Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 08, 2025 / 1:09 PM IST

Stock Market LIVE Updates:निफ्टी 26050 से नीचे, सेंसेक्स 420 अंक टूटा, सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में

Stock Market LIVE Updates: शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। हाल के आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ़्ते फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बनी हुई हैं, इससे बाजार को सपोर्ट मिला। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 104.05 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 47,954.99 पर बंद हुआ

Stock Market LIVE Updates : 8 दिसंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई है।  शुक्रवार को भारत के स्टॉक बेंचमार्क इंडेक्स 0.6 प्रतिशत ऊपर बंद हुए थे। बाजार की लीडरशिप रेट-सेंसिटिव फाइनेंशियल शेयरों ने की थी। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रमुख ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी इसका असर इन शेयरों पर दिखा था। सेंसेक्स 447.05 अंक या 0.52 प्रतिशत

Stock Market LIVE Updates: हाल के आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ़्ते फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बनी हुई हैं, इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है
Stock Market LIVE Updates: हाल के आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ़्ते फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बनी हुई हैं, इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है
DECEMBER 08, 2025 / 1:09 PM IST

Stock Market Updates : SML महिंद्रा की कुल CV बिक्री नवंबर 2025 में 94% बढ़कर 952 यूनिट रही

SML महिंद्रा की कुल CV बिक्री नवंबर 2025 में 94% बढ़कर 952 यूनिट रही है। कंपनी का शेयर 3,470.00 रुपए पर ट्रेड कर रहा है जो 90.65 या 2.68 प्रतिशत ऊपर था। इसने इंट्राडे में Rs 3,548.30 का हाई और Rs 3,306.40 का लो बनाया। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 4.00 प्रतिशत या Rs 140.65 गिरकर Rs 3,379.35 पर बंद हुआ था। शेयर ने 25 अगस्त, 2025 और 28 फरवरी, 2025 को क्रमशः Rs 4,744.90 का 52-हफ़्ते का हाई और Rs 1,030.90 का 52-हफ़्ते का लो छुआ था। अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 26.87 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 236.6 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन Rs 5,021.66 करोड़ है।

    DECEMBER 08, 2025 / 12:43 PM IST

    Sensex Today : ओमैक्स ने सम्मान कैपिटल को 700 करोड़ रुपये का पूरा कर्ज चुकाया

    ओमैक्स ग्रुप ने सम्मान कैपिटल (पहले इंडीबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) को अपना पूरा 700 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कर्ज़ चुका दिया है। यह पेमेंट प्रोजेक्ट के कैश फ्लो से तय समय से पहले किया गया है।

      DECEMBER 08, 2025 / 12:41 PM IST

      Currency Check : रुपया हुआ कमजोर

      भारतीय रुपया इंट्राडे में हुए कुछ नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रहा है, लेकिन फिर भी शुक्रवार के 89.99 के क्लोजिंग भाव के मुकाबले 90.17 प्रति डॉलर पर नीचे ट्रेड कर रहा है।

        DECEMBER 08, 2025 / 12:36 PM IST

        Stock Market Updates : डिक्सन टेक की बढ़ सकती है मुश्किल

        EMS सेक्टर में कंपनियों की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। केन्स, PGEL के बाद अब चर्चा में डिक्सन में है। दरअसल डिक्सन और चीन की मोबाइल कंपनी वीवो के ज्वाइंट वेंचर को मंजूरी मिलने में दिक्कत आ सकती है। इसको लेकर मॉर्गन स्टैनली ने भी एक नोट जारी किया है। डिक्सन पर मॉर्गन स्टैनली के इस नोट में कहा गया है कि JV को मंजूरी में देरी हुई तो डिक्सन की मुश्किल बढ़ेगी। इस देरी से 2027 के लिए डिक्सन के ग्रोथ अनुमान पर असर संभव है। ज्वाइंट वेंचर में 1.8 से दो करोड़ मोबाइल यूनिट बनने हैं। डिस्कन ने पहली तिमाही में करीब एक तिहाई मोबाइल फोन इसी JV से बनने का गाइडेंस दिया था।

          DECEMBER 08, 2025 / 12:15 PM IST

          Stock Market Updates : गोल्डमैन सैक्स ने मैक्स हेल्थकेयर पर 'बाय' रेटिंग शुरू की, टारगेट प्राइस 1,325 रुपये

          ब्रोकरेज का कहना है कि FY25-28 के दौरान बेड विस्तार के कारण 23 प्रतिशत/24 प्रतिशत टॉपलाइन/EBITDA CAGR संभव है। ऑपरेशनल दक्षता के कारण इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा हो सकता है। सबसे ज़्यादा कैपेक्स क्षमता कंपनी की बैलेंस शीट और फ्री कैश फ्लो प्रोफ़ाइल को मजबूत करती है।

