल्युएशन जायज नहीं है।

              AUGUST 07, 2025 / 2:31 PM IST

              Stock Market Live Update: अदानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली

              अदानी ग्रुप शेयरों में आज जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है। अदानी एंटप्राइजेज, अदानी ग्रीन, अदानी पोर्ट 4 से 5 परसेंट तक टूटे है। ग्रुप का दूसरे शेयरों में भी दबाव देखने को मिला।

                AUGUST 07, 2025 / 2:30 PM IST

                Stock Market Live Update: डिफेंस, कैपिटल गुड्स, मेटल फिसले

                डिफेंस, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिला, लेकिन चुनिंदा फार्मा और हेल्थ केयर शेयरों में खरीदारी रही। ल्यूपिन और फोर्टिस साढ़े तीन परसेंट से ज्यादा तेजी के साथ वायदा के टॉप गेनर बने।

                  AUGUST 07, 2025 / 2:15 PM IST

                  CENTURY PLY Q1 (YoY): मुनाफा 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर रहा

                  कंसो मुनाफा 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 1,005 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 111 करोड़ रुपये से बढ़कर 128 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 11.1% से घटकर 11% पर रहा।

                    AUGUST 07, 2025 / 1:54 PM IST

                    Stock Market Live Update: Adani Energy Solutions के शेयर में 2.21% का दबाव

                    गुरुवार के कारोबार में दोपहर 1:23 बजे GMT पर Adani Energy Solutions के शेयर में 2.21 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 773.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। यह गिरावट पिछले दिन के शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से कमी को दर्शाती है, और यह शेयर NSE निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में लिस्टेड है।Adani Energy Solutions ने पिछले पांच सालों में रेवेन्यू में अच्छा विकास दिखाया है। मार्च 2025 में खत्म हुए साल के लिए कंसॉलिडेटेड सालाना रेवेन्यू लगातार बढ़कर 23,767.09 करोड़ रुपये हो गया।

                      AUGUST 07, 2025 / 1:31 PM IST

                      Stock Market Live Update: जून तिमाही में 17% बढ़ा Lincoln Pharma का मुनाफा

                      Lincoln Pharmaceuticals Ltd ने FY26 की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 16.93 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹27.70 करोड़ की आय दर्ज की। जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए कुल रेवेन्यू ₹169.34 करोड़ था, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 7.39 प्रतिशत अधिक है।

                        AUGUST 07, 2025 / 1:11 PM IST

                        Stock Market Live Update: Prism Johnson जुटाएगी ₹500 करोड़

                        Prism Johnson Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इक्विटी शेयर और अन्य इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स जारी करके ₹500 करोड़ तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला 7 अगस्त, 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया।

                          AUGUST 07, 2025 / 1:01 PM IST

                          Stock Market Live Update: Life Insurance Corporation of India के शेयरों में नतीजों से पहले गिरावट

                          Life Insurance Corporation of India का शेयर 8.20 रुपये या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 884.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इसने 896.95 रुपये का उच्चतम और 883.00 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।इसमें 11,813 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके 5 दिवसीय औसत 32,645 शेयरों का कारोबार हुआ, जो -63.81 फीसदी की गिरावट है।

                          शेयर ने क्रमशः 09 अगस्त, 2024 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,159.60 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 715.35 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 23.72 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 23.65 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                            AUGUST 07, 2025 / 12:47 PM IST

                            Stock Market Live Update: 2% से अधिक टूटा Aurobindo Pharma का शेयर

                            Aurobindo Pharma के शेयर गुरुवार के कारोबार में 2.14 फीसदी गिरकर 1,049.30 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 7,868.14 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून 2024 में यह 7,567.02 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 822.28 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 919.61 करोड़ रुपये था। जून 2025 में EPS 14.20 रुपये रहा, जबकि जून 2024 में यह 15.69 रुपये था।

                              AUGUST 07, 2025 / 12:40 PM IST

                              Stock Market Live Update: CYIENT ने GlobalFoundries के साथ करार किया

                              GlobalFoundries के साथ करार किया है। सब्सिडियरी Cyient Semiconductors ने करार किया है। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज के लिए करार किया।

