Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 20, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 203 अंक टूटा, निफ्टी 22913 पर हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप चमके

Stock Market Highlights:ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ

Stock Market Highlights:निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर दायरे में बाजार कारोबार करता नजर आया। हालांकि निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोश रहा। मिडकैप, स्मॉल कैप इंडेक्स अच्छी बढ़त पर बंद हुए। तेल-गैस, ऑटो, रिटल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग, IT, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 203.22 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 75,735.


 Stock Market LIVE Updates:  CLSA ने NHPC कोआउटपरफॉर्म से अपग्रेड करके हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
Stock Market LIVE Updates: CLSA ने NHPC कोआउटपरफॉर्म से अपग्रेड करके हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
FEBRUARY 20, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: लाल निशान में बंद हुआ बाजार

निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर दायरे में बाजार कारोबार करता नजर आया। हालांकि निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोश रहा। मिडकैप, स्मॉल कैप इंडेक्स अच्छी बढ़त पर बंद हुए। तेल-गैस, ऑटो, रिटल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग, IT, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 203.22 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 75,735.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.75 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 22,913.15 के स्तर पर बंद हुआ।

HDFC Bank, Maruti Suzuki, Tech Mahindra, HCL Technologies and Tata Consumer निफ्टी के टॉप लूजर रहा। वहीं Shriram Finance, NTPC, Adani Ports, M&M, Bharat Electronics निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

    FEBRUARY 20, 2025 / 3:29 PM IST

    Stock Market Live Updates:ऑटो सेक्टर पर नोमुरा की रिपोर्ट

    ऑटो सेक्टर पर नोमुरा की भी रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में PV कंपनियों के आउटलुक को लेकर सतर्क नजरिया जाहिर किया गया है। FY26 में 2 व्हीलर बिक्री पर नोमुरा का कहना है कि इस अवधि में TVS मोटर की बिक्री में 9-10 फीसदी की, TVS (एंट्री लेवल) की बिक्री में 4-5 फीसदी की और हीरो मोटो की बिक्री में 7-8 फीसदी की बढ़त हो सकती है। वित्त वर्ष 2026 में CV की बिक्री पर नोमुरा का कहना है कि इस अवधि में टाटा मोटर्स की बिक्री में 4 फीसदी, अशोक लेलैंड ट्रक की बिक्री में सिंगल डिजिट और अशोक लेलैंड बस की बिक्री में भी सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है।

      FEBRUARY 20, 2025 / 3:27 PM IST

      Stock Market Live Updates: Reliance Industries पर मॉर्गन स्टैनली की राय

      ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने Reliance Industries के लिए "ओवरवेट" कॉल बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 1,606 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह 19 फरवरी को बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के बंद भाव से लगभग 31 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग 40 करोड़ डॉलर के प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव्स (PLI) के साथ 10 गीगावाट घंटे की बैटरी कैपेसिटी बिल्ड करने के लिए केंद्र सरकार के साथ एक समझौता किया है।

        FEBRUARY 20, 2025 / 3:10 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22900, 23000 और 23100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22900, 22800 और 22700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49400, 49500 और 49600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49200, 49000 और 48800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          FEBRUARY 20, 2025 / 2:53 PM IST

          Stock Market Live Updates : बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी

          बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5% से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी नीचे से करीब 110 प्वाइंट सुधरा है।

            FEBRUARY 20, 2025 / 2:39 PM IST

            Stock Market Live Updates:NHPC पर CLSA की राय

            CLSA ने NHPC कोआउटपरफॉर्म से अपग्रेड करके हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। लेकिन ज्यादा कैपेक्स के चलते लक्ष्य 120 रुपए से घटाकर 117 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 25 फीसदी करेक्शन के बाद स्टॉक का वैल्युएशन महंगा नहीं है। स्टॉक में खरीदारी का मौका है। पार्बती 2 हाइड्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत से आय 27 फीसद बढ़ेगी। FY24-28 के दौरान कंपनी की रेगुलेडेट इक्विटी 2 गुना हो सकती है। पावर सेक्टर में रेगुलेडेट इक्विटी का मतलब RoE से है।