            DECEMBER 08, 2025 / 12:13 PM IST

            Markets@12 : निफ्टी 26050 पर, सेंसेक्स 329 अंक नीचे

            12 बजे के आसपास सेंसेक्स 329.11 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 85,383.26 पर और निफ्टी 130.85 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 26,055.60 पर दिख रहा था। लगभग 1014 शेयरों में तेज़ी आई थी, 2729 शेयरों में गिरावट आई थी, और 171 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

              DECEMBER 08, 2025 / 12:08 PM IST

              Stock Market Updates : लैंडमार्क कार्स को पुणे में एक शोरूम और एक वर्कशॉप खोलने के लिए BYD इंडिया से मंज़ूरी मिली

              प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेलर को BYD इंडिया से महाराष्ट्र के पुणे में एक शोरूम और एक वर्कशॉप खोलने की मंज़ूरी मिल गई है। ये सुविधाएं कंपनी की सब्सिडियरी वाटरमार्क कार्स द्वारा स्थापित की जाएंगी।

                DECEMBER 08, 2025 / 12:06 PM IST

                Stock Market Updates : ज़ेन टेक्नोलॉजीज ने 120 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया

                ज़ेन टेक्नोलॉजीज को रक्षा मंत्रालय से मध्य प्रदेश के महू में इन्फैंट्री स्कूल में भारत का पहला कॉम्बैट ट्रेनिंग नोड (CTN) स्थापित करने के लिए 120 करोड़ रुपये का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ का शेयर 1,368.40 रुपये के आसपास दिख रहा है जो 20.30 रुपये या 1.46 प्रतिशत नीचे है। इसने इंट्राडे में 1,400 रुपये का हाई और 1,364.40 रुपये का लो बनाया है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 0.99 प्रतिशत या 13.60 रुपये बढ़कर 1,388.70 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 24 दिसंबर, 2024 और 19 फरवरी, 2025 को क्रमशः 2,627.95 रुपये का 52-हफ़्ते का हाई और 946.65 रुपये का 52-हफ़्ते का लो छुआ था। फिलहाल, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 47.93 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 44.55 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 12,355.33 करोड़ रुपये है।

                  DECEMBER 08, 2025 / 11:58 AM IST

                  Stock Market Updates : इंडिगो को पार्लियामेंट्री कमेटी भेज सकती है समन, एयर इंडिया और SpiceJet को भी मिली नोटिस

                  DGCA से कंपनी के CEO और COO को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। कल शाम तक IndiGo ने नोटिस का जवाब नहीं दिया था। इसको देखते हुए DGCA डेडलाइन आज शाम 6 बजे तक बढ़ाई है। जबाव में देरी पर DGCA सख्त कार्रवाई करेगा। IndiGo ने DGCA से जवाब के लिए अधिक समय मांगा था। कंपनी ने समस्या के बड़े स्केल और नेटवर्क का हवाला देकर समय मांगा था। PMO ने भी IndiGo मामले की उच्चस्तरीय समीक्षा की है। PMO ने IndiGo और CEO से जवाब मांगा है। IndiGo ने ऑपरेशन सामान्य करने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। पार्लियामेंट्री कमेटी भी कंपनी को समन भेज सकती है। IndiGo और DGCA के टॉप अधिकारियों को समन संभव है। पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी सफाई मांग सकती है। हवाई यात्रियों की परेशानी को लेकर संसदीय पैनल गंभीर। पैनल कठोर कार्रवाई की सिफारिश भी कर सकता है। सरकार से एयर इंडिया और SpiceJet को भी नोटिस मिला है। इनको हवाई किराए पर आदेश के उल्लंघन मामले में नोटिस मिला है।

                    DECEMBER 08, 2025 / 11:33 AM IST

                    Stock Market Updates : सहज सोलर को मिनिस्ट्री से अपने टॉपकॉन मॉड्यूल्स के लिए Co-ALMM अप्रूवल मिला

                    सहज सोलर लिमिटेड को अपने टॉपकॉन मॉड्यूल के लिए Co-ALMM अप्रूवल मिल गया है और Co-Branding प्रोसेस के तहत इसे आधिकारिक तौर पर अप्रूव्ड लिस्ट ऑफ़ मॉडल्स एंड मैन्युफैक्चरर्स (ALMM) में शामिल कर लिया गया है।

                      DECEMBER 08, 2025 / 11:30 AM IST

                      कंपनी की वित्तीय सेहत मजबूत, कर्ज को लेकर दिक्कत नहीं: PGEL

                      PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने HDFC सिक्योरिटीज की रिपोर्ट का खंडन किया है। कंपनी के मैनेजमेंट CNBC-आवाज़ के साथ EXCLUSIVE बातचीत में रिपोर्ट को भ्रामक बताते हुए कहा है कि कर्ज और लेवरेज को लेकर कोई दिक्कत नहीं, कंपनी ने अपना गाइडेंस कायम रखा है।

