Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 10, 2024 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, आईटी, रियल्टी शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक यानी 0.00 फीसदी की बढ़त के साथ 81,510.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 8.95 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 24,610.05 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlights:आखिरी घंटों में निचले स्तरों से बाजार सुधरा है। IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी IT इंडेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाई का स्तरछुआ। रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। BSE रियल्टी इंडेक्स 1.20% से ज्यादा चढ़ा है। Bharti Airtel, Adani Ports, Adani Enterprises, Dr Reddy's Laboratories और Trent सेंसेक्स के टॉप लूजर हैं। वहीं  Bajaj Finserv, Infosys, HCL Technolo

Stock Market LIVE Updates:  IT, रियल्टी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी IT इंडेक्स एक परसेंट चढ़ा।
Stock Market LIVE Updates: IT, रियल्टी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी IT इंडेक्स एक परसेंट चढ़ा।
DECEMBER 10, 2024 / 3:36 PM IST

tock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

आखिरी घंटों में निचले स्तरों से बाजार सुधरा है। IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी IT इंडेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाई का स्तर छुआ। रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। BSE रियल्टी इंडेक्स 1.20% से ज्यादा चढ़ा है।

Bharti Airtel, Adani Ports, Adani Enterprises, Dr Reddy's Laboratories और Trent सेंसेक्स के टॉप लूजर हैं। वहीं Bajaj Finserv, Infosys, HCL Technologies, Wipro और Infossy टॉप गेनर रहा।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो पावर, टेलीकॉम, मीडिया इंडेक्स 0.5-1 फीसदी टूटकर बंद हुआ। वहीं आईटी , मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक यानी 0.00 फीसदी की बढ़त के साथ 81,510.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 8.95  अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 24,610.05 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 10, 2024 / 3:19 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Religare Enterprises का शेयर बना रॉकेट

    रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 10 दिसंबर को करीब 10 फीसदी की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.13 फीसदी की बढ़त के साथ 286.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कंपनी में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बर्मन फैमिली के ओपन ऑफर को मंजूरी दे दी है। बर्मन फैमिली की योजना कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 25 फीसदी से बढ़ाकर 51 फीसदी करने की है।

      DECEMBER 10, 2024 / 2:52 PM IST

      Stock Market Live Updates:Waaree Energies में 7% की तेजी

      Waaree Energies को 1 गीगावाट तक के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का नया ऑर्डर मिला है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है और शेयर 7 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह ऑर्डर भारत की एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी से मिला है, जिसकी डिलीवरी वित्त वर्ष 25 और वित्त वर्ष 26 में होने की योजना है। हालांकि, वारी एनर्जीज ने ऑर्डर के मूल्य का खुलासा नहीं किया।

        DECEMBER 10, 2024 / 2:45 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 53500, 53700 और 54000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 53500, 53300 और 53000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          DECEMBER 10, 2024 / 2:18 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: Godrej Properties पर जेफरीज की राय

          ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले 4 सालों में अधिग्रहण की गई परियोजनाओं ने अधिग्रहण लागत और बिक्री को चौगुना करने के लिए 8 गुना रिटर्न दिया है। निकट भविष्य में, उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 25 में 35% प्री-सेल्स ग्रोथ दर्ज करेगी और दूसरी छमाही की लॉन्चिंग मजबूत प्रदर्शन को और बेहतर बनाएंगे।

            DECEMBER 10, 2024 / 2:05 PM IST

            Stock Market Live Updates:IGL का शेयर 2% भागा

            IGL ने एक पर एक बोनस शेयर का एलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने फैसला किया है। इस फैसले के बाद शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी आई ।

              DECEMBER 10, 2024 / 1:57 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:ब्लूचिप कंपनियों में वेल्थ क्रिएशन

              ब्लूचिप कंपनियों में तगड़ा पैसा बनेगा। MOFSL की वेल्थ क्रिएशन रिपोर्ट के मुताबिक लंबी अवधि में निफ्टी कंपनियों के रिटर्न को BEAT करना मुश्किल है। सीएनबीसी-आवाज से खास बातचीत में MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने कहा कि चौथी तिमाही से रफ्तार इकोनॉमी पकड़ेगी।

                DECEMBER 10, 2024 / 1:46 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:कई मिडकैप शेयरों में जोरदार एक्शन

