Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 10, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 548 अंक टूटा, निफ्टी 23400 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में सभी सेक्टर

Stock Market Highlights:निफ्टी का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। मेटल, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एनर्जी , रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी लुढ़का।

Stock Market Highlights:खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया और  सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे । रियल्टी, मेटल, PSE शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, तेल-गैस, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। हालांकि निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सें

Stock Market Live Updates: सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहा है।
Stock Market Live Updates: सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहा है।
FEBRUARY 10, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे । रियल्टी, मेटल, PSE शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, तेल-गैस, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। हालांकि निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 77,311.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 178.35 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 23,381.60 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। मेटल, मीडिया, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एनर्जी , रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी लुढ़का।

Trent, Power Grid Corp, Tata Steel, Titan Company, ONGC निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Kotak Mahindra Bank, Britannia Industries, Bharti Airtel, HCL Technologies, Tata Consumer Products टॉप गेनर रहा।

    FEBRUARY 10, 2025 / 3:28 PM IST

    Stock Market Live Updates: LIC पर गोल्डमैन सैक्स की राय

    गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 10 फीसदी तेजी का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, LIC के टॉपलाइन में गिरावट आई है और इसका मुख्य कारण व्यक्तिगत बीमा बिजनेस में सालाना आधार पर 38% की गिरावट रही। साथ ही, ऑपरेटिंग लीवरेज नेगेटिव रहा है, लेकिन कंपनी का कहना है कि गैर-भागीदारी वाले (Non-Par) उत्पादों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जिससेलंब अवधि में मार्जिन में सुधार की संभावना है।

      FEBRUARY 10, 2025 / 3:25 PM IST

      Stock Market Live Updates: Ola Electric पर गोल्डमैन सैक्स की राय

      गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 101 रुपये कर दिया है, जो पहले 118 रुपये था। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 44 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का दिसंबर तिमाही का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा, जबकि त्योहारी डिस्काउंट का असर अपेक्षा से कम पड़ा। मैनेजमेंट ने सर्विस नेटवर्क कवरेज और प्रोडक्ट क्वालिटी में सुधार पर फोकस बढ़ाया है, जिससे सर्विस टर्नअराउंड टाइम 2.5 दिन से घटकर 1.1 दिन पर आ गया है।

        FEBRUARY 10, 2025 / 3:05 PM IST

        MUKAND Q3:मुनाफा सालाना आधार पर 19 करोड़ रुपये से घटकर 15 करोड़ रुपये पर रहा

        कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 19 करोड़ रुपये से घटकर 15 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,177 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,262करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA 63 करोड़ रुपये से बढ़कर 73 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 5.4% से बढ़कर 5.8% पर रहा।

          FEBRUARY 10, 2025 / 2:43 PM IST

          Stock Market Live Updates: अनंत राज पर नोमुरा की राय

          नोमुरा ने इस शेयर को Buy की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 750 रुपये तय किया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 21.3 फीसदी तेजी का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास एक मजबूत लॉन्च पाइपलाइन है, जिससे रेजिडेंशियल सेगमेंट में कैश फ्लो बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी के डेटा सेंटर (DC) और क्लाउड सेगमेंट के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने की संभावना जताई गई है।

            FEBRUARY 10, 2025 / 2:17 PM IST

            Stock Market Live Updates:Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की निफ्टी पर राय

            Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बाजार की ब्रेथ बहुत ही खराब दिख रही है। सबसे ज्यादा मार काट मिडकैप्स में नजर आ रही है। जहां तक निफ्टी की बात है इसमें 23350 और 23400 के लेवल में ही निफ्टी काफी दिनों से ट्रेड करता हुआ दिख रहा है। पहले जो रेजिस्टेंस था वह इसमें अब सपोर्ट के पास नजर आ रहा है। अरुण कुमार ने आगे कहा कि इसमें 23300 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करते हुए दिखना चाहिए। मुझे लगता है आज के दिन यहां से एक रिवर्सल देखने को मिल सकता है।

            बाजार इंट्राडे प्वाइंट ऑफ व्यू के लिहाज से सपोर्ट के पास कारोबार कर रहा है। हमारा मानना है कि जब तक निफ्टी 23300 या 23350 के लेवल होल्ड कर रहा है। तब तक इसमें बिकवाली की सलाह नहीं होगी। दूसरी तरफ यदि निफ्टी 23400 के ऊपर क्लोज होता है तो हमें इसमें रिवर्सल भी देखने को मिल सकता है।

              FEBRUARY 10, 2025 / 2:07 PM IST

              Stock Market Live Updates:फोर्टिस हेल्थकेयर पर नोमुरा की राय

              नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 700 रुपये रखा है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 7 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाबी में कंपनी का कुल रेवेन्यू अनुमान से 2% अधिक रहा, जबकि अस्पताल सेगमेंट का रेवेन्यू उम्मीद से 3% अधिक रहा। हालांकि, ब्रांडिंग से जुड़ी एकबारगी लागत के कारण EBITDA अनुमानों से 3% कम रहा।

                FEBRUARY 10, 2025 / 1:47 PM IST

                GILLETTE Q3: मुनाफा सालाना आधार पर 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 126 करोड़ रुपये पर रहा

                कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 126 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 640 करोड़ रुपये से बढ़कर 686 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA 157 करोड़ रुपये से बढ़कर 183 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 24.5% से बढ़कर 26.7% पर रहा। कंपनी ने 65/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया।

                  FEBRUARY 10, 2025 / 1:26 PM IST

                  SAREGAMA Q3: मुनाफा बढ़ा, 4 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

                  कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 52 करोड़ रुपये से बढ़कर `62 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `204 करोड़ रुपये से बढ़कर `483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA `66 करोड़ रुपये से बढ़कर `84 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 32.1% से घटकर 17.5% पर रहा। कंपनी ने 4/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया।

                    FEBRUARY 10, 2025 / 1:09 PM IST

                    Stock Market Live Updates: सन टीवी पर सीएलएसए की राय

                    सन टीवी को लेकर CLSA ने होल्ड की रेटिंग दी है और टारगेट घटाकर 670 रुपये कर दिया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 9 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू अनुमानों से कम रहा और एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में गिरावट देखी गई। साथ ही, कंपनी के सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में केवल 2% की सालाना बढ़ोतरी हुई है।

                      FEBRUARY 10, 2025 / 12:59 PM IST

                      Stock Market Live Updates:LUPIN को हाइपरटेंशन की दवा को US FDA से मंजूरी मिली

                      हाइपरटेंशन की दवा को US FDA से मंजूरी मिली। Lupin और Natco की दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। BOSENTAN दवा को US FDA से मंजूरी मिली।

                        FEBRUARY 10, 2025 / 12:43 PM IST

                        Stock Market Live Updates:Stoxbox में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रणदिवे की बाजार पर राय

                        Stoxbox में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रणदिवे का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000 पर रजिस्टेंस और 23,350, 23,500 पर सपोर्ट है। ट्रेडरों को निफ्टी के 23,450 की ओर गिरने पर खरीदारी के लिए विचार करना चाहिए। 23,625-23,785 लक्ष्य रखें। जब तक निफ्टी 23,300 से ऊपर है तेजी की संभावना कायम रेहगी। इस लेवल के नीचे जाने पर निफ्टी में कमजोरी बढ़ती दिखेगी।अमेय रणदिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,500, 50,750 पर रजिस्टेंस और 50,000, 49,700 पर सपोर्ट है। अभी के लिए,बैंक निफ्टी नो-ट्रेड ज़ोन में है। ट्रे़डरों को इंडेक्स की दिशात्मक साफ होने का इंतजार करना चाहिए। तब तक,शॉर्ट टर्म ट्रेंड रेंजबाउंड रहने की संभावना है।

                          FEBRUARY 10, 2025 / 12:30 PM IST

                          Stock Market Live Updates:एंजेल वन में तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले की बाजार पर राय

                          एंजेल वन में तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000 पर रजिस्टेंस और 23,400, 23,250 पर सपोर्ट है। बेंचमार्क इंडेक्स कंसोलीडेट हो रहा है। सेंटीमेंट में धीरे -धीरे सुधार हो रहा है लेकिन मजबूत ओवरहेड रजिस्टेस बना हुआ है। ट्रेडरों को गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए।एंजेल वन में तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,900, 51,000 पर रजिस्टेंस और 49,500, 49,300 पर सपोर्ट है। बैंकिंग सेक्टर सुधार के संकेत दे रहा है,लेकिन एक अहम रजिस्टेंस लेबल के करीब है। ट्रेडरों को ऊपरी स्तर पर सतर्क रहना चाहिए। गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर मुनाफा वसूली सही रणनीति होगी।

                            FEBRUARY 10, 2025 / 12:14 PM IST

                            Stock Market Live Updates:निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला

                            बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है जबकि सेंसेक्स 650 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। मिडकैप इंडेक्स 1,100 प्वाइंट से ज्यादा फिसला । निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही।

                              FEBRUARY 10, 2025 / 11:59 AM IST

                              VARUN BEVERAGES Q3: कंसो मुनाफा 132 करोड़ रुपये से बढ़कर `185 करोड़ रुपये पर आया

                              कंसो मुनाफा 132 करोड़ रुपये से बढ़कर `185 करोड़ रुपये पर आया जबकि कंसो आय `2,668 करोड़ रुपयेसे बढ़कर `3,689 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA 418 करोड़ रुपये से बढ़कर `580 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन बिना बदलाव 15.7% करोड़ रुपये पर रहा।

                                FEBRUARY 10, 2025 / 11:54 AM IST

                                Stock Market Live Updates:थर्मैक्स पर जेफरीज की राय

                                थर्मैक्स को लेकर जेफरीज ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट घटाकर 4,835 रुपये कर दिया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 42.7 फीसदी तेजी का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Q3 EBITDA अनुमानों से 29% कम रहा, क्योंकि रेवेन्यू और डेफरमेंट और घाटे वाली परियोजनाओं के कारण कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, FY24-27 के दौरान 27% EPS CAGR से मजबूती की संभावना जताई गई है।

                                  FEBRUARY 10, 2025 / 11:46 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: GLENMARK PHARMA की मुहांसे की दवा को UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली

                                  मुहांसे की दवा को UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली। WINLEVI दवा को UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली।

                                    FEBRUARY 10, 2025 / 11:37 AM IST

                                    Stock Market Live Updates: एमएंडएम पर नोमुरा की राय

                                    नोमुरा ने 3,681 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ स्टॉक पर अपनी 'खरीद' कॉल बरकरार रखी। उन्होंने कंपनी के ट्रैक्टर सेगमेंट और आगामी बीईवी लॉन्च को प्रमुख कैटलिस्ट के रूप में नोट किया। सीएलएसए के विश्लेषक ने कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के लिए मजबूत ग्रोथ संभावनाओं पर दांव लगाते हुए एमएंडएम को 3,510 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। सीएलएसए का मानना ​​है कि जहां एक्सयूवी 3एक्सओ और थार रॉक्स जैसे नए एसयूवी मॉडल एमएंडएम के लिए बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएंगे, वहीं ईवी में बढ़ोतरी से मार्जिन पर असर पड़ सकता है।

                                      FEBRUARY 10, 2025 / 11:25 AM IST

                                      Stock Market Live Updates: MTNL का शेयर 4% से ज्यादा चढ़ा

                                      BSNL, MTNL की 4G की रफ्तार में तेजी आएगी। कैबिनेट ने करीब 6 हजार करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी। करीब 1 लाख 4G साइट लगाने की योजना है। CNBC- आवाज की EXCLUSIVE खबर से MTNL का शेयर 4% से ज्यादा चढ़ा।

                                        FEBRUARY 10, 2025 / 11:25 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: रुपए में निचले स्तर से सुधार

                                        रुपए में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। रुपया निचले स्तर से करीब 45 पैसे सुधरा है।

                                          FEBRUARY 10, 2025 / 11:01 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:कमिंस इंडिया पर एचएसबीसी की राय

                                          कमिंस इंडिया पर HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 3,500 रुपये कर दिया है, जो पहले 4,200 रुपये था। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 20 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा। कई सेगमेंट में कंपनी ने मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। हालांकि, मार्जिन विस्तार की सीमित गुंजाइश के कारण भविष्य में ग्रोथ की संभावनाएं थोड़ी धीमी हो सकती हैं।

                                            FEBRUARY 10, 2025 / 10:41 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:टैरिफ की तैयारी से फिसले मेटल शेयर

                                            स्टील और एल्युमीनियम पर ट्रंप के 25% टैरिफ लगाने की तैयारी से मेटल शेयरों में भारी बिकवाली रही। मेटल इंडेक्स करीब तीन परसेंट फिसला। वेदांता, SAIL और टाटा स्टील 4% गिरे। साथ ही रियल्टी और फार्मा में भी गिरावट देखने को मिली। वहीं FMCG शेयरों में हल्की खरीदारी रही।

                                              FEBRUARY 10, 2025 / 10:35 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:Gillette India आज करेगी डिविडेंड और दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान

                                              जिलेट इंडिया आज 10 फरवरी को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा। अगर डिविडेंड का ऐलान होता है तो रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी 2025 होगी।

                                                FEBRUARY 10, 2025 / 10:16 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:वीआरएल लॉजिस्टिक्स पर एचएसबीसी की राय

                                                VRL लॉजिस्टिक्स को लेकर HSBC ने होल्ड की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर 600 रुपये कर दिया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से शेयर में करीब 13.5 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी और लागत में कटौती से मार्जिन में सुधार हुआ है, लेकिन लंबी अवधि में यह लाभप्रदता कितनी स्थिर रहेगी, यह देखना होगा।