                        DECEMBER 08, 2025 / 11:28 AM IST

                        Stock Market Updates : कैपिटल मार्केट शेयरों में ज्यादा तेजी

                        कैपिटल मार्केट शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। यह इंडेक्स करीब एक परसेंटम मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। MCX का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। उधर BSE भी करीब 3 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है।

                          DECEMBER 08, 2025 / 11:27 AM IST

                          Stock Market Updates : डिफेंस और रियल्टी में ज्यादा गिरावट, चुनिंदा IT शेयरों में खरीदारी

                          आज डिफेंस और रियल्टी में ज्यादा गिरावट है। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट कमजोर दिख रहे हैं। गोदरेज प्रॉपर्टीज और भारत डायनेमिक्स वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। साथ ही ऑटो और PSU बैंकों में भी बिकवाली है। लेकिन चुनिंदा IT में रौनक है। विप्रो और टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं।

                            DECEMBER 08, 2025 / 11:26 AM IST

                            Stock Market Updates : इंडिगो को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

                            कारण बताओ नोटिस के बाद इंडिगो का शेयर टूटा है। आज यह स्टॉक करीब 4 परसेंट गिरकर निफ्टी का टॉप लूजर बना है। कंपनी की आज शाम 6 बजे तक उड़ान संकट का जवाब देना होगा। DGCA ने कहा है कि जवाब नहीं मिला तो कंपनी के खिलाफ सख्त एक्शन होगा। कंपनी के मुताबिक 10 दिसंबर तक स्थिति ठीक होने की उम्मीद है।

                              DECEMBER 08, 2025 / 11:23 AM IST

                              Stock Market Updates :बाजार में हल्की कमजोरी

                              हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में हल्की कमजोरी दिख रही है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट फिसलकर 26100 के नीचे आ गया है। ICICI BANK, AXIS BANK, L&T और M&M ने दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा नीचे आया है। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी गिरावट है।

                                DECEMBER 08, 2025 / 11:21 AM IST

                                Markets@11 | निफ्टी 26,100 से नीचे, सेंसेक्स 300 अंक गिरा

                                11 बजे के आसपास सेंसेक्स 303.12 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 85,409.25 पर और निफ्टी 115.40 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 26,071.05 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 1173 शेयरों में तेज़ी आईथी, 2407 शेयरों में गिरावट दिख रही थी और 207 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

                                  DECEMBER 08, 2025 / 11:11 AM IST

                                  Market trend : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में हल्की कमजोरी, जानिए निफ्टी-बैंक निफ्टी में कमाई की रणनीति

                                  हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट फिसलकर 26100 के नीचे दिख रहा है। ICICI BANK, AXIS BANK, L&T और M&M ने दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा नीचे आया है। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी गिरावट है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ के विरेंद्र कुमार ने निफ्टी और निफ्टी बैंक पर अपनी कमाई का खास रणनीति बताई है।

                                  निफ्टी पर रणनीति

                                  विरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 26233-26277 पर और बड़ा रजिस्टेंस 26309-26337/26383 पर है। इसक पहला बेस 26065-26121 और बड़ा बेस 25977-26031 है। निफ्टी अब भी 20 DEMA और 26300 कॉल राइटर्स जोन के बीच में घूम रहा है। नवंबर की तरह FIIs फिर शॉर्ट की तरफ पकड़ बढ़ा रहे हैं। पॉलिसी के बाद FIIs ने 1.2 लाख पुट बेची, 26100-26000 अब अहम लेवल है। 26200-26300-26400-26500 जोन पर कॉल राइटर्स का जमावड़ा है। पहली रुकावट पहला रजिस्टेंस और फिर बड़ा रजिस्टेंस है। 26000-26100 पर सबसे ज्यादा राइटिंग है। पहला सपोर्ट बेस-1 और दूसरे बेस पर 20 DEMA भी है। प्राइवेट बैंक, IT और NBFCs पर नजर होगी, यहां से मोमेंटम बन सकता है। बेस-1 और दूसरे बेस के ऊपर हर गिरावट में खरीदें, लॉन्ग के लिए अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड है। ऊपर 26233-26277 पहली रुकावट, पार नहीं हुआ तो फिसलेंगे, नहीं तो दूसरे रजिस्टेंस तक जाएंगे। अभी आंकड़ों में सबसे बड़ा लेवल 26383 दिखता है। 25977 के नीचे सेटेल हुए तो रिस्क कम करें, लॉन्ग से निकलें।