                कई मिडकैप शेयरों में आज जोरदार एक्शन देखने को मिली। कैंसर की दवा के POSITIVE CLINICAL TRIAL RESULTS से GLENMARK PHARMA 2.5% दौड़ा है। बर्मन परिवार को RBI की मंजूरी से RELIGARE में 4 परसेंट की तेजी आई। अब ओपन ऑफर का रास्ता साफ होगा । उधर LIC में 4 परसेंट से ज्यादा की गिरावट आई। नवंबर में NEW BUSINESS में तेज गिरावट से बाजार निराश है।

                  DECEMBER 10, 2024 / 1:30 PM IST

                  Stock Market Live Update:नए RBI गवर्नर पर UBS

                  यूबीएस ने नये गवर्नर की नियुक्ति को लेकर कहा है कि आरबीआई गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा की नियुक्ति ने फाइनेंशियल मार्केट को चौंकाया है। लेकिन हमें उनके द्वारा ग्रोथ और महंगाई के बीच संतुलन बनाए रखने की उम्मीद है। इसके अलावा CY25 में रेपो रेट में 75 bps की कटौती संभव है।

                    DECEMBER 10, 2024 / 1:27 PM IST

                    Stock Market Live Update:M&M ने नई सब्सिडियरी MSPL को शामिल किया

                    M&M ने नई सब्सिडियरी MSPL को शामिल किया है। सब्सिडियरी Mahindra Susten Private Limited शामिल है। महिंद्रा होल्डिंग्स की सब्सिडियरी Mahindra Susten Private Limited को शामिल किया है।

                      DECEMBER 10, 2024 / 1:00 PM IST

                      Stock Market Live Update:नए RBI गवर्नर पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                      गोल्डमैन सैक्स ने नए RBI गवर्नर की नियुक्ति पर कहा है कि CY25 के Q1 में महंगाई थोड़ी बढ़ सकती है। पहली तिमाही में महंगाई 4.5% से थोड़ी ज्यादा रह सकती है। इसके अलावा रेपो रेट में धीरे-धीरे 50 bps की कटौती संभव है। इसके अलावा रेट कटौती के साथ बैंकों में पर्याप्त लिक्विडिटी रहने की उम्मीद भी उन्होंने जताई है।

                        DECEMBER 10, 2024 / 12:42 PM IST

                        Stock Market Live Updates: डिवीज लैब्स पर सिटी की राय

                        ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 6,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिकी Biosecure Act के पास होने में देरी हो सकती है, लेकिन कंपनी की लंबी अवधि की रणनीति मजबूत है। कंपनी के पास Contrast Media और GLP-1 जैसे उत्पादों के साथ एक मजबूत पाइपलाइन है। किसी भी कीमत में गिरावट को निवेश का अवसर माना जा सकता है।

                          DECEMBER 10, 2024 / 12:29 PM IST

                          Stock Market Live Updates:Tata Motors के शेयरों में तेजी

                          टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 10 दिसंबर को सुबह के कारोबार के दौरान एक प्रतिशत से अधिक उछल गए और यह 810 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने जनवरी अपनी सभी कारों और गाड़ियों के दाम को 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। यह बढ़ोतरी जनवरी से लागू होगी। टाटा मोटर्स ने पिछले एक साल में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

                            DECEMBER 10, 2024 / 12:06 PM IST

                            Stock Market Live Updates: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर पर Morgan Stanley की राय

                            ब्रोकरेज ने कहा प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में व्यक्तिगत APE की ग्रोथ 15% सालाना रही, जिसमें ICICI Prudential Life ने मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। वहीं HDFC Life और SBI Life का प्रदर्शन सुस्त रहा।

                              DECEMBER 10, 2024 / 11:54 AM IST

                              Stock Market Live Updates: नवंबर नेट इक्विटी इनफ्लो 41,865 करोड़ रुपये से घटकर 35,927 करोड़ रुपये पर रहा- AMFI डाटा

                              नवंबर नेट इक्विटी इनफ्लो 41,865 करोड़ रुपये से घटकर `35,927 करोड़ रुपये पर रहा जबकि महीने दर महीने आधार पर स्मॉलकैप फंड इनफ्लो `3,772 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,112 करोड़ रुपये पर रहा। मिडकैप फंड इनफ्लो `4,683 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,883 करोड़ रुपये पर रहा जबकि लार्जकैप फंड इनफ्लो `3,452 करोड़ रुपये से घटकर `2,548 करोड़ रुपये पर रहा। महीने दर महीने आधार पर लिक्विड फंड `83,863 करोड़ रुपये इनफ्लो के मुकाबले रहा।

                                DECEMBER 10, 2024 / 11:45 AM IST

                                Stock Market Live Updates: एचडीएफसी लाइफ पर सिटी की राय

                                ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 820 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्राहक प्राथमिकताओं में बदलाव और छोटे शहरों में व्यवसाय के विस्तार की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है। कंपनी का लक्ष्य मध्यम से उच्च दोहरे अंकों की VNB CAGR ग्रोथ को बनाए रखना है।

                                  DECEMBER 10, 2024 / 11:29 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:HDFC LIFE को BIMA SUGAM में 10% निवेश को मंजूरी मिली

                                  एचडीएफसी लाइफ को BIMA SUGAM में 10% निवेश को मंजूरी मिली। कंपनी BIMA SUGAM में 10% हिस्से के लिए `6.6 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

                                    DECEMBER 10, 2024 / 11:19 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:COFORGE ने किया ACORD Solutions Group से करार

                                    ग्लोबल इंश्योरेंस इंडस्ट्री के आधुनिकीकरण के लिए ACORD Solutions Group से करार किया है।

                                      DECEMBER 10, 2024 / 11:08 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: विजय केडिया ने खरीदी Greaves Cotton को ₹25 करोड़ की हिस्सेदारी, शेयर में तेजी

                                      ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में आज 10 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 14 प्रतिशत की तेजी आई। विजय केडिया ने एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 12 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की करीब 0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपये है।विजय केडिया ने ग्रीव्स कॉटन पर यह दांव ऐसे समय में लगाया है, जब कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट को लिस्ट कराने की तैयारी में है। इस महीने की शुरुआत में, ग्रीव्स कॉटन के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) का इनीशियल पब्लिक ऑफर लाने की मंजूरी दे दी।

                                        DECEMBER 10, 2024 / 10:57 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:NBCC को 432 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                        NBCC को 432 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ओडिशा सेंट्रल यूनिवर्सिटी से ऑर्डर मिला है।

                                          DECEMBER 10, 2024 / 10:54 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: Swiggy पर सीएलएसए की राय

                                          ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 708 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास बड़ा और बढ़ता हुआ बाजार (TAM) है और इसे शुरुआती बढ़त का फायदा मिल रहा है। CLSA का मानना है कि Swiggy की कार्यक्षमता में सुधार हो रहा है और यह मुनाफे की ओर बढ़ रही है। FY24-27 के बीच भारत के क्विक कॉमर्स बाजार में 6 गुना बढ़ोतरी की संभावना है और Swiggy इस बढ़ोतरी की प्रमुख लाभार्थी होगी। कंपनी संभवतः जोमैटो से पीछे रहेगी, लेकिन हमारा मानना ​​है कि यह अंतर कीमत में पहले से है।

                                            DECEMBER 10, 2024 / 10:32 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Godrej Properties पर जेफरीज की राय

                                            ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले 4 सालों में अधिग्रहण की गई परियोजनाओं ने अधिग्रहण लागत और बिक्री को चौगुना करने के लिए 8 गुना रिटर्न दिया है। निकट भविष्य में, उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 25 में 35% प्री-सेल्स ग्रोथ दर्ज करेगी और दूसरी छमाही की लॉन्चिंग मजबूत प्रदर्शन को और बेहतर बनाएंगे।

                                              DECEMBER 10, 2024 / 10:08 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: IT सेक्टर पर HSBC की राय

                                              ब्रोकरेज ने आईटी शेयरों में Infosys और LTIMindtree की रेटिंग बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दी है। वहीं विप्रो को होल्ड की रेटिंग दी है। इसके अलावा इसने TCS की रेटिंग घटाकर होल्ड और टेक महिंद्रा की रेटिंग घटाकर रेड्यूस कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 में IT इंडस्ट्री की ग्रोथ 6-7% तक बढ़ने की उम्मीद है, जिसमें अमेरिकी बाजार से रिकवरी प्रमुख भूमिका निभाएगी।

                                                DECEMBER 10, 2024 / 9:50 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:बाजार के लिए अब क्या हो स्ट्रैटेजी?

                                                अनुज सिंघल ने कहा कि 20 DEMA अब बढ़कर 24,300 पर आया। जबतक 24,300 के ऊपर हैं, कोई दिक्कत नहीं है। 24,300 के ऊपर हर गिरावट में खरीदारी करें। अभी के लिए 24,800 तक की हर रैली पर मुनाफावसूली करें। 24,800 के पास खरीदना नहीं है। बड़ी रैली के लिए 25,000 के ऊपर बंद होना जरूरी है। आज स्मॉलकैप इंडेक्स नया all-time high लगा सकता है। मिडकैप भी all-time high से बहुत दूर नहीं है। अगर इंडेक्स लेने में डर लगता है तो चुनिंदा शेयरों में निवेश करें। नए F&O शेयरों में काफी मोमेंटम है। आज मेटल, केमिकल, कमोडिटी शेयरों पर फोकस करें। कुछ हद तक सोने से जुड़े शेयर भी फोकस में रहेंगे।

