Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 24, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 330 अंक टूटा, निफ्टी 23100 के नीचे हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 329.92 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 76,190.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 113.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,092.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:  कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, तेल-गैस, फार्मा शेयरों में गिरावट रही। वहीं एनर्जी, ऑटो, PSE इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 329.92 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 76,190.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ

 Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
JANUARY 24, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, तेल-गैस, फार्मा शेयरों में गिरावट रही। वहीं एनर्जी, ऑटो, PSE इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 329.92 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 76,190.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 113.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,092.20 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 24, 2025 / 3:16 PM IST

    LAURUS LABS Q3:मुनाफा 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 91 करोड़ रुपये पर रहा

    मुनाफा 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 91 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1195 करोड़ रुपये से बढ़कर 1415 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 181.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 15.2% से बढ़कर 20% पर रहा।

      JANUARY 24, 2025 / 3:08 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23300, 23400 और 23500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23200, 23100 और 23000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48700, 49000 और 49500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48600, 48500 और 48400 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        JANUARY 24, 2025 / 2:50 PM IST

        Stock Market Live Updates:अल्ट्राटेक सीमेंट पर Nuvama की राय

        Nuvama ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 11,574 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उसके अनुसार, मांग और प्राइस से जुड़े माहौल को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 की EBITDA में 1% का हल्का सुधार किया गया है।

          JANUARY 24, 2025 / 2:34 PM IST

          JINDAL SAW Q3: मुनाफा 533 करोड़ रुपये से घटकर `506 करोड़ रुपये पर रहा

          मुनाफा 533 करोड़ रुपये से घटकर `506 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 5656 करोड़ रुपये से घटकर 5271 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 990 करोड़ रुपये से घटकर `940 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन17.5% से बढ़कर 17.8% पर रहा।

            JANUARY 24, 2025 / 2:29 PM IST

            Stock Market Live Updates:Nirmal Bang के नीरव छेड़ा की बैंक निफ्टी पर राय

            बैंक निफ्टी पर नीरव छेड़ा ने कहा कि इसमें भी सिमिलर स्टोरी नजर आ रहा है। चार्ट स्ट्रक्चर ये बता रहा है कि करेंट लेवल से थोड़ा बहुत रिवर्सल देखने को मिल सकता है। इसमें 1 से 2 दिनों में रिवर्सल नजर आ सकता है। लिहाजा इसमें करेंट लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 48250 के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 49200 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

              JANUARY 24, 2025 / 2:25 PM IST

              Stock Market Live Updates: Nirmal Bang के नीरव छेड़ा की निफ्टी पर राय

              Nirmal Bang के नीरव छेड़ा ने कहा कि निफ्टी में एक रेंजबाउंड कारोबार दिख रहा है। इसमें 23100 से 23450 के बीच कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। लोअर बैंड की तरफ आने पर यहां से वापस अपर बैंड की तरफ एक रिवर्सल दिखाई दे सकता है। इसमें जो डेटा नजर आ रहा है वह भी शॉर्ट की तरफ दिख रहा है। इसमें करेंट लेवल पर बाईंग कर सकते हैं। इसमें 23080 पर ट्रेडर्स स्टॉपलॉस लगा सकते हैं। इसमें ऊपर की तरफ 23350 के टारगेट नजर आ सकते हैं।

                JANUARY 24, 2025 / 1:42 PM IST

                TTK HEALTHCARE Q3: मुनाफा `13 करोड़ रुपये से बढ़कर `17 करोड़ रुपये पर रहा

                मुनाफा `13 करोड़ रुपये से बढ़कर `17 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `184 करोड़ रुपये से बढ़कर `205 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 5 करोड़ रुपये से बढ़कर `7 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 2.9% से बढ़कर 3.8% पर रहा।

                  JANUARY 24, 2025 / 1:19 PM IST

                  Stock Market Live Updates:अल्ट्राटेक सीमेंट पर जेफरीज की राय

                  विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग देते हुए इसके लिए 13,265 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में व्यापक सुधार देखने को मिला है और हाल ही में कीमतों में हुई बढ़ोतरी व ऑपरेटिंग प्रॉफिट के दम पर चौथी तिमाही (Q4) में EBITDA ₹1,100-1,150 प्रति टन तक जा सकता है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक 14% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद कर है।

                    JANUARY 24, 2025 / 1:07 PM IST

                    Stock Market Live Update: डॉ रेड्डीज पर सीएलएसए की राय

                    CLSA ने डॉ रेड्डीज को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 1,120 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उसका कहना है कि अमेरिकी बाजार में तीसरी तिमाही की बिक्री कमजोर रही, लेकिन वित्त वर्ष 2026-27 में 15-20 नए प्रोडक्ट लॉन्च होने की संभावना है।