                                  निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                  बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 59913-60062 पर और बड़ा रजिस्टेंस 60189-60278/60344 पर है। इसका पहला बेस 59376-59533 और बड़ा बेस- 59033-59151 है। पॉलिसी के बाद अच्छी तेजी बनी है। 59000 बड़ा पुट राइटर्स का जोन था, 20 DEMA अहम था। 10/20 DEMA के ऊपर निफ्टी बैंक चल रहा है, PSUs के मुकाबले प्राइवेट बैंक ज्यादा दमदार हैं। 59500 और फिर 59000 पर भारी पुट राइटिंग, पहले और दूसरे बेस पर 10/20 DEMA है। 59500 और फिर 60000 जोन पर भारी कॉल राइटिंग हुई है। क्योंकि FIIs ऊपर बेच रहे हैं तो इंट्राडे गिरावट आनी सामान्य बात है। पहले और दूसरे बेस के पास मिले तो गिरावट में खरीदें। पहले रजिस्टेंस के ऊपर ही मजबूती, मोमेंटम बनेगा, यहां ट्रेड चेक करें। पहला रजिस्टेंस पार हुआ तो 60189-60278-60344 जोन तक जा सकते हैं।

                                    DECEMBER 08, 2025 / 10:47 AM IST

                                    Stock Market Updates : IOL केमिकल्स को EDQM से सर्टिफिकेट ऑफ सूटेबिलिटी मिला

                                    यूरोपियन डायरेक्टोरेट फॉर द क्वालिटी ऑफ मेडिसिन एंड हेल्थ केयर (EDQM) ने IOL केमिकल्स के API प्रोडक्ट मिनोक्सिडिल के लिए सर्टिफिकेट ऑफ सूटेबिलिटी दिया है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से आनुवंशिक बालों के झड़ने के टॉपिकल इलाज के लिए किया जाता है। IOL केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 83.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो 1.18 रुपये या 1.40 प्रतिशत नीचे है। इसने इंट्राडे में 87.35 रुपये का हाई और 83.10 रुपये का लो बनाया। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 2.64 प्रतिशत या 2.29 रुपये गिरकर 84.53 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 19 सितंबर, 2025 को 126.60 रुपये का 52-हफ्ते का हाई और 07 अप्रैल, 2025 को 57.51 रुपये का 52-हफ्ते का लो बनाया था। अभी, स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 34.16 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 44.93 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 2,446.55 करोड़ रुपये है।

                                      DECEMBER 08, 2025 / 10:44 AM IST

                                      Stock Market Updates : आज SME प्लेटफॉर्म पर पांच स्टॉक करेंगे डेब्यू

                                      आज SME प्लेटफॉर्म पर पांच स्टॉक आगाज़ करेंगे। इनमें इन्विक्टा डायग्नोस्टिक, क्लियर सिक्योर्ड सर्विसेज़, रैवलकेयर,स्पेब एडहेसिव्स और एस्ट्रॉन मल्टीग्रेन के नाम शामिल हैं।

                                        DECEMBER 08, 2025 / 10:41 AM IST

                                        Gold price : MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतें गिरीं

                                        सोमवार, 8 दिसंबर को सुबह MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतें गिर गईं। इसकी वजह ऊंचे लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग और स्पॉट मार्केट में कमज़ोर डिमांड थी। हालांकि, कमज़ोर अमेरिकी डॉलर और इस हफ़्ते US फेडरल रिज़र्व द्वारा रेट में कटौती की उम्मीदों ने सोने की कीमतों में ज़्यादा गिरावट को रोक दिया। आज सुबह करीब MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.04% गिरकर 1,30,409 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 1 फीसदी गिरकर 1,81,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर दिख रहा था।

                                          DECEMBER 08, 2025 / 10:40 AM IST

                                          Commodity call : कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा

                                          रवि दियोरा को आज ALUMINIUM और NATURAL GAS में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उनकी सलाह है कि MCX ALUMINIUM December कॉन्ट्रेक्ट में 278.0 रुपए के आसपास, 283.0 रुपए के लक्ष्य के लिए, 276.0 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं, MCX NATURAL GAS December कॉन्ट्रेक्ट में 487.8 रुपए के आसपास, 472.0 रुपए के लक्ष्य के लिए, 492.0 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें।

                                            DECEMBER 08, 2025 / 10:39 AM IST

                                            Stock Market Updates :टाटा कंज्यूमर भारत में डैनोन के बड़े अधिग्रहण के करीब: रिपोर्ट

                                            इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डैनोन इंडिया के न्यूट्रास्यूटिकल्स और स्पेशलाइज्ड न्यूट्रिशन बिजनेस को खरीदने के लिए एडवांस्ड बातचीत कर रही है। पिछले कुछ महीनों से चल रही बातचीत में हाल ही में तेज़ी आई है। कहा जा रहा है कि दोनों पक्ष वैल्यूएशन तय करने के करीब हैं। इस डील से टाटा टी बनाने वाली कंपनी हाई-ग्रोथ वैल्यू-एडेड न्यूट्रिशन सेगमेंट में और मज़बूती से कदम रखेगी, जिससे उसका मुकाबला नेस्ले और एबॉट जैसी कंपनियों से होगा।

                                              DECEMBER 08, 2025 / 10:13 AM IST

                                              Markets@10 : सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 26100 से नीचे

                                              10 बजे के आसपास सेंसेक्स 308.44 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 85,403.93 पर और निफ्टी 106.45 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 26,080.00 पर दिख रहा था। लगभग 1230 शेयरों में तेज़ी आई, 2113 शेयरों में गिरावट आई, और 226 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                DECEMBER 08, 2025 / 10:09 AM IST

                                                Stock Market Updates : NBCC (इंडिया) ने ग्रेटर नोएडा प्रोजेक्ट में 175 रेजिडेंशियल यूनिट बेचीं

                                                NBCC (इंडिया) ने ग्रेटर नोएडा में ई-ऑक्शन के ज़रिए लगभग 485.41 करोड़ रुपये में 175 रेजिडेंशियल यूनिट्स सफलतापूर्वक बेची हैं। NBCC (इंडिया) का शेयर 112.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो 0.35 रुपये या 0.31 प्रतिशत ऊपर है। इसने इंट्राडे में 113.00 रुपये का हाई और 112.00 रुपये का लो बनाया। इसमें 83,606 शेयरों का वॉल्यूम है, जबकि इसका पांच दिन का औसत 555,780 शेयर है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 0.31 प्रतिशत या 0.35 रुपये गिरकर 112.15 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 09 जून, 2025 और 03 मार्च, 2025 को क्रमशः 130.60 रुपये का 52-हफ़्ते का हाई और 70.82 रुपये का 52-हफ़्ते का लो छुआ था। अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 13.86 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 58.85 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 30,375.00 करोड़ रुपये है।

                                                  DECEMBER 08, 2025 / 10:06 AM IST

                                                  Stock Market Updates : अशोका बिल्डकॉन को BMC से अतिरिक्त वर्क ऑर्डर मिला

                                                  अशोका बिल्डकॉनको बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) से एक लेटर मिला है, जिसमें M/E वार्ड में महाराष्ट्र नगर, सायन-पनवेल हाईवे पर T जंक्शन पर फ्लाईओवर आर्म-1 और आर्म-2 के निर्माण से जुड़े मौजूदा प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त काम का ऑर्डर दिया गया है। इस अतिरिक्त काम की लागत 447.21 करोड़ रुपये है, जिससे कुल प्रोजेक्ट लागत 1,573.79 करोड़ रुपये हो गई है।

                                                    DECEMBER 08, 2025 / 10:05 AM IST

                                                    Stock Market Updates : HFCL को $72.96 मिलियन के एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले

                                                    HFCL को अपनी विदेशी पूरी तरह से सब्सिडियरी कंपनी के ज़रिए, एक जाने-माने इंटरनेशनल कस्टमर से ऑप्टिकल फाइबर केबल की सप्लाई के लिए $72.96 मिलियन (656.10 करोड़ रुपये) के एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं।

                                                    HFCL का शेयर 70.21 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 1.31 रुपये या 1.90 प्रतिशत ऊपर है। इसने इंट्राडे में 71.33 रुपये का हाई और 70.05 रुपये का लो बनाया है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में शेयर 2.16 प्रतिशत या 1.52 रुपये गिरकर 68.90 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 09 दिसंबर, 2024 और 05 दिसंबर, 2025 को क्रमशः 133.00 रुपये का 52-हफ्ते का हाई और 67.49 रुपये का 52-हफ्ते का लो छुआ था। अभी, स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 47.21 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 4.03 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 10,129.01 करोड़ रुपये है।

                                                      DECEMBER 08, 2025 / 10:02 AM IST

                                                      Results Today : फिजिक्सवाला, नियोजेम इंडिया और कुछ अन्य कंपनियां आज परिणाम घोषित करेंगी

                                                      फिजिक्सवाला, फुजियामा पावर सिस्टम्स और नियोगेम इंडिया 8 दिसंबर को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे।

                                                        DECEMBER 08, 2025 / 10:00 AM IST

                                                        Stock Market Updates : बायोकॉन, बायोकॉन बायोलॉजिक्स को सब्सिडियरी के तौर पर इंटीग्रेट करेगी और बची हुई हिस्सेदारी खरीदेगी

                                                        बायोकॉन, बायोकॉन बायोलॉजिक्स को सब्सिडियरी के तौर पर इंटीग्रेट करेगी और बची हुई हिस्सेदारी खरीदेगी। बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ने लागू अप्रूवल के आधार पर, अपनी सब्सिडियरी बायोकोन बायोलॉजिक्स (BBL) को बायोकोन में पूरी तरह से इंटीग्रेट करने के लिए एक स्ट्रेटेजिक कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणा की है। यह सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइंसेज (सीरम), टाटा कैपिटल और एक्टिव पाइन से बायोकोन बायोलॉजिक्स में बची हुई हिस्सेदारी को हर 100 बायोकोन बायोलॉजिक्स शेयरों के लिए 70.28 बायोकोन शेयरों के शेयर स्वैप के ज़रिए अधिग्रहित करेगी, जिसमें प्रति बायोकोन शेयर की कीमत 405.78 रुपये होगी। बायोकोन बायोलॉजिक्स का वैल्यूएशन $5.5 बिलियन होगा। इस इंटीग्रेशन के 31 मार्च, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

                                                        इसके अलावा, कंपनी की सब्सिडियरी बायोकोन फार्मा को पार्किंसन रोग के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्बीडोपा और लेवोडोपा एक्सटेंडेड-रिलीज़ कैप्सूल के लिए अपने ANDA के लिए US FDA से अस्थायी अप्रूवल मिल गया है।

                                                          DECEMBER 08, 2025 / 9:42 AM IST

                                                          Stock Market Updates : HCL कैपिटल ने ITC होटल्स में 7% हिस्सेदारी खरीदी

                                                          टोबैको मैन्युफैक्चरर्स इंडिया, मिडलटन इन्वेस्टमेंट कंपनी और रॉथमन्स इंटरनेशनल एंटरप्राइजेज( जो ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको की सहयोगी कंपनियां हैं) ने ITC होटल्स में 18.75 करोड़ इक्विटी शेयर (पेड-अप इक्विटी के 9% के बराबर) लगभग 3,856 करोड़ रुपये में 205.65 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे हैं। सितंबर 2025 तक, मिडलटन इन्वेस्टमेंट कंपनी और टोबैको मैन्युफैक्चरर्स इंडिया के पास ITC होटल्स में क्रमशः 2.33% और 12.2% हिस्सेदारी थी।

                                                          दूसरी ओर, वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) की सहायक कंपनी HCL कैपिटल ने ITC होटल्स में उसी कीमत पर 2,998 करोड़ रुपये में लगभग 7% हिस्सेदारी (14.57 करोड़ शेयर) हासिल की है। छह अन्य निवेशकों सोसाइट जेनरल, निप्पॉन इंडिया MF, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर, वैनगार्ड ग्रुप, BNP पारिबा आर्बिट्रेज, और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने उसी कीमत पर 858 करोड़ रुपये में 4.17 करोड़ शेयर (2% हिस्सेदारी) हासिल किए हैं।

                                                            DECEMBER 08, 2025 / 9:39 AM IST

                                                            Sensex Today : K2 फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट ने पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन के 2.75 लाख शेयर खरीदे

                                                            K2 फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट ने पॉलिस्टर और पॉलीप्रोपाइलीन फिल्म बनाने वाली कंपनी के 2.75 लाख शेयर फर्स्ट वाटर फंड से 22.55 करोड़ रुपये में, 820 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं। पॉलीप्लेक्स में पब्लिक शेयरहोल्डर फर्स्ट वाटर फंड के पास सितंबर 2025 तक 3.76% हिस्सेदारी थी।

                                                              DECEMBER 08, 2025 / 9:37 AM IST

                                                              Sensex Today : जेफ़रीज़ ने इंटरग्लोब एविएशन पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है, टारगेट प्राइस 7,025 रुपये

                                                              जेफ़रीज़ ने इंटरग्लोब एविएशन पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 7,025 रुपये दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि नई FDTL नियमों से कंपनी को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है, जिससे पायलटों के ड्यूटी के घंटे कम हो गए हैं और क्रू की ज़रूरत बढ़ गई है। नियमों में बदलाव के साथ ही क्षमता विस्तार, तकनीकी दिक्कतें और भीड़भाड़ भी हुई, जिससे लगातार रुकावटें आईं हैं। एयरलाइन अब शेड्यूल को फिर से ठीक कर रही है और उम्मीद है कि दिसंबर के बीच तक सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इंडस्ट्री अभी भी स्थिर है, कंपनी को रुकावटों, रुपये की कमजोरी और क्रू के बढ़ते खर्चों से लागत बढ़ने का सामना करना पड़ रहा है।

                                                                DECEMBER 08, 2025 / 9:33 AM IST

                                                                Stock market news: F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया

                                                                एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बंधन बैंक और सम्मान कैपिटल

                                                                एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

                                                                  DECEMBER 08, 2025 / 9:31 AM IST

                                                                  Sensex Today : ब्लूमबर्ग के अनुसार, एक ब्लॉक डील में इटरनल के 0.5% इक्विटी (52.06 मिलियन शेयर) का लेन-देन हुआ

                                                                  ब्लूमबर्ग के अनुसार, एक ब्लॉक डील में इटरनल के 0.5% इक्विटी (52.06 मिलियन शेयर) का लेन-देन हुआ है। इस खबर के बीच टर्नल का शेयर 294.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो 2.20 रुपये या 0.75 प्रतिशत ऊपर है। इसने इंट्राडे में 294.60 रुपये का हाई और 287.95 रुपये का लो बनाया है। स्टॉक415,787 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसका पांच दिन का औसत 2,357,194 शेयर है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 1.15 प्रतिशत या 3.40 रुपये गिरकर 292.40 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने 16 अक्टूबर, 2025 और 07 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 368.40 रुपये का 52-हफ्ते का हाई और 189.60 रुपये का 52-हफ्ते का लो छुआ था। फिलहाल, स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 20.03 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 55.38 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 284,299.33 करोड़ रुपये है।

                                                                    DECEMBER 08, 2025 / 9:28 AM IST

                                                                    Sensex Today : SPML इंफ्रा को 207.38 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला

                                                                    कंपनी को श्री हरि इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के साथ JV में, जल जीवन मिशन के तहत, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED), झालावाड़, राजस्थान से 207.38 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है।

                                                                      DECEMBER 08, 2025 / 9:23 AM IST

                                                                      Opening Bell : कमजोर खुले Sensex-Nifty

                                                                      मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच, 8 दिसंबर को भारतीय इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ खुले हैं। सेंसेक्स 105.64 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 85,606.73 पर था, और निफ्टी 50.70 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 26,135.75 पर दिख रहा है। लगभग 1091 शेयरों में तेज़ी आई है, 1310 शेयरों में गिरावट आई है और 253 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा प्रमुख गेनर हैं, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स लूज़र हैं।

                                                                        DECEMBER 08, 2025 / 9:17 AM IST

                                                                        Sensex today: प्री-ओपनिंग में बाज़ार में मिला-जुला कारोबार

                                                                        प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स मिले-जुले कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 47.55 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 85,759.92 पर था और निफ्टी 98.60 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 26,087.85 पर नजर आ रहा है

                                                                          DECEMBER 08, 2025 / 9:14 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:कमजोर खुला रुपया

                                                                          डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर 89.98/$ के मुकाबले 90.06/$ पर खुला है।

                                                                            DECEMBER 08, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                            Bank Nifty view : हाल के कंसोलिडेशन के बावजूद बैंक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर

                                                                            हाल ही में कंसोलिडेशन के बावजूद बैंक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा। शुक्रवार को, इसने डोजी फॉर्मेशन के बाद डेली टाइमफ्रेम पर एक लॉन्ग ग्रीन कैंडल बनाई, जो एक हेल्दी ट्रेंड का संकेत है। RSI बढ़कर 67.21 हो गया और पॉजिटिव क्रॉसओवर के कगार पर है, जबकि स्टोकेस्टिक RSI बुलिश हो गया है। MACD रेफरेंस लाइन से नीचे रहा, लेकिन हिस्टोग्राम की कमजोरी कम हो गई। यह सब बढ़ती ताकत और आगे ऊपर जाने की संभावना का संकेत है।

                                                                              DECEMBER 08, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                              Nifty views : मजबूत होते मार्केट सेंटीमेंट का संकेत

                                                                              शुक्रवार को निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लंबी बुलिश कैंडल बनाई और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड किया, जो एक पॉजिटिव रुझान का संकेत है। RSI (60.21) और स्टोकेस्टिक RSI ने बुलिश क्रॉसओवर दिखाया। MACD ऊपर की ओर झुका, हालांकि यह रेफरेंस लाइन से नीचे रहा,जबकि हिस्टोग्राम में कमजोरी कम हो गई। यह सब लगातार बुलिश मोमेंटम और मजबूत होते मार्केट सेंटीमेंट का संकेत देता है।

                                                                                DECEMBER 08, 2025 / 9:04 AM IST

                                                                                Stock market Cues : शुक्रवार की रैली से आने वाले सेशन में निफ्टी के 26,300 की ओर बढ़ने की उम्मीदें बढ़ी

                                                                                बेंचमार्क निफ्टी ने 5 दिसंबर को लगातार दूसरे सेशन में अपनी तेज़ी जारी रखी। यह 0.60 प्रतिशत बढ़ कर बंद हुआ था। साथ ही निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर चढ़ गया,जिसमें मोमेंटम इंडिकेटर में बुलिश क्रॉसओवर हुआ। ये एक पॉजिटिव संकेत है। हाल की गिरावट के दौरान बॉटम बनने के बाद शुक्रवार की रैली से आने वाले सेशन में 26,300 की ओर बढ़ने की उम्मीदें बढ़ा दी है। बड़े टाइमफ्रेम पर हायर हाई-हायर लो स्ट्रक्चर के जारी रहने का संकेत मिल रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसके ऊपर निफ्टी पर 26,500 का लेवल अहम है, जबकि इसके लिए सपोर्ट 26,000–25,900 के ज़ोन में नजर आ रहा है।

                                                                                  DECEMBER 08, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                                  Global market : ब्राजील के बाजारों का हाल

                                                                                  ब्राजील के बाजारों में 2021 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले करेंसी 2.5 फीसदी गिरी है। जेयर ने बेटे को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाया है। जेयर बोल्सोनारो ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति के लिए चुनाव अक्टूबर 2026 होगा।

                                                                                    DECEMBER 08, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates: US में घटेगी दर?

                                                                                    ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड 10 दिसंबर को फैसला लेगा। 87 फीसदी लोगों को 0.25 फीसदी कटौती की उम्मीद है। अर्थशास्त्रियों को कटौती की उम्मीद कम है। अर्थशास्त्रियों को 2026 में 2 कटौती की उम्मीद है। जेरोम पॉवेल का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। हैसेट के फेड अध्यक्ष बनने की उम्मीद ज्यादा है।

                                                                                      DECEMBER 08, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates: नेटफ्लिक्स-वार्नर ब्रदर्स डील

                                                                                      नेटफ्लिक्स वार्नर ब्रदर्स को खरीदेगी। इस डील की एंटरप्राइज वैल्यू $82.7 बिलियन संभव है। वार्नर ब्रदर्स के शेयर होल्डर्स को $27.75/शेयर मिलेंगे। शेयर होल्डर्स को नेटफ्लिक्स के शेयर भी मिलेंगे। डील की रेगुलेटरी जांच भी होने की आशंका है। एलिजाबेथ वॉरेन ने एंटी-ट्रस्ट समीक्षा की मांग की है। एलिजाबेथ वॉरेन मैसाचुसेट्स की सीनेटर हैं। डील को रोका जाता है तो नेटफ्लिक्स ब्रेक-अप फीस देगा। नेटफ्लिक्स $5.8 बिलियन का ब्रेक-अप फीस देगा।

                                                                                      इस बीच नेटफ्लिक्स-वार्नर ब्रदर्स डील पर यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि डील पर नजर बनी हुई है। नेटफ्लिक्स का मार्केट शेयर काफी बड़ा। ये एक समस्या हो सकती है। फैसला लेने में मौजूद रहूंगा।

                                                                                      वहीं, अमेरिकी अधिकारी स्कॉट बेसेन्ट ने कहा है कि शटडाउन के बाद भी अर्थव्यवस्था मजबूत है। साल का अंत 3 फीसदी की GDP दर से होगा। अगले साल महंगाई दर तेजी से गिरेगी। 2020 के बाद बॉन्ड मार्केट सबसे मजबूत है।

                                                                                        DECEMBER 08, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                                        Global Market: भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले

                                                                                        Global Market: भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी दिख रही है। एशिया में भी दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। उधर उम्मीद से बेहतर महंगाई आंकड़ों से शुक्रवार को अमेरिकी इंडेक्सों में हल्की बढ़त रही। हालांकि डाओ जोन्स ऊपरी स्तरों से 200 अंक फिसला था। वहीं, वीकली बेसिस पर देखें तो डाओ जोंस में 0.5 फीसदी, S&P 500 में 0.3 फीसदी और नैस्डेक में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

                                                                                          DECEMBER 08, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                                          Market on Friday : सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ हुए थे बंद

                                                                                          शुक्रवार को भारत के स्टॉक बेंचमार्क 0.6 प्रतिशत ऊपर बढ़कर बंद हुए थे। बाजार का नेतृत्व घरेलू रेट-सेंसिटिव फाइनेंशियल शेयरों ने किया था। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रमुख ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इससे फाइनेंशियल शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला। सेंसेक्स 447.05 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 85,712.37 पर और निफ्टी 152.70 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 26,186.45 पर बंद हुआ था।

                                                                                            DECEMBER 08, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                                            गुड मॉर्निंग और D-स्ट्रीट से सभी एक्शन की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत और दुनिया भर के मार्केट से सभी लाइव अपडेट के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें।