Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 26, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: दिसंबर सीरीज एक्सपायरी पर फ्लैट बंद हुआ बाजार, ऑटो शेयर चमके, मीडिया शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlights:सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, एनएर्जी, फार्मा, रियस्टी, पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, एफएमसीजी, मीडिया शेयरों में बिकवाली रही।

Stock Market Highlights:दिसंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार फ्लैट बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ। ऑटो, फार्मा, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, मेटल, बैंकिंग इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स फ्लैट क्लोजिंग की है। वहीं निफ्टी 22.55 अंक यानी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 23,750.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Live Updates: अगले कुछ महीनों के दौरान डिमांड सुधरने की उम्मीद से क्रूड में तेजी देखने को मिली। भाव एक परसेंट से ज्यादा चढ़कर 73 डॉलर के पार निकला है।
Stock Market Live Updates: अगले कुछ महीनों के दौरान डिमांड सुधरने की उम्मीद से क्रूड में तेजी देखने को मिली। भाव एक परसेंट से ज्यादा चढ़कर 73 डॉलर के पार निकला है।
DECEMBER 26, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: दिसंबर सीरीज एक्सपायरी पर फ्लैट बंद हुआ बाजार

दिसंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार फ्लैट बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ। ऑटो, फार्मा, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, मेटल, बैंकिंग इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स फ्लैट क्लोजिंग की है। वहीं निफ्टी 22.55 अंक यानी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 23,750.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Adani Ports, Shriram Finance, M&M, Maruti Suzuki, SBI Life Insurance निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं Titan Company, Asian Paints, Nestle, JSW Steel, Grasim Industries निफ्टी के टॉप लूजर हैं। बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो, एनएर्जी, फार्मा, रियस्टी, पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, एफएमसीजी, मीडिया शेयरों में बिकवाली रही।

    DECEMBER 26, 2024 / 3:15 PM IST

    Stock Market Live Updates:सुस्त बाजार में दौड़े अदाणी ग्रुप के शेयर

    बाजार में सुस्ती के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन 4% के उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने । साथ ही अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट और अदाणी इंटरप्राइजेज में भी 2 से 3% की तेजी आई है।

      DECEMBER 26, 2024 / 3:13 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23800, 23900 और 24000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23700, 23600 और 23500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51500, 51700 और 51800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51500, 51200 और 51000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        DECEMBER 26, 2024 / 3:05 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: ईडी के एक्शन से टूटा सुजलॉन एनर्जी का शेयर

        सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर आज ईडी की कार्रवाई का असर दिखा। ईडी ने इस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि लंबे समय से अटका मामला अब जारी खत्म हुआ।सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि हैदराबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) से उसे जुर्माने का ऑर्डर मिला है। यह जुर्माना वित्तीय वर्ष 2016-17 तक कुछ शिपमेंट्स से हुए एक्सपोर्ट आमदनी की प्राप्ति में देरी से जुड़ा है।

          DECEMBER 26, 2024 / 2:38 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:मंत्री फिनमार्ट अरुण कुमार मंत्री की बाजार पर राय

          मंत्री फिनमार्ट अरुण कुमार मंत्री का कहना है कि बाजार में आज लगातार दूसरे दिन दबाव है। लेकिन आज दो-ढ़ाई बजे के बाद बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है। आज निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है। निफ्टी के अगले महीने के लॉट साइज बढ़ रहे हैं। ऐसे में आज देखने के लिए रोलओवर के आंकड़े बहुत अहम रहेंगे। लेकिन आज बाजार में दो-ढ़ाई बजे के बाद जरूर एक बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। अगर आज एक्शन नहीं दिखा तो कल जरूर एक्सपैंशन देखने को मिला है। निफ्टी में अक्सर दो तीन दिनों के कंसोलीडेशन के बाद रेंज बढ़ती है। हो सकता है कल के सेशन में रेंज बढ़ती दिखे।