                                                  DECEMBER 10, 2024 / 9:18 AM IST

                                                  Market Open:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

                                                  बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 23.45 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 81,534.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 15.50 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,634.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                    DECEMBER 10, 2024 / 9:09 AM IST

                                                    Market At Pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                    प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 72.51 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 81,552.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 16.05 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 24,635.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      DECEMBER 10, 2024 / 8:56 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: फंड एक्शन

                                                      विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 9 दिसंबर को नेट बॉयर रहे और उन्होंने 9 दिसंबर को 724 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,648 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

                                                        DECEMBER 10, 2024 / 8:55 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:डॉलर इंडेक्स सपाट

                                                        मंगलवार को अमेरिकी डॉलर येन के मुकाबले इस महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया,क्योंकि ट्रेडर्स फेडरल रिजर्व की नीति के बारे में आगे के संकेतों के लिए अगले दिन आने वाले अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर नजर रख रहे हुए थे। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.21 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                          DECEMBER 10, 2024 / 8:43 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates : निफ्टी पर रणनीति

                                                          निफ्टी पर आज की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहला सपोर्ट 24,450-24,500 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,250-24,300 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,700-24,750 (कल का हाई, ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,800-25,000 (हाल का हाई, psychological) पर है। एक रणनीति है कि 24,450-24,800 की रेंज को ट्रेड किया जाए। 24,500 के पास खरीदें और 24,750 के पास बेचें। बड़ी ट्रेड या तो 25,000 के ऊपर खुलेगी या फिर 24,250 के नीचे मिलेगी।

                                                            DECEMBER 10, 2024 / 8:42 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 52,700-52,800 (10 DEMA)पर है। बड़ा सपोर्ट 52,200-52,300 (20 DEMA) पर है। 53,000 तक की हर गिरावट को खरीदें, 52,700 का SL लगाएं। पहला रजिस्टेंस 53,700-53,800 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 54,400-54,500 (All time highs) पर है। कमजोर दिखने पर सिर्फ बिकवाली करें, दिन के हाई का SL लगाएं।

                                                              DECEMBER 10, 2024 / 8:28 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:संजय मल्होत्रा होंगे RBI गवर्नर

                                                              रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर होंगे। 11 दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे । 3 साल के लिए कैबिनेट ने नियुक्त किया। शक्तिकांत दास का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है।

                                                                DECEMBER 10, 2024 / 8:17 AM IST

                                                                Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 6.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 39,197.42 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.52 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.49 फीसदी गिरकर 23,159.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 20,729.83 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 3,455.27 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                  DECEMBER 10, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                  मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि पिछले सप्ताह की तेजी के बाद निवेशकों के उत्साह में कमी के कारण बाजार में आज एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। ज्यादातर समय बाजार नकारात्मक दायरे में ही रहा। अब सभी की निगाहें इस सप्ताह आने वाले आईआईपी और महंगाई के आंकड़ों पर हैं। अगर महंगाई ऊंचे स्तरों पर रहती है तो आरबीआई दरों में कटौती को ठंडे बस्ते में डाल सकता है।

                                                                    DECEMBER 10, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: नवंबर में बीमा कंपनियों के प्रीमियम घटे

                                                                    नवंबर में बीमा कंपनियों के प्रीमियम में साढ़े चार परसेंट की गिरावट दिखी। LIC का प्रीमियम सबसे ज्यादा 27% घटा है। हालांकि प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम में 31% की बढ़त रही। निजी कंपनियों का कुल APE 44% बढ़ा है।

                                                                      DECEMBER 10, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: 09 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      भारतीय इक्विटी इंडेक्स 9 दिसंबर को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी आज 24,600 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 81,508.46 पर और निफ्टी 58.80 अंक या 0.24 फीसदी गिरकर 24,619.00 पर बंद हुआ।

                                                                        DECEMBER 10, 2024 / 7:49 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:सिंजीन में आज ब्लॉक डील संभव

                                                                        सिंजीन में आज 660 करोड़ रुपये बड़ी ब्लॉक डील संभव है। बायोकॉन 2% हिस्सेदारी बेच सकती है । 5% तक के डिस्काउंट के साथ सौदे होने की उम्मीद है।इंडिकेटिव प्राइस 825 रुपये प्रति शेयर है।

                                                                          DECEMBER 10, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।