Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ
जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, एनर्जी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, PSE, बैंकिंग, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी आई। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 631.55 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 76,532.96 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 205.85 अंक यानी 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 23,163.10 के स्तर पर बंद हुआ ।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मीडिया, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। वहीं ऑटो, बैंक, फार्मा, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा।
Shriram Finance, Bharat Electronics, Wipro, Tata Motors, Infosys निफ्टी का टॉर गेनर रहा। वहीं Asian Paints, Maruti Suzuki, BPCL, Bharti Airtel, ITC निफ्टी का टॉप लूजर रहा।