          जहां तक निफ्टी की बात है 23700-23650 ये स्टॉप-लॉस होना चाहिए। 23650 निफ्टी लॉन्ग के स्टॉप लॉस हैं। अगर निफ्टी 23800 के ऊपर निकलता है तो फिर इसमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। एफआईआई के लॉन्ग सिर्फ 20-21 फीसदी के आसपास है। ऐसे में यहां से शॉर्ट करने के लिए उनके पास कुछ खास नहीं है। ऐसे में अगर कवरिंग आती है तो निफ्टी 23800 को ऊपर जाता दिख सकता है। आज बाजार में कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा। लेकिन हो सकता है कि आज ढ़ाई बजे के बाद या कल के सेशन में एक रेंज एक्सपैंशन देखने को मिले।

            DECEMBER 26, 2024 / 2:27 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:बीमा शेयरों में खरीदारी

            बीमा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। न्यू इंडिया एश्योरेंस में 3.5 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। साथ ही SBI LIFE और ICICI प्रूडेंशियल में भी अच्छी रौनक देखने को मिली।

              DECEMBER 26, 2024 / 2:24 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:REDTAPE LIMITED के बोनस शेयर को मिली बोर्ड की मंजूरी

              1 पर 3 बोनस शेयर को बोर्ड मंजूरी मिली है।

                DECEMBER 26, 2024 / 2:05 PM IST

                Stock Market Live Updates:ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 6% उछला

                ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई। यह तेजी ओला इलेक्ट्रिक के एक ऐलान पर आई है। कंपनी ने ऐलान किया है कि इसके स्टोर्स की संख्या अब चार गुना तक बढ़ गई है। इस ऐलान पर कंपनी के शेयर आज 6 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है।

                  DECEMBER 26, 2024 / 1:58 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: Oil & Gas Sectors पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                  मोतीलाल ओसवाल की ऑयल एंड गैस सेक्टर पर आई रिपोर्ट बताती है कि भारत में नेचुरल गैस की मांग नवंबर 2024 में 3% और मौजूदा वित्त वर्ष में अबतक 7% बढ़ी। इंडस्ट्रियल और सिटी गैस सेक्टर में 10% की कंज्मप्शन ग्रोथ देखी गई है। LNG की मांग ऊंची कीमतों के बावजूद स्थिर रही है। हालांकि, पावर सेक्टर में मौसमी गिरावट देखी गई। उर्वरक की मांग स्थिर रही और LNG की बाजार हिस्सेदारी औसतन 51% रही।

                    DECEMBER 26, 2024 / 1:32 PM IST

                    Stock Market Live Updates:पीएनबी हाउसिंग पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                    मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए प्रति शेयर ₹1160 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अपने प्रोडक्ट मिक्स में रणनीतिक बदलाव कर रही है और एग्जिक्यूशन में अच्छी प्रगति दिखा रही है। प्रोडक्ट मिक्स में सुधार से नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में विस्तार होगा, जबकि रिकवरी से क्रेडिट लागत कम रहने की संभावना है। FY24-27 के दौरान कंपनी 18% लोन कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) और 23% प्रॉफिट CAGR देने की स्थिति में है। FY27 में कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 2.6% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 14% रहने का अनुमान है। फिलहाल यह स्टॉक FY26 के 1.2x पर ट्रेड कर रहा है।

                      DECEMBER 26, 2024 / 1:21 PM IST

                      Stock Market Live Updates:Newgen के शेयरों में 8% की तूफानी तेजी

                      Newgen के शेयरों में जारी तेजी गुरुवार 26 दिसबंर को भी जारी रही और शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 1,725 रुपये के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इसके साथ ही दिसंबर महीने में अबतक यह शेयर करीब 44% बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी सऊदी अरब में मिले एक अहम ऑर्डर के बाद आई है।

                        DECEMBER 26, 2024 / 12:55 PM IST

                        Stock Market Live Updates: सेलो वर्ल्ड पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की राय

                        ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट 960 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि FY26 में ग्रोथ के लिए कई सकारात्मक पहलुओं की संभावना जताई गई है। Q2FY25 में ग्लासवेयर यूनिट के चालू होने से रेवेन्यू और अर्निंग्स में योगदान शुरू हो सकता है। विंप्लास्ट के साथ एकीकरण से डिस्ट्रीब्यूशन में तालमेल का लाभ मिलेगा। ब्रांड बिल्डिंग, डिजिटल मार्केटिंग और तेजी से कम्युनिकेशन में निवेश से FY26 में कमाई में बड़ा योगदान होने की उम्मीद है। Q3FY25 में कुछ क्षेत्रों में डिमांड ( रिकवरी के संकेत भी मिले हैं।