                                AUGUST 07, 2025 / 12:39 PM IST

                                Stock Market Live Update: JSW Cement का आईपीओ खुला

                                जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। ₹3,600.00 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह ₹1080 करोड़ जुटा चुकी है। इसके एंकर बुक के तहत 9 घरेलू म्यूचुअल फंड्स समेत 52 निवेशकों ने हिस्सा लिया जिन्हें ₹147 के भाव पर 7.34 करोड़ इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹4.5 यानी 3.06% प्रीमियम पर हैं। आईपीओ खुलने से पहले 4 अगस्त तो इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹19 यानी 12.93% थी।

                                  AUGUST 07, 2025 / 12:26 PM IST

                                  Stock Market Live Update: कामा ज्वेलरी के एमडी, कॉलिन शाह की राय

                                  मौजूदा टैरिफ पर 25% का मूल्यानुसार शुल्क लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है और समग्र भारतीय निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र, विशेष रूप से रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका है। इसके परिणामस्वरूप, भारत से जड़े हुए सोने के आभूषणों के निर्यात पर शुल्क में भारी वृद्धि होगी, जिससे सबसे बड़े उपभोक्ता बाजारों में से एक को भारतीय आभूषण निर्यात में और भारी गिरावट आएगी। इसके साथ ही, टैरिफ में वृद्धि से प्रभावित प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण रुपये में गिरावट से घरेलू अर्थव्यवस्था में और भी अस्थिरता पैदा होगी क्योंकि सोने की कीमतें अस्थिर रहेंगी।

                                  हमें उम्मीद है कि सरकार बहुत विलंबित विशेष आर्थिक क्षेत्र सुधारों को आगे बढ़ाएगी और ऐसे उपाय करेगी जिनसे वैश्विक स्तर पर ई-कॉमर्स को बढ़ावा मिले क्योंकि उद्योग को तत्काल बाजार विविधीकरण करना होगा। हमें अन्य विकासशील बाजारों, विशेष रूप से ब्रिक्स देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की भी आवश्यकता होगी। सरकार को वैश्विक स्तर पर "मेक इन इंडिया" ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए बड़े बजट का भी आवंटन करना चाहिए।

                                    AUGUST 07, 2025 / 12:24 PM IST

                                    Stock Market Live Update: Monte Carlo Fashions के शेयरों में तीसरे दिन भी गिरावट जारी

                                    मोंटे कार्लो फ़ैशन्स का भाव 1.35 रुपये या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 568.90 रुपये पर था। इसने 573.90 रुपये का उच्चतम और 554.55 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 1.10 फीसदी या 6.35 रुपये की गिरावट के साथ 570.25 रुपये पर बंद हुआ था।

                                    इस शेयर ने क्रमशः 10 दिसंबर, 2024 और 4 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 984.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 507.40 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 42.18 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 12.12 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                      AUGUST 07, 2025 / 11:50 AM IST

                                      Stock Market Live Update:All Time Plastics का आईपीओ आज खुला

                                      कंज्यूमरवेयर उत्पाद निर्माता ऑल टाइम प्लास्टिक्स ने गुरुवार, 7 अगस्त को अपना ₹400.60 करोड़ का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) सब्सक्रिप्शन खोला। यह इश्यू 11 अगस्त को बंद होगा। इश्यू खुलने से पहले, ऑल टाइम प्लास्टिक्स ने एंकर निवेशकों से ₹120 करोड़ जुटाए।

                                        AUGUST 07, 2025 / 11:43 AM IST

                                        Stock Market Live Update: KPR Mill हर शेयर पर बांटेगी ₹2.50 का डिविडेंड

                                        KPR Mill Limited के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹2.50 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। डिविडेंड के हकदार शेयरधारकों को कंपनी के दिशानिर्देशों के अनुसार पेमेंट मिलेगा। ये फैसले बुधवार, 30 जुलाई, 2025 को आयोजित 22वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान लिए गए, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली हुई। डिविडेंड की मंजूरी के अलावा, AGM में डायरेक्टर्स और ऑडिटर्स की फिर से नियुक्ति से संबंधित कई प्रस्ताव शामिल थे।