                      JANUARY 24, 2025 / 12:50 PM IST

                      Stock Market Live Updates: इंडस टावर्स पर सिटी की राय

                      Indus Towers पर Citi ने खरीदारी की सिफारिश करते हुए 485 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने दिसंबर तिमाही के दौरान कैश फ्लो और टेनेंसी में सुधार को पॉजिटिव बताया है। उसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में फ्री कैश फ्लो 20 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जिसे पूरी तरह से डिविडेंड के रूप में भुगतान किया जा सकता है।

                        JANUARY 24, 2025 / 12:33 PM IST

                        Stock Market Live Updates:MAX ESTATES ने नोएडा में 10.33 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया

                        नोएडा में 10.33 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। `711 करोड़ रुपये में जमीन का अधिग्रहण किया है। जमीन पर रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट डेवलप करेगी।

                          JANUARY 24, 2025 / 12:22 PM IST

                          Stock Market Live Updates:BPCL पर सीएलएसए की राय

                          ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर की रेटिंग को अंडरपरफॉर्म से बढ़ाकर 'होल्ड' कर दिया है और 271.2 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में रिफाइनिंग घाटे और इन्वेंट्री खर्च के कारण प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन सरकार से LPG सब्सिडी के रूप में मुआवजे की उम्मीद है।

                            JANUARY 24, 2025 / 12:05 PM IST

                            Stock Market Live Updates:क्रिप्टोकरेंसी जांच मामले से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट पर पेटीएम की सफाई

                            पेटीएम ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी जांच मामले में कंपनी की सफाई दी है। हमें ED से कोई नोटिस नहीं मिला है। मामले से जुड़ी रिपोर्ट गलत और गुमराह करने वाली है। कंपनी और उसकी सब्सिडियरी के खिलाफ किसी तरह की जांच नहीं है।

                              JANUARY 24, 2025 / 11:42 AM IST

                              Stock Market Live Updates:NBCC को `230 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                              एनबीसीसी को `230 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय और IIM विशाखापट्टनम से ऑर्डर मिला है।

                                JANUARY 24, 2025 / 11:27 AM IST

                                Stock Market Live Updates:सायंट 19% से ज्यादा गिरा

                                तीसरी तिमाही में कमजोर नतीजे रहे है। गाइडेंस घटाने और CEO के इस्तीफे से सायंट में भारी बिकवाली देखने को मिली। 19% से ज्यादा गिरकर ACCIDENT OF THE DAY बना । Q3 नतीजों के बाद एम्फैसिस भी 5% गिरा है।

                                  JANUARY 24, 2025 / 11:10 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:एचपीसीएल पर सिटी की राय

                                  Citi ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 450 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में EBITDA में तेज बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, कर्मचारी खर्च और इनवेंट्री घाटे ने प्रदर्शन को प्रभावित किया।

                                    JANUARY 24, 2025 / 10:53 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                                    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,400, 23,500 पर रेजिस्टेंस और 23,000, 22,800 पर सपोर्ट है। 23,000/22,800 के स्तर की ओर नीचे की ओर लक्ष्य के लिए 23,400 पर स्टॉपलॉस के साथ उछाल पर निफ्टी वायदा बेचें।चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,250, 47,750 पर सपोर्ट है। 48,250/47,750 के जोन की ओर नीचे के लक्ष्य के लिए 49,000 के स्टॉपलॉस के साथ उछाल पर बैंक निफ्टी वायदा बेचें।

                                      JANUARY 24, 2025 / 10:37 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: सोना बीएलडब्ल्यू पर नोमुरा की राय

                                      ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 636 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिकी EV बाजार में कमजोरी के बावजूद, भारत के EV बाजार में ग्रोथ जारी रहेगी और यह कंपनी के लिए ग्रोथ का मुख्य स्रोत होगा।

                                        JANUARY 24, 2025 / 10:18 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:फार्मा, PSUs, कैपिटल गुड्स में गिरावट

                                        फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली रही। निफ्टी फार्मा इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा गिरा है। सिंजीन सबसे ज्यादा 7% फिसला है। साथ ही सरकारी बैंक, कैपिटल गु्डस और ऑटो में भी दबाव रहा।

                                          JANUARY 24, 2025 / 9:58 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:बाजार ऊपरी स्तर से फिसला

                                          बाजार ऊपरी स्तर से फिसला है। ऊपरी स्तर से निफ्टी करीब 80 प्वाइंट फिसला है। सेंसेक्स 114.38 अंकों की गिरावट के साथ 76,413.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 23,163.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                            JANUARY 24, 2025 / 9:50 AM IST

                                            FII और DII फंड फ्लो

                                            विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार 15वें दिन शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने 23 जनवरी को 5,462.52 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,712 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                              JANUARY 24, 2025 / 9:19 AM IST

                                              Market Open: सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा, निफ्टी 23250 के ऊपर

                                              बाजार की शुरुआतबढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 184.28 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 76,704.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 64.15 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 23,269.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                JANUARY 24, 2025 / 9:08 AM IST