              FEBRUARY 20, 2025 / 2:22 PM IST

              Stock Market Live Updates:मेटल, पावर और PSUs में तेजी

              मेटल, पावर और PSUs में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। NHPC एनर्जी में करीब 6% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही NTPC, CESC और JSW एनर्जी में भी तीन से 4% का उछाल देखने को मिल रही है। वहीं मेटल शेयरों शेयरों में NMDC, नाल्को और सेल में 2% तक की तेजी आई।

                FEBRUARY 20, 2025 / 1:43 PM IST

                Stock Market Live Updates:INTELLECT DESIGN ARENA को `200 करोड़ रुपये का मल्टीईयर ऑर्डर मिला

                `200 करोड़ रुपये का मल्टीईयर ऑर्डर मिला। लदंन की मार्केट ब्रोकरेज फर्म से ऑर्डर मिला। अंडरराइटिंग ऑपरेशन के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ऑर्डर मिला है।

                  FEBRUARY 20, 2025 / 1:20 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:रेमको सीमेंट ने UAE की Fly Vaayu के साथ करार किया

                  UAE की Fly Vaayu के साथ करार किया है। नेक्स्ट जनरेशन एविएशन सॉफ्टवेयर मुहैया कराएगी।

                    FEBRUARY 20, 2025 / 1:09 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:TATA POWER ने AMAZON WEB SERVICES के साथ पार्टनरशिप किया

                    टाटा पावर ने AMAZON WEB SERVICES के साथ पार्टनरशिप किया है। भारत में स्मार्ट एनर्जी ट्रांसमिशन के लिए AWS के साथ पार्टनरशिप करार किया है।

                      FEBRUARY 20, 2025 / 12:52 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:L&T को 2,500- 5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला

                      एलएंडएटी को 2,500- 5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। कंपनी को HINDALCO से ऑर्डर मिला है। 850 KTPA एल्युमिना रिफाइनरी के लिए ऑर्डर मिला। ओडिशा में 2,500- 5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला

                        FEBRUARY 20, 2025 / 12:45 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: HDFC बैंक के शेयर में 2% गिरावट

                        एचडीएफसी बैंक के शेयर गुरुवार 20 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 2% तक लुढ़क गए, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स पर दबाव बढ़ गया। स्टॉक का भाव 1,693 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया, जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम्स में भारी उछाल देखा गया। सुबह 10 बजे तक, बैंक के 50 लाख से ज्यादा शेयरों का लेनदेन हो चुका था, जो इसके 10-दिन की औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का आधे से अधिक है।

                          FEBRUARY 20, 2025 / 12:36 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:BAJAJ FIN पर यूबीएस की राय

                          यूबीएस ने बजाज फाइनेंस पर बिकवाली की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 6800 रुपये प्रति शेयर सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि सतर्क नजरिया है। इस साल अब तक 20%+ दौड़ा शेयर है। साइक्लिकली क्रेडिट लागत ऊंचे बने रहने की आशंका है।लंबी अवधि में RoA घट सकता है और मार्जिन पर दबाव संभव है।

                            FEBRUARY 20, 2025 / 12:16 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी

                            ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। M&M और एस्कॉर्ट्स में 2-3 परसेंट की तेजी आई। टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो भी डेढ़ से 2 परसेंट मजबूत देखने को मिल रहा है।

                              FEBRUARY 20, 2025 / 12:07 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:IRCTC के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट आज

                              इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 3 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट आज, 20 फरवरी को है और शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहा है। लेकिन आज शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा।

                                FEBRUARY 20, 2025 / 11:44 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates : HP Telecom का आईपीओ खुला

                                एचपी टेलीकॉम का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इसके ₹34.23 करोड़ के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर होगी यानी कि यह मेनबोर्ड आईपीओ नहीं है। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई एक्टिविटी दिख नहीं रही है

                                  FEBRUARY 20, 2025 / 11:25 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:GARDEN REACH SHIPBUILDERS को 123 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                  कंपनी को 123 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मॉरिशस कोस्ट गार्ड शिप से कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

                                    FEBRUARY 20, 2025 / 11:12 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:TCS ने SALESFORCE के साथ करार किया