                                                  FEBRUARY 10, 2025 / 10:16 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:NATCO PHARMA केहाइपरटेंशन की दवा को मिली मंजूरी

                                                  हाइपरटेंशन की दवा TRACLEER की जेनरिक को US FDA से मंजूरी मिली है।

                                                    FEBRUARY 10, 2025 / 9:35 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की बाजार पर राय

                                                    एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि RBI गवर्नर द्वारा मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद भी निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि,उतार-चढ़ाव के बावजूद डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 21 EMA से नीचे नहीं गया। यह एक पॉजिटिव शॉर्ट टर्म ट्रेंड का संकेत है। जब तक निफ्टी 23,450 से ऊपर बना रहेगा,तब तक ट्रेंड पॉजिटिव रहने की संभावना है। ऊपर की तरफ 23,700 पर रेजिस्टेंस। 23,700 से ऊपर जानें पर निफ्टी में 24,050 की ओर रैली देखने को मिल सकती है।

                                                      FEBRUARY 10, 2025 / 9:20 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 23500 के नीचे खुला

                                                      मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 280.64 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 77,582.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा । जबकि निफ्टी 93.60 अंक यानी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 23,466.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                        FEBRUARY 10, 2025 / 9:06 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 160.99 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 78,021.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा । जबकि निफ्टी 85.85 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 23,474.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                          FEBRUARY 10, 2025 / 8:44 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                          जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से दरों में कटौती एक पॉजिटिव संकेत है। हालांकि, उम्मीद के मुताबिक नकदी बढ़ाने के उपायों की अनुपस्थिति से निवेशकों को निराशा हुई। इसके चलते बाजार में मुनाफावसूली हुई। इसके अलावा ग्लोबल ट्रेड पॉलिसी और महंगाई से जुड़ी चिंताओं के चलते शॉर्ट टर्म ग्रोथ के पूर्वानुमान में कटौती से पता चलता है कि केंद्रीय बैंक भविष्य में दरों में समायोजन के लिए सतर्क और चरणगत नजरिया अपनाएगा।

                                                            FEBRUARY 10, 2025 / 8:24 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:आज किन कंपनियों के नतीजे

                                                            निफ्टी की आज 3 कंपनियां - Apollo Hospitals, Eicher Motors और Grasim Industries के नतीजे जारी होंगे। वायदा बाजार से Bata India, Escorts Kubota, NALCO, Nykaa और Varun Beverages के नतीजे जारी होंगे। वहीं, कैश मार्केट से आज Ashoka Buildcon, Avanti Feeds, Crisil, Gillette India, Indigo Paints, MTAR Tech, NFL, Shilpa Medicare, Varrco Engineering और VST Tillers समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

                                                              FEBRUARY 10, 2025 / 8:15 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:BSNL, MTNL के 4G नेटवर्क में तेजी

                                                              CNBC- आवाज एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक BSNL, MTNL की 4G की रफ्तार में तेजी आएगी। कैबिनेट ने करीब 6 हजार करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी है। करीब 1 लाख 4G साइट लगाने की योजना है।

                                                                FEBRUARY 10, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती से कोई बड़ा आश्चर्य नहीं हुआ। साथ ही निवेशकों को नए आरबीआई गवर्नर की टिप्पणियों में कुछ भी दिलचस्प नहीं दिखा। इसके चलते बैंकिंग, तेल और गैस, एफएमसीजी और पावर शेयरों में मुनाफावसूली जारी रही। कंपनियों के नतीजे भी मिलेजुले रहे हैं। वहीं, एफआईआई द्वारा घरेलू बाजार में हो रही लगातार बिक्री को देखते हुए निवेशक सावधानी बरतने के मूड में हैं।

                                                                  FEBRUARY 10, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: सोमवार को निफ्टी की 3 कंपनियों के नतीजे

                                                                  आज निफ्टी की तीन कंपनियों आएंगे। अपोलो हॉस्पिटल, आयशर और ग्रासिम के नतीजे आएगे। आयशर का मुनाफा 23% बढ़ सकता है। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव दिख सकता है।

                                                                    FEBRUARY 10, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:LIC के नतीजे मिले-जुले

                                                                    LIC के न्यू बिजनेस प्रीमियम में 21% की गिरावट आई। Total annualised premium equivalent यानी APE भी 24% फिसला है। VNB मार्जिन में भी दबाव दिखा। लेकिन अनुमान से बेहतर रहा।

                                                                      FEBRUARY 10, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।