                                                pre-opening: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली जुली चाल

                                                सेंसेक्स 83.47 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ  76,615.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी  19 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ  23,312 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                  JANUARY 24, 2025 / 8:55 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                  प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में राहत भरी तेजी देखी गई। जिससे इंडेक्स को अपनी तेजी को बढ़ाने में मदद मिली। हालांकि,फॉलो-थ्रू की कमी के कारण,इंडेक्स एक रेंज के भीतर रहा और अंततः वीकली एक्सपायरी ट्रेड 50 अंकों की बढ़त के साथ 23,205.35 पर बंद हुए। यह तेजी मुख्य रूप से आईटी शेयरों में हुई खरीदारी की वजह से आई। उसके बाद फार्मा में भी तेजी रही। दूसरी तरफ बैंकिंग इंडेक्स पिछड़ गए। ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक चढ़े। जैसा कि कल भी देखने को मिला था, RSI में पॉजिटिव डाइवर्जेंस ने अच्छा काम किया है। लेकिन ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि के लिए, इंडेक्स को 23,400 पर स्थिति मजबूत रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ना होगा। वहीं, नीचे की तरफ 23,000 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                                    JANUARY 24, 2025 / 8:38 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                    निफ्टी बैंक से अभी भी दूर रहना बेहतर है। निफ्टी बैंक में कोई भी ट्रेड 500-800 अंकों के SL के साथ लें। पहला रजिस्टेंस 49,000 (10 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 49,600-49,650 (20 DEMA) है। पहला सपोर्ट 48,400-48,500 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 48,000-48,100 (सीरीज का निचला स्तर) पर है।

                                                      JANUARY 24, 2025 / 8:38 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,050-23,150 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट: 22,970-22,980 (हाल का निचला स्तर) है। पहला रजिस्टेंस: 23,275 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,475 (20 DEMA) पर है। 23,275 फेल हुआ तो शॉर्ट करें, 23,350 का सख्त SL लगाएं। 23,150 टिका तो लॉन्ग करें, 23,050 का सख्त SL लगाएं। दोनों तरफ की ट्रेड लेने के लिए तैयार रहें।

                                                        JANUARY 24, 2025 / 8:21 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: डॉ रेड्डीज का मुनाफा 2.5% बढ़ा

                                                        तीसरी तिमाही में अनुमान से डॉ रेड्डीज के नतीजे बेहतर रहे।मुनाफा ढाई परसेंट बढ़ा। रेवेन्यू में 16 परसेंट का उछाल आया। NRT बिजनेस के अधिग्रहण से सपोर्ट मिला। हालांकि मार्जिन में 2 परसेंट की कमी दिखी।

                                                          JANUARY 24, 2025 / 8:01 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:युनाइटेड स्प्रिट्स के अच्छे नतीजे

                                                          तीसरी तिमाही में United Spirits की आय करीब साढ़ 14 परसेंट बढ़ी है। मार्जिन में भी सुधार आया। वॉल्यूम 10% बढ़े, हलांकि EXCEPTIONAL ITEM के चलते मुनाफा 4 परसेंट गिरा है। इधर इंडस टावर का भी मुनाफा 2 गुने से ज्यादा हुआ। मार्जिन भी 50 परसेंट से बढ़कर करीब 93 परसेंट हुए। EV चार्जिंग सेक्टर में एंट्री का भी एलान किया ।

                                                            JANUARY 24, 2025 / 7:49 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:75% घट सकता है JSW स्टील का मुनाफा

                                                            आज निफ्टी की कंपनी JSW स्टील और श्रीराम फाइनेंस के नतीजे आएंगे । JSW स्टील के मुनाफे में 75% का दबाव संभव है। मार्जिन पर भी तगड़ी मार रहा। साथ ही DLF इंडिगो समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों पर भी नजर रहेगी।

                                                              JANUARY 24, 2025 / 7:43 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                              मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि दिन के दौरान बाजार मिलेजुले रुझान के साथ सीमित दायरे में रहा। अब तक काफी पिट चुके आईटी, टेलीकॉम और रियल्टी शेयरों में आई खरीदारी के कारण इंडेक्स बढ़त लेकर बंद हुए। डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट निवेशकों को बेचैन कर रही है। अब तक आए कंपनियों के नतीजे उत्साहवर्धक नहीं रहे हैं। साथ ही बजट भी नजदीक है। ऐसे में निवेशक चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के साथ सुरक्षित दांव खेलेंगे तथा आगे के संकेतों के लिए मुख्य रूप से ग्लोबल बाजारों पर नजर रखेंगे।

                                                                JANUARY 24, 2025 / 7:42 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:23 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                23 जनवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,200 के पार बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 115.39 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 76,520.38 पर और निफ्टी 50 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,205.35 पर बंद हुआ।

                                                                  JANUARY 24, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।