                                    टीसीएस ने SALESFORCE के साथ करार किया है। मैन्युफैक्चरिंग में AI सपोर्ट मुहैया कराने के लिए करार किया है।

                                      FEBRUARY 20, 2025 / 11:05 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:जीईपीएल कैपिटल में रिसर्च हेड विज्ञान एस सावंत की बाजार पर राय

                                      जीईपीएल कैपिटल में रिसर्च हेड विज्ञान एस सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,050, 23,450 पर रेजिस्टेंस और 22,700, 22,500 पर सपोर्ट है। 23,050 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,800 के स्टॉप लॉस के साथ, 23,450 का लक्ष्य रखें।विज्ञान एस सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,800, 50,800 पर रेजिस्टेंस और 48,500, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,800 से ऊपर खरीदें, 49,000 के स्टॉप-लॉस के साथ, 50,800 और 51,600 के लक्ष्य रखें।

                                        FEBRUARY 20, 2025 / 10:39 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:कैपिटल मार्केट शेयरों चढ़े, BSE 3% ऊपर

                                        कैपिटल मार्केट शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। BSE का शेयर दो दिन में करीब 12 परसेंट दौड़ा है। MCX, CDSL और CAMS भी आज 2-2 परसेंट मजबूत देखने को मिल रही है।

                                          FEBRUARY 20, 2025 / 10:21 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:मिरे एसेट शेयरखान के जतिन गेडिया की राय

                                          मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,050, 23,100 पर रेजिस्टेंस और 22,800, 22,750 पर सपोर्ट है। 22,800 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,050–23,100 का लक्ष्य रखें।जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,000, 50,100 पर रेजिस्टेंस और 49,300, 49,200 पर सपोर्ट है। 49,100 के स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 50,000 का लक्ष्य रखें।

                                            FEBRUARY 20, 2025 / 10:10 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:तेल-गैस और मेटल शेयरों में तेजी

                                            तेल-गैस और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। नाल्को, हिंडाल्को और SAIL 2-3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहे है। वहीं JSW एनर्जी, NHPC, MGL, पेट्रोनेट LNG भी 2-4 परसेंट चढ़े।

                                              FEBRUARY 20, 2025 / 9:59 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की बाजार पर राय

                                              एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निक्ल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,250, 23,400 पर रेजिस्टेंस और 22,750, 22,450 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 22,930-22,960 के दायरे में खरीदें, 22,840 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,100 और 23,230 का लक्ष्य रखें।सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,900, 50,641 पर रेजिस्टेंस और 48,900, 48,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,550-49,640 के दायरे में खरीदें, 49,250 के स्टॉप-लॉस के साथ, 49,950-50,250 का लक्ष्य रखें।

                                                FEBRUARY 20, 2025 / 9:20 AM IST

                                                Market Open:बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई

                                                बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 319.89 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 75,619.29, के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 80.35 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 22,852.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                Shriram Finance, Hindalco, SBI Life Insurance, Cipla, Adani Ports निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं ITC, M&M, Maruti Suzuki, Sun Pharma और Wipro टॉप लूजर रहा।

                                                  FEBRUARY 20, 2025 / 9:06 AM IST

                                                  Market At pre-opne: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 186.11 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 75,751.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी114.60 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 22,818.30के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    FEBRUARY 20, 2025 / 9:03 AM IST

                                                    Global Market Cues: अमेरिकी बाजार

                                                    बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली। एसएंडपी 500 ने लगातार दूसरी बार ऑलटाइम हाई पर क्लोजिंग की। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 71.25 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 44,627.59 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 इंडेक्स 14.57 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 6,144.15 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 14.99 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 20,056.25 पर पहुंच गया।

                                                      FEBRUARY 20, 2025 / 9:02 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                      प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार में आज रिकवरी के संकेत दिखे और पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सीमित दायरे में कारोबार हुआ। टैरिफ से संबंधित व्यापार युद्ध की चिंताओं के कारण इसकी शुरुआत धीमी रही। हालांकि,निफ्टी 23,050 के स्तर के आसपास रजिस्टेंस का सामना करने से पहले ऊपर की ओर बढ़ा। कारोबारी सत्र के बाकी समय में बाजार तेजी और मंदी के बीच झूलता रहा। अंत में निफ्टी 12.40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 22,932.90 पर बंद हुआ। रियल्टी और मीडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया,जबकि आईटी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। उसके बाद गिरावट फार्मा का नंबर रहा। खास बात यह रही कि मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में तेज रिकवरी और निरंतर बढ़त रही। निफ्टी में कुछ भी नहीं बदला है क्योंकि यह 22,800 से 23,100 की अपनी तय रेंज के भीतर बना हुआ है, जो इस बात का संकेत है कि बाजार अपनी अगली दिशा तय करने के लिए ऊपर या नीचे किसी भी तरफ से ब्रेकआउट का इंतजार कर रहा है।

                                                        FEBRUARY 20, 2025 / 8:35 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 49,100-49,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 48,800-49,000 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 49,600-49,800 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,900-50,200 पर है। इस हफ्ते HDFC बैंक 2% ऊपर है। अगर HDFC बैंक में तेजी रही तो निफ्टी बैंक में रैली बन सकती है। आज गिरावट में खरीदारी का एक मौका बन सकता है।

                                                          FEBRUARY 20, 2025 / 8:30 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 22,800-22,850 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 22,725-22,800 पर है । एक बार फिर ओपनिंग से ज्यादा अहम क्लोजिंग है। 22,800 बार-बार हिट हो रहा है। देखना होगा bulls कबतक 22,800 को बचा पाते हैं। अगर क्लोजिंग बेसिस पर 22,800 टूटा तो सेंटिमेंट बुरी तरह बिगड़ेगा। पहला रजिस्टेंस 23,000-23,050 पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 23,150-23,200 पर है।

                                                            FEBRUARY 20, 2025 / 8:08 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:नए करार से भारत फोर्ज और M&M पर फोकस

                                                            भारत फोर्ज और M&M पर फोकस रहेगा । एडवांस आर्टिलरी कैनन सप्लाई के लिए भारत फोर्ज की सब्सिडियरी ने अमेरिकी कंपनी AM जनरल के साथ करार किया। उधर, ऑटोनॉमस मैरीटाइम सिस्टम्स डेवलप करने के लिए M&M ने भी अमेरिकी कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया।

                                                              FEBRUARY 20, 2025 / 7:55 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                              एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी एक दायरे में ही रहा। इसी दायरे में उतार-चढ़ाव भी बरकरार है। निचले स्तर पर 22,800 का स्तर अहम सपोर्ट बना रहेगा। जब तक 22,800 का सपोर्ट टूट नहीं जाता, हमें बाजार में किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। 22,800 से नीचे की निर्णायक गिरावट एक बड़े करेक्शन को ट्रिगर कर सकती है। हालांकि,जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार सीमित दायरे में ही रहेगा। ऊपरी स्तर पर 23,000/23,150 निफ्टी के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है। 23,150 से ऊपर का ब्रेकआउट बाजार में नई तेजी ला सकता है।

                                                                FEBRUARY 20, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: IREDA, टाटा टेक की F&O में होगी एंट्री

                                                                IREDA और टाटा टेक की F&O में एंट्री होगी। मार्च सीरीज से दोनों शेयरों के फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग होगी । NSE पहले ही मार्च सीरीज से अमारा, IIFL समेत 4 कंपनियों की एंट्री का एलान कर चुका है। साथ ही मार्च सीरीज से ही16 शेयर बाहर हो रहे हैं।

                                                                  FEBRUARY 20, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:19 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                  भारतीय बाजार ने चौथे कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रखी और 19 फरवरी को भारी उठापटक के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 22,900 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटो, सेमीकंडक्टर और फार्मास्युटिकल आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा के बाद निवेशक सतर्क रहे। हालांकि,निवेशक आज रात जारी होने वाले FOMC मीटिंग के मिनट्स पर नज़र रखे हुए हैं। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 28.21 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 75,939.18 पर और निफ्टी 12.40 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 22,932.90 पर बंद हुआ

                                                                    FEBRUARY 20, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।