                                          AUGUST 07, 2025 / 11:15 AM IST

                                          Stock Market Live Update: LTIMINDTREE को PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए `792 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                          PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए `792 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। भारत सरकार से PAN 2.0 प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला

                                            AUGUST 07, 2025 / 11:15 AM IST

                                            Stock Market Live Update: Max Healthcare के शेयर शुरुआती कारोबार में 1.38% गिरे

                                            Max Healthcare Institute Limited के शेयर में गुरुवार को 1.38 प्रतिशत की गिरावट आई, और यह 1,253.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में भारी वॉल्यूम के बीच यह गिरावट आई, और यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में भी शामिल था। Max Healthcare Institute Limited का हालिया फाइनेंशियल डेटा लगातार वृद्धि दिखा रहा है। मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 1,909.74 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 में 1,422.90 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 319.00 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 251.54 करोड़ रुपये था।

                                              AUGUST 07, 2025 / 10:58 AM IST

                                              Stock Market Live Update: Jindal Stainless का शेयर 3.89% टूटा

                                              Jindal Stainless के शेयर गुरुवार के कारोबार में 3.89 प्रतिशत गिरकर 705.45 रुपये प्रति शेयर पर आ गए, इस दौरान वॉल्यूम में तेजी देखने को मिली। यह गिरावट स्टॉक के प्रति निवेशकों की धारणा में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाती है। ऐसा तब हुआ है जब स्टॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का एक हिस्सा है। फाइनेंशियल मोर्चे पर, Jindal Stainless ने तिमाही और सालाना नतीजों दोनों में लगातार वृद्धि दिखाई है। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 10,207.14 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में 9,429.76 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 728.32 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल यह 647.50 करोड़ रुपये था।

                                                AUGUST 07, 2025 / 10:57 AM IST

                                                Stock Market Live Update: 43% बढ़ सकता है टाइटन का मुनाफा

                                                आज निफ्टी की कंपनी टाइटन के नतीजे आएंगे। मुनाफा 43% बढ़ सकता है । मार्जिन में भी सुधार संभव है। वहीं गोदरेज कंज्यूमर, कमिंस और HPCL समेत वायदा की 13 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

                                                  AUGUST 07, 2025 / 10:42 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: TRENT पर BERNSTEIN की राय

                                                  BERNSTEIN ने TRENT पर Outperform रेटिंग की राय दी है और टारगेट प्राइस 6,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। रेवेन्यू ग्रोथ को लेकर निराशा हुआ। Q1FY25 से Q1FY26 के बीच 27% स्टोर जोड़े। Q1FY26 में 20% स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ से निराशा हुआ। रेवेन्यू/SQFT में गिरावट के संकेत दिए है। लो सिंगल डिजिट LFL की उम्मीद है । नए स्टोर के रेवेन्यू में धीमी ग्रोथ संभव है।

                                                    AUGUST 07, 2025 / 10:37 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: Hindustan Copper ने GAIL के साथ MoU साइन किया

                                                    कंपनी ने तांबे और महत्वपूर्ण खनिजों के ब्लॉक की नीलामी में संयुक्त रूप से भाग लेने और खनिजों की खोज, खनन और प्रसंस्करण के लिए ब्लॉकों के विकास और संचालन हेतु गेल (इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। हिंदुस्तान कॉपर का भाव 2.40 रुपये या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 242.55 रुपये पर था।

                                                    शेयर ने क्रमशः 30 सितंबर, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 352.60 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 183.90 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 31.21 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 31.89 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                      AUGUST 07, 2025 / 10:34 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: Hawkins Cookers के बोर्ड ने दी ₹130 के डिविडेंड को मंजूरी

                                                      Hawkins Cookers Limited के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹130 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, श्री सुदीप यादव को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का वाइस-चेयरमैन और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।

                                                        AUGUST 07, 2025 / 10:13 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: Renol Polychem के शेयरों की फ्लैट रही लिस्टिंग

                                                        रेनॉल पॉलीकेम के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फ्लैट एंट्री हुई और फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 6 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹105 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹105.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए।

                                                          AUGUST 07, 2025 / 10:11 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: इटरनल, कोटक बैंक में आज ब्लॉक डील संभव

                                                          CNBC-आवाज़ की EXCLUSIVE खबर पर मुहर लगी। इटरनल में 7200 करोड़ से ज्यादा का बड़ा सौदा हुआ। अलीबाबा ग्रुप के एंटफिन सिंगापुर के दो परसेंट हिस्सा बेचने की खबरें है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में भी 2100 करोड़ रुपये की डील हुई।

                                                            AUGUST 07, 2025 / 10:08 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद हीरो मोटो टॉप गियर में

                                                            नतीजों के बाद हीरो मोटो टॉप गियर में है। शेयर करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। साथ ही अच्छे रिजल्ट से TRENT में निचले स्तरों से खरीदारी रही। तो वहीं FORTIS भी 3 परसेंट मजबूत हुआ। लेकिन Q1 के बाद JINDAL STAINLESS और BHEL वायदा के टॉप लूजर्स रहा

                                                              AUGUST 07, 2025 / 10:06 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:Cash Ur Drive Marketing का शेयर 19.23% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                                              कैश योर ड्राइव मार्केटिंग के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 81 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹130 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹155.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 19.23% का लिस्टिंग गेन (Cash Ur Drive Listing Gain) मिला।

                                                                AUGUST 07, 2025 / 9:59 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: CreditAccess Grameen ने गणेश नारायणन को एमडी और सीईओ किया नियुक्त

                                                                आरबीआई की मंज़ूरी के बाद माइक्रोफाइनेंस संस्थान ने गणेश नारायणन को पाँच साल की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। उदय कुमार हेब्बार को 5 अगस्त से गैर-कार्यकारी (नामित) निदेशक नियुक्त किया गया है।

                                                                क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण का शेयर 22.75 रुपये या 1.88 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,233.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 1,238.95 रुपये का उच्चतम और 1,197.05 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।

                                                                शेयर ने क्रमशः 24 जुलाई, 2025 और 27 जनवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,400.40 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 750.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11.95 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 64.4 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                  AUGUST 07, 2025 / 9:55 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार की राय

                                                                  जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार का कहना है कि अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू होने के लिए 21 दिनों की अवधि बातचीत और अमेरिका के साथ अंतिम समझौते की गुंजाइश छोड़ती है। लेकिन व्यापार नीति और दोनों देश किस हद तक समझौता करने को तैयार होंगे, इसे लेकर भारी अनिश्चितता है। राष्ट्रपति ट्रम्प, जो यूरोपीय संघ सहित अन्य देशों के साथ समझौतों में मिली सफलताओं से अभी-अभी उबरे हैं, अपने अनुचित रुख से बहुत पीछे हटने की संभावना नहीं है। दुर्भाग्य से भारत के लिए, अमेरिका मज़बूत स्थिति में रहते हुए सौदेबाजी कर रहा है। भारत की प्रतिक्रिया परिपक्व और सोची-समझी रही है।

                                                                  बाजार में घबराहट की संभावना नहीं है, लेकिन निकट भविष्य में कमजोरी जारी रहेगी। चूँकि अनिश्चितता अधिक है, इसलिए निवेशकों को अपने रुख में सावधानी बरतनी चाहिए। कम से कम निकट भविष्य में, निर्यात-उन्मुख क्षेत्र कमज़ोर रहेंगे। बैंकिंग और वित्तीय, दूरसंचार, होटल, सीमेंट, पूंजीगत वस्तुएँ और ऑटोमोबाइल जैसे घरेलू उपभोग क्षेत्र लचीले बने रहेंगे।

                                                                    AUGUST 07, 2025 / 9:39 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: मेहता इक्विटीज़ के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे की राय

                                                                    ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ वृद्धि, भारी विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली (इस सप्ताह ₹7588 करोड़), वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही का कमजोर आय सत्र, रुपये का 87.83 के स्तर पर अवमूल्यन और निफ्टी की बिगड़ती तकनीकी स्थिति के बीच आज दलाल पथ पर मंदड़ियों का दबदबा रहने की संभावना है।

                                                                    रेपो दरों को 5.5% पर बनाए रखने के बावजूद आरबीआई का तटस्थ रुख आक्रामक माना जा रहा है, जिससे धारणा और भी कमजोर हो रही है। निफ्टी अब 24473 और 24046 पर समर्थन की ओर देख रहा है, जिससे परिदृश्य निर्णायक रूप से मंदी का हो गया है।

                                                                    जिन प्रमुख शेयरों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है उनमें डिवीज़ लैब्स, जिंदल स्टेनलेस, पीएफसी, पिडिलाइट, बजाज ऑटो, भारत फोर्ज और ब्लू स्टार शामिल हैं, जबकि कमजोर होती गति के कारण अदानी ग्रीन में बिकवाली की संभावना है।

                                                                      AUGUST 07, 2025 / 9:27 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:Aditya Birla Capital की सब्सिडियरीABSLI को मिली राहत

                                                                      Aditya Birla Capital ने अपनी सब्सिडियरी, Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited (ABSLI) के टैक्स मुकदमे के बारे में जानकारी दी है। इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर (AO) ने एसेसमेंट ईयर (AY) 2016-17 के लिए ₹210.30 करोड़ की पूरी डिमांड को रद्द कर दिया है। यह रद्द करने का फैसला 4 अगस्त, 2025 के ऑर्डर गिविंग इफेक्ट (OGE) के बाद आया है और यह इनकम टैक्स कमिश्नर (अपील्स) [CIT(A)] से मिले ऑर्डर पर आधारित है, जिसमें री-एसेसमेंट की कार्यवाही को अवैध माना गया था। यह कार्रवाई ABSLI द्वारा दायर अपील से संबंधित है, जिसकी जानकारी Aditya Birla Capital ने पहले 14 अगस्त, 2023 को दी थी।

                                                                        AUGUST 07, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: गिरावट पर खुला बाजार

                                                                        बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स268.60 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 80,275.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 60.50 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24,521.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                          AUGUST 07, 2025 / 9:12 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ दोगुना करने से सुरक्षित निवेश की माँग बढ़ी, सोने में तेज़ी

                                                                          अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयातों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने और व्यापार तनाव बढ़ने के बाद सुरक्षित निवेश की माँग में नई तेज़ी से गुरुवार को सोने में तेज़ी आई। सोना हाजिर 0.4% बढ़कर 3,380.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 3,443.30 डॉलर पर पहुँच गया।

                                                                            AUGUST 07, 2025 / 9:12 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 24,500 के नीचे

                                                                            प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 495.79 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 80,048.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 140.00 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 24,434.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                              AUGUST 07, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: Regaal Resources ₹96-102 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खुलेगा IPO

                                                                              रीगल रिसोर्सेज ने अपने आगामी IPO के लिए प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति इक्विटी शेयर तय कर दिया है। यह आईपीओ 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 अगस्त को बंद हो जाएगा। कंपनी का लक्ष्य इस इश्यू के माध्यम से ₹306 करोड़ जुटाना है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा

                                                                                AUGUST 07, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                पहला सपोर्ट 24,500-24,550 (सीरीज का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,440-24,500 (ऑप्शंस बेस्ड) पर रहा। पहला रजिस्टेंस 24,600-24,650 (ऑप्शंस बेस्ड) पर आया। बड़ा रजिस्टेंस 24,750-24,800 (सीरीज का शिखर) पर रहा।

                                                                                  AUGUST 07, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                                  निफ्टी बैंक पहला सपोर्ट 55,000-55,200 पर रहा जबकि बड़ा सपोर्ट 54,800-55,000 पर रहा। पहला रजिस्टेंस 55,500-55,700 पर रहा जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर आया।

                                                                                    AUGUST 07, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की राय

                                                                                    सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,740-25,000 पर रेजिस्टेंस और 24,470-24,250 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स 24,600 से नीचे बेचें, 24,750 का स्टॉप-लॉस रखें, 24,450/24,250 का टारगेट सेट करें।नीलेश जैन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 255,700-56,250 पर रेजिस्टेंस और 55,100-54200 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 55,600-55,700 के दायरे में बेचें, 56,250 के स्टॉप-लॉस के साथ, 54,600 का लक्ष्य रखें।

                                                                                      AUGUST 07, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                                      Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                      आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 64.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 41,077.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 2.27 फीसदी चढ़कर 23,980.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 24,802.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 3,628.97 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                        AUGUST 07, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                        Global Market Cues: एप्पल का बड़ा फैसला

                                                                                        कंपनी की $100 बिलियन के निवेश की योजना है। US में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने के लिए निवेश होगा। US में सप्लाई चेन को मजबूत करना लक्ष्य है। US में एडवांस प्रोडक्ट की बिक्री भी लक्ष्य है। पहले $500 बिलियन के निवेश का ऐलान किया था। इस तिमाही US में बिकने वाले आईफोन भारत में बने। कल 5% से ज्यादा चढ़कर शेयर बंद हुआ।

                                                                                          AUGUST 07, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार की राय

                                                                                          जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप की बयानबाजी और उनके कामों का निकट भविष्य में बाज़ारों पर असर देखने को मिलेगा। अब तक उनकी बयान बाजियों और एक्शन पर भारत की प्रतिक्रिया शांत रही है। लेकिन अब भारत मज़बूत और संतुलित रुख अपना रहा है। भारत द्वारा अमेरिकी की अनुचित मांगों को माने जाने की संभावना कम है। इसका मतलब है कि निर्यात में कमी के कारण अर्थव्यवस्था को शॉर्ट टर्म नुकसान हो सकता है।"

                                                                                            AUGUST 07, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: 6 अगस्त को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                                            भारतीय इक्विटी इंडेक्स 6 अगस्त को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,600 के नीचे चला गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 166.26 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 80,543.99 पर और निफ्टी 75.35 अंक या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 24,574.20 पर बंद हुआ।

                                                                                              AUGUST 07, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: भारत पर 25 परसेंट अतिरिक्त टैरिफ लगाया

                                                                                              अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25 परसेंट अतिरिक्त टैरिफ लगाया। 27 अगस्त से लागू होगा। अब भारत पर कुल 50 परसेंट टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने कहा- रूसी तेल खरीद की वजह से एक्शन लिया है। आगे और भी पाबंदियां लगाने की धमकी दी । भारत बोला अनुचित और तर्कहीन फैसला लिया है।

                                                                                                AUGUST 07, 2025 / 7:50 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: इटरनल, कोटक बैंक में आज ब्लॉक डील संभव

                                                                                                CNBC-आवाज़ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक इटरनल में आज बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है । अलीबाबा ग्रुप की एंटफिन सिंगापुर करीब दो परसेंट हिस्सा बेच सकती है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में एक शेयरहोल्डर करीब 2100 करोड़ के शेयर बेच सकता है ।

                                                                                                  AUGUST 07, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:मिले-जुले रहे हीरो मोटो के नतीजे

                                                                                                  पहली तिमाही में हीरो मोटो के नतीजे मिले-जुले रहे। मुनाफा फ्लैट रहा । EBITDA और रेवेन्यू में 5% से ज्यादा का दबाव देखने को मिला। फ्लैट मार्जिन रहे। वहीं ट्रेंट के रिजल्ट अच्छे रहे । प्रॉफिट साढ़े आठ परसेंट बढ़ा। मार्जिन में भी उछाल दिखा। सभी आंकड़े अनुमान से कहीं बेहतर है।

                                                                                                    AUGUST 07, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।