                          DECEMBER 26, 2024 / 12:43 PM IST

                          Stock Market Live Updates:International Gemmological Institute का शेयर 10% चढ़कर अपर सर्किट में लॉक

                          International Gemmological Institute India शेयरों में 26 दिसंबर को 10% की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। फर्म ने 15.8 करोड़ डॉलर में दो कंपनियों को खरीदा है। 24 दिसंबर को कंपनी ने कहा कि उसने दो कंपनियों IGI नीदरलैंड B.V. और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट BV की खरीद की है। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू लगभग 15.8 करोड़ डॉलर है। इस अधिग्रहण से दोनों कंपनियां IGI इंडिया के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनियां बन गई हैं।

                            DECEMBER 26, 2024 / 12:21 PM IST

                            Stock Market Live Updates:Prithvi Finmart के हरीश जुजारे की बाजार पर राय

                            हरीश जुजारे ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में ऊपरी स्तरों पर सेलिंग प्रेशर देखने को मिल रहा है। निफ्टी ऊपर की तरफ 23850 के ऊपर क्लोजिंग नहीं दे पा रहा है। यहां पर रेजिस्टेंस जोन बना रहा है। लेकिन मुझे लगता है आज इंट्राडे में इसमें थोड़ी-बहुत रिकवरी देखने को मिल सकती है। आज मार्केट में मेजर सेलिंग जैसा कुछ नहीं है। इसलिए मुझे लगता है आज बाजार में सेकंड हाफ में माइनर पुल बैक देखने को मिल सकता है। मार्केट सुबह के हाई लेवल्स को छू सकता है।

                              DECEMBER 26, 2024 / 12:06 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:SSJ Finance के विरल छेड़ा की बाजार पर राय

                              विरल छेड़ा ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि बैंक निफ्टी में आज हमें अच्छी ओपनिंग देखने को मिली थी। ये करीब 51750 के करीब नजर आ रहा था। लेकिन उसके बाद वहां से इसमें 400 प्वाइंट का करेक्शन देखने को मिला है। इसके बाद अब प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में इस समय 51000 पर एक सपोर्ट दिख रहा है। अगर इंडेक्स ये लेवल ब्रेक करता है तो फिर से हमें 50800 - 50700 के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं। अगर निफ्टी में पुल बैक आता है तो उसे बैंक निफ्टी से सपोर्ट मिल सकता है। अगर बैंक निफ्टी 51000 के लेवल्स को बचाने में कामयाब रहता है तो इसमें फिर से 51350-51500 के लेवल्स तक उछाल देखने को मिल सकता है।

                                DECEMBER 26, 2024 / 11:54 AM IST

                                Stock Market Live Updates:Mobikwik में बिकी 2.4% हिस्सेदारी, शेयर 11% उछला

                                मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में 26 दिसंबर को 11 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत बीएसई पर 680 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का अब तक का ​रिकॉर्ड हाई है। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 18.6 लाख शेयर या 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन 635 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ और डील की कुल वैल्यू 118 करोड़ रुपये रही। बायर और सेलर की डिटेल अभी पता नहीं चली हैं।

                                  DECEMBER 26, 2024 / 11:29 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:ऑटो सेक्टर पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                  मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो सेक्टर को लेकर अपना नजरिया जारी करते हुए कहा कि नवंबर महीने के दौरान पिछले साल के ऊंचे बेस के कारण कमजोर प्रदर्शन रहने की संभावना थी, लेकिन फिर भी PV इंडस्ट्री ने नवंबर में 4% की सालाना ग्रोथ दर्ज की। जनवरी से अबतक टू-व्हीलर ICE सेगमेंट ने 10.8% और PV इंडस्ट्री ने सिर्फ 1% की सालाना ग्रोथ दिखाई है। होंडा मोटर ने स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। M&M और टोयोटा ने जनवरी से अबतक PV सेक्टर में क्रमशः 2.10 फीसदी और 1.85 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। ऑटो सेक्टर में हमारे पसंदीदा शेयर मारुति, M&M, और हुंडई हैं।

                                    DECEMBER 26, 2024 / 11:19 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: Antony Waste पर Equirus की राय

                                    ब्रोकरेज फर्म Equirus ने इस शेयर पर लंबी अवधि के नजरिए से खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 720 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर स्थिर रहा और कुल 2.37 मिलियन टन टनाज हैंडल किया गया। कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन ने 0.96 मिलियन टन का मैनेजमेंट किया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 7% अधिक है। कंपनी की कमाई नए कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन कॉन्ट्रैक्ट्स से बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा, कंजूरमार्ग प्रोजेक्ट में इंक्रीमेंटल वॉल्यूम्स से भी नतीजों में सुधार हो सकता है। H1FY25 में कोर EBITDA मार्जिन 21.1% रहा, जो H1FY24 में 19.5% था।

                                      DECEMBER 26, 2024 / 10:42 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:बीमा शेयरों में खरीदारी

                                      बीमा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी रही। GIC RE और न्यू इंडिया एश्योरेंस में करीब 6% का उछाल है। साथ ही गो डिजिट, SBI LIFE और ICICI प्रूडेंशियल में भी अच्छी रौनक देखने को मिली।

                                        DECEMBER 26, 2024 / 10:35 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:BPCL, NALCO में 2% की तेजी

                                        BPCL और नाल्कों में आज अच्छी रौनक देखने को मिली। दोनों करीब 2% की बढ़त के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। 150 मेगा वॉट के Solar PV power project के लिए BPCL ने लगाई सबसे कम बोली लगाई। वहीं नाल्को ने Utkal-D और Utkal E- कोल ब्लॉक्स के लिए साइन की माइनिंग लीज है।

                                          DECEMBER 26, 2024 / 10:17 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:सरकारी बैंक, ऑटो में रौनक

                                          रियल्टी और IT में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं ऑटो और सरकारी बैंकों में खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। सरकारी बैंकों में इंडियन बैंक और यूनियन बैंक एक परसेंट से ज्यादा ऊपर नजर आ रहे है।

                                            DECEMBER 26, 2024 / 10:06 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Senores Pharma के शेयरों का अलॉटमेंट आज

                                            Senores Pharma के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। तीन दिन में यह 97 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 240 रुपये यानी 61.38% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं।

                                              DECEMBER 26, 2024 / 9:42 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: NTPC Green Energy के शेयरहोल्डर्स के लिए एक महीने का लॉक इन खत्म

                                              एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दिखाई दी। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड आज खत्म हो रहा है। इसके बाद 18.3 करोड़ शेयर या कंपनी की इक्विटी का 2% ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएगा।

                                                DECEMBER 26, 2024 / 9:21 AM IST

                                                Market Open:सेंसेक्स 360 अंक चढ़ा, निफ्टी 23800 के ऊपर

                                                बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 247.96 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 78,720.83, के स्तर पर कारोबार कर रहे है। वहीं निफ्टी 68.55 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 23,796.20. के स्तर पर कारोबार कर रहे है।

                                                ICICI Bank, Axis Bank, SBI, Kotak Mahindra Bank, Maruti Suzuki निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं TCS, Asian Paints, Tech Mahindra, HUL और Shriram Finance निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

                                                  DECEMBER 26, 2024 / 9:06 AM IST

                                                  Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 40.42 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 78,437.46 के स्तर पर कारोबार कर रहे है। वहीं निफ्टी 9.25 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 23,718.40 के स्तर पर कारोबार कर रहे है।

                                                    DECEMBER 26, 2024 / 8:54 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि धीमी शुरुआत के बाद निफ्टी ऑटो और आईटी काउंटरों की लीडरशिप में ऊपर चढ़ा। लेकिन एक बार फिर, 23,850 का स्तर एक मजबूत रजिस्टेंस के रूप में काम करता दिखा। अंत में निफ्टी 25.80 अंकों के नुकसान के साथ 23,727.65 पर बंद हुआ। ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही। जबकि मेटल और पीएसयू बैंकों में सबसे अधिक करेक्शन हुआ। यह असमानता व्यापक बाजारों में देखने को मिली जहां मिडकैप्स ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया। हालांकि स्मॉलकैप्स ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और दिन का अंत हरे निशान में किया। निफ्टी 23,650-23,850 की रेंज में घूम रहा है। बाजार की दिशा साफ होने के लिए इस रेंज को किसी भी तरफ टूटने की जरूरत है।

                                                      DECEMBER 26, 2024 / 8:42 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि रिकवरी को निफ्टी बैंक लीड कर सकता है, एक्सपायरी निकल चुकी है। HDFC बैंक पर नजर रखें, फिर मजबूत लग रहा है। आज के लिए छोटी रेंज 51,100-51,400 पर है जबकि आज के लिए बड़ी रेंज 50,900-51,700 पर है। लॉन्ग सौदा ले सकते हैं, 51,000 का सख्त SL लगाएं। 51,500, 51,750 और 51,900 के लक्ष्य संभव है। SL हिट हुआ तो सौदे से निकलें।

                                                        DECEMBER 26, 2024 / 8:42 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 23,850 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,900-23,950 (सीरीज का शुरुआती प्वाइंट, ऑप्शन जोन) पर है। वहीं पहला सपोर्ट 23,600-23,650 (सोमवार का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 23,500-23,550 (ऑप्शन जोन) पर है। लॉन्ग रहें, 23,640 का सख्त SL लगाएं। 24,000 के mean reversion के लिए ट्रेड करें। 23,850 फेल हुआ तो बिकवाली का ट्रेड खुलेगा। बिकवाली के सौदों में 23,900 का सख्त SL लगाएं।

                                                          DECEMBER 26, 2024 / 8:31 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:क्रूड में तेजी, $73/bbl के पार

                                                          अगले कुछ महीनों के दौरान डिमांड सुधरने की उम्मीद से क्रूड में तेजी देखने को मिली। भाव एक परसेंट से ज्यादा चढ़कर 73 डॉलर के पार निकला है। मंगलवार को नेचुरल गैस में भी 7% से ज्यादा का उछाल दिखी। वहीं सोने और चांदी में भी हल्की बढ़त देखने को मिली।

                                                            DECEMBER 26, 2024 / 8:27 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:सोलर प्रोजेक्ट के लिए BPCL की बोली सबसे कम

                                                            BPCL ने 150 मेगा वॉट के Solar PV power project के लिए सबसे कम बोली लगाई। हर साल 100 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीदहै। वहीं नाल्को ने Utkal-D और Utkal E- कोल ब्लॉक्स के लिए साइन की माइनिंग लीज लिया है।

                                                              DECEMBER 26, 2024 / 8:26 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                              कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में घूमते दिखे। निफ्टी 26 अंक नीचे और सेंसेक्स 67 अंक गिरकर बंद हुआ। चुनिंदा ऑटो शेयरों में निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली। जबकि मेटलऔर पीएसयू बैंक इंडेक्सों में ऊपरी स्तरों पर इंट्राडे मुनाफावसूली देखने को मिली।तकनीकी रूप से देखें तो शुरुआत के बाद बाजार में पूरे दिन सीमित दायरे में घूमता रहा। इसने डेली चार्ट पर एक छोटी इनसाइड बॉडी कैंडल भी बनाई। श्रीकांत का मानना ​​है कि मौजूदा बाजार की बनावट के इसकी दिशा साफ नहीं है। बाजार इस दायरे से ऊपर या नीचे जाने पर ही इसकी दिशा साफ होगी।

                                                                DECEMBER 26, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:24 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                24 दिसंबर को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 67.30 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 78,472.87 पर और निफ्टी 25.80 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,727.65 पर बंद हुआ। लगभग 1907 शेयरों में तेजी आई,1926 शेयरों में गिरावट आई और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                  DECEMBER 26, 2024 / 8:11 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:ट्रेड, इंडस्ट्री के साथ FM की प्री-बजट बैठक

                                                                  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ट्रेड एंड इंडस्ट्री के साथ प्री-बजट बैठक करेंगी। 11 बजे बैठक होगी । PM मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ मंगलवार की बैठक में महंगाई है। रोजगार, निवेश बढ़ाने के लिए बजट में कदम उठाने पर जोर दिया था।

                                                                    DECEMBER